
अरविंद ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है लेकिन मंदिर में गीता या चर्च में बाइबिल फाड़ी जाएगी तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हम संसद का सम्मान करते हैं लेकिन आज की जो संसद है, उसका जो कंपोजीशन है वो देश के लिए समस्या बन गई है।
फिल्म पान सिंह तोमर में डायलॉग आता है कि डकैत बीहड़ में नहीं बल्कि संसद में बैठते हैं। इसपर हॉल में जमकर तालियां बजती हैं। ये हालत संसद की किसने की, कौन इसके लिए जिम्मेदार है? इस सवाल का जवाब सांसदों और राजनीतिक दलों को खोजना होगा।
केजरीवाल ने कहा कि शरद पवार को थप्पड़ पड़ा तो संसद में दो घंटे चर्चा हुई। लेकिन आईपीएस नरेंद्र कुमार ने अपनी जान दे दी और संसद ने उसका संज्ञान तक नहीं लिया। संसद में अपने खिलाफ प्रस्ताव पर केजरीवाल ने कहा कि मेरे जेल जाने से संसद की इज्जत में चार चांद नहीं लगेंगे। मैं जेल जाने को तैयार हूं। ऐसे कई लोग हैं जो मेरे शब्दों को दोहराने और जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन संसद की इज्जत तब बनेगी जब वो दागी सांसदों पर कार्रवाई करेगी। उन्हें या तो क्लीन चिट दिलवाएगी या फिर उन्हें सजा दिलवाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि संसद रिजोल्यूशन पास करती है और फिर उसे भूल जाती है। पीएम दो बार चिट्ठी भेजते हैं लेकिन उसपर अमल के नाम पर मजाक होता है। जिस संविधान ने संसद को अधिकार दिए हैं, उसी संविधान ने आम आदमी को ये अधिकार दिया है कि वो जो कुछ भी गलत हो रहा है उसके खिलाफ आवाज उठाए।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/