Total Pageviews

Friday, March 23, 2012

इंसान कुछ ठान ले तो मंजिल उसे मिल ही जाती है

अगर कोई इंसान कुछ ठान ले तो मंजिल उसे मिल ही जाती है। कोलकात्ता के महादेवी बिडला गर्ल्स  ह.स  स्कूल और  जेडी बिड़ला इंस्टीटच्यूट की छात्रा रही , श्रुति अग्रवाल के लिए यह बात पूरी तरह से सच है। श्रुति अग्रवाल ने ऑल इंडिया सीएस एक्जीक्यूटिव परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। श्रुति अग्रवाल कॉरपोरेट जगत में नाम कमाना चाहती है और एक दिन वे सीईओ बनकर कपंनी जगत में कुछ बेहतर करना चाहती है। उसने अपने कॉलेज के  बी. कॉम.  परीक्षा  में भी पूरे विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी वर्ष   उन्होने  61 % अंक अर्जित कर चार्टर्ड एकांउटेंट (सी.ए) की  उपाधि हासिल की है ।
लेकिन उनका यह सफर इतना आसान नहीं रहा है स्कूल के दिनों में 6 वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा में कम नंबर आने पर उनको कुछ ऐसा लगा कि यह सही नहीं है और उसके बाद अपनी पढ़ाई पर उसने फोकस किया और फिर कदम बढ़ते गए और इस साल उन्होंने सीएस की परीक्षा में पूरे देश में अव्वल आकर अपनी मेधा को साबित कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/