गौर से देखें इस अंगुली को, ये बताती है कब कितना पैसा गामिले।गामिले।

ज्योतिष के अनुसार हाथ की छोटी अंगुली के नीचे वाले हिस्से पर पैसों का निशान होता है। इस अंगुली के नीचे वाले हिस्से को बुध पर्वत कहा जाता है। इस हिस्से को ही देख कर ये पता चल जाता है कि आपके पास कितना पैसा रहेगा।
- ये व्यक्ति तेज दिमाग वाले, तीव्र बुद्धि और परिस्थितियों को समझने वाले होते है। अपने जीवन में ये व्यक्ति जो भी कार्य करते हैं, उसे पूरा होना पड़ता है। बुध पर्वत का जरुरत से ज्यादा उभार उचित नहीं माना जा सकता।
- जिन हथेलियों में बुध पर्वत में विकसित होता है, वे व्यक्ति अवसरवादी होते हैं, ठीक समय की तलाश में रहते है। समय का पूरा-पूरा उपयोग करने में ये दक्ष माने जाते है।
- ऐसे व्यक्ति सफल वक्ता होते हैं पूरा भौतिकवादी कहा जा सकता है। धनसंचय करने में ये उचित-अनुचित आदि का कोई ख्याल नहीं रखते।
- ऐसे व्यक्ति जीवन में श्रेष्ठ वक्ता और अभिनेता होते हैं।लेखन के क्षेत्र में भी ऐसे व्यक्ति प्रसिद्धि पाते देखे गए हैं। यात्राओं के ये शौकीन होते हैं। घूमना-फिरना इन्हे बहुत पसंद होता है। यदि बुध पर्वत सूर्य की तरफ झुका हुआ हो तो ऐसे व्यक्ति जीवन में आसानी से सफलता प्राप्त करते हैं।
- यदि व्यक्ति की हथेली लचीली हो और उस पर बुध पर्वत पूरा उभार हो तो व्यक्ति अपने प्रयत्नों से लाखों रुपया इकठ्ठा करता है।
- यदि लिटील फिंगर का सिरा नुकीला हो तथा बुध पर्वत विकसित हो तो वह व्यक्ति वाकपटू होता है।
- कनिष्ठिका अंगुली यानी लिटील फिंगर छोटी हो तो व्यक्ति सुक्ष्मबुद्धि वाला होता है।
- यदि बुध पर्वत हथेली के बाहर तरफ झुका हुआ तो वह व्यापार क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है।
- बुध पर्वत अपने आप में पूर्ण विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति पूर्ण सफलता प्राप्त करता है।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/