Total Pageviews

Friday, September 16, 2011

सच्चा दोस्त


जब हम बुलंदियों को छुते है तो नए नए दोस्तों की संख्या बढती जाती है
जब हम बेकार (जॉब लेस) होते है तो अपने भी पराये हो जाते है साथ में
दोस्तों की संख्या में कमी आ जाती है|

इसीलिए किसी पर भी भरोसा मत करो खुद के सिवा अगर आज आप बेकार (जॉब लेस) है| और आज का दिन आपके दोस्तों का है, कल का दिन आपका जरुर होगा अगर आप खुद पर भरोसा रखते है तो - सच्चा दोस्त

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/