Total Pageviews

Sunday, May 22, 2011

दुर्ग २२ मई 2011

विनायक सेन पर क्यों नहीं बोलते पैकरा
-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने उठाए सवाल
दुर्ग 22 मई ()। जिस विनायक सेन को योजना आयोग के सलाहकार समिति में लेने का विरोध राज्य के मुखिया रमन सिंह कर रहे हैँ। उन्हीं की संस्था से 2007 में राज्य सरकार ने स्वास्थ के मामले में सलाह क्यों ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार ने सवाल उठाया है कि अब ऐसा अचानक क्या हो गया कि सरकार के लिए सेन अपराधी हो गए ? प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने आज दुर्ग में विनायक सेन वाले मामले में राज्य के मुख्यमंत्री ड़ॉ रमनसिंह पर निशाना साधा हैं। एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने आये पटेल ने पत्रकारों से कहा कि विनायक सेन को लेकर जो बयान राज्य के मुख्यमंत्री दे रहे हैं, उसे वे अपने प्रदेशाध्यक्ष रामसेवक पैकरा से क्यों नही दिलाते ? वो इसलिए कि विनायक सेन अन्तर्राष्ट्रीय हैसियत रखने वाले व्यक्ति हंै। किसी आदिवासी ने उन पर बोला तो आदिवासी का मान बढ़ेगा, जिसे रमनसिंह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते। पटेल ने पूछा कि जिस विनायक सेन का विरोध किया जा रहा है, भले ही उन्हें निचली अदालत ने सजा दी हो, पर यह भी नहीं भुला जा सकता कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी हैं। वैसे भी जब तक उनकी अपील हाईकोर्ट में लंबित है तब तक किसी को दोषी कैसे माना जा सकता है? पटेल आज गृहमंत्री ननकीराम कंवर पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि मुझे कंवर का आरोप शिरोधार्य है कि में नक्सलियों के डर से भागता था, लेकिन मैँ आदिवासी को आदिवासी से तो नहीं मरवाता था। कांग्रेस की सरकार के दौरान पूरे कार्यकाल तक एक ही गृहमंत्री रहता है। भाजपा सुविधानुसार गृहमंत्री बदलती, तब कैसे मान ले कि वह नक्सल समस्या का समाधान चाहती हैं। प्रदेश कांग्रेस की दिशा और दशा के सवाल पर पटेल ने कहा कि कांग्रेस का झंडा प्रदेश में बुलंद रहेगा।

------
फोटो
चन्द्रनाहु कुर्मी समाज के महाधिवेशन मे संगठन पर जोर
-
दुर्ग,22 मई ()। छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज का 42 वां केन्द्रीय महाधिवेशन दोपहर भारती इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाधिवेशन में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने उद्बोधन में सामाजिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए संगठन पर जोर दिया। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहु कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष महेन्द्र कुमार चंद्राकर, सांसद सरोज पांडेय, सांसद रमेश बैस, विधायक प्रतिमा चंद्राकर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के अध्यक्ष योगेश चंद्राकर, पूर्व संसदीय सचिव पूनम चंद्राकर, मकसूदन चंद्राकर, केन्द्रीय युवा अध्यक्ष इन्द्रपाल चंद्राकर, दुर्गराज अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर, भारती इंजीनियरिंग कॉलेज के एमडी सुशील चंद्राकर, केन्द्रीय महिला अध्यक्ष सुषमा चन्द्रवंशी एवं अन्य सामाजिक नेताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली लोग विस अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के हाथो सम्मानित भी हुए। जिसमें छात्र- छात्राएं, व्यवसायी व समाज के कृषक शामिल थे। महाधिवेशन के दूसरे सत्र में सामाजिक मामलो पर विचार- विमर्श हुआ। समाज के लोगों ने मंच में बारी- बारी से आकर अपनी राय रखी। इस अवसर पर भाजपा नेता ललित चंद्राकर, रत्नेश चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, विजय चंद्राकर, अलोक चंद्राकर, ममता चंद्राकर, चंद्रिका चंद्राकर, बालमुकुंद चंद्राकर, भेषनारायण चंद्राकर, बोधनी चंद्राकर, बिसाहुराम चंद्राकर के अलावा प्रदेशभर के सामाजिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष मौजूद थे। इसके पूर्व महाधिवेशन के प्रथम सत्र में समाज प्रमुखो ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सामाजिक उत्थान के संबंध में सामाज के लोगों ने अपने सुझाव दी। महाधिवेशन में दुर्गराज अध्यक्ष अश्वनी चंद्राकर व सचिव मोरध्वज चंद्राकर ने संयुक्त रुप से संचालन किया।
-------------
दुर्ग ,22 मई ()। गंजपारा चौक में संचालित देशी एवं विदेशी शराब दुकानो के स्थान परिवर्तन को लेकर आंदोलनरत् वार्डवासियों ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के दुर्ग पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। स्वागत उपरांत क्षेत्र की पार्षद रागिनीदेवी सोनी, राजकुमार साहू, राजकुमार वर्मा, मनीष यादव व कांग्रेस के युवा नेता लंगूर सोनी की अगुवाई में विस अध्यक्ष को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में शराब दुकानो के स्थान परिवर्तन की मांग की गई हैं। इस दौरान वार्डवासी अपने हाथो में तकती लिए हुए थे। जिसमे शराब दुकान के खिलाफ नारे अंकित थे। शराब दुकान के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर वार्डवासियों के आंदोलन का आज 18 वां दिन है। आंदोलन के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व वार्डवासी मजबूती से मोर्चा सम्हाले हुए हैं।
---------
हितग्राहियों को मूणत सौंपेगे 26 को चॉबी
दुर्ग ,22 मई ()। धमधानाका चौक से ओव्हरब्रिज तक अतिक्रमण की जद में आए रहवासियों को निगम ने शासकीय आवास योजना के तहत आवासो का आबंटन कर दिया। लिहाजा क्षेत्र के लोग अपने नए घर में शिप्ट भी होने लगे हैं। निगम ने ऐसे लोगों से अपील की हैं कि जिन्होने अपना सामान नए आवास में शिप्ट नही किया हैं। वे लोग अभी अपने पुराने घर में ही रह सकते हैं। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय मंत्री राजेश मूणत का 26 मई को नगर आगमन हो रहा है। श्री मूणत इस दिन धमधानाकक्षेत्र में पहुंचेगें और केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव व सांसद सरोज पाण्डेय की मौजूदगी में हितग्राहियो को नए आवास की चाबी सौंपकर शिफ्टिंग करवायेगें।
-----बाक्स-----
जिन्होने अपना सामान नए आवास में शिप्ट नही किया हैं। वे लोग अभी अपने पुराने घर में ही रह सकते हैं। निगम समिली जानकारी के मुताबिक नगरीय निकाय मंत्री राजेश मूणत का 26 मई को नगर आगमन हो रहा है। श्री मूणत इस दिन धमधा नाका क्षेत्र में पहुंचेगें और केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव व सांसद सरोज पाण्डेय की मौजूदगी में हितग्राहियो को नए आवास की चाबी सौंपकर शिफ्टिंग करवायेगें।
------------
अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा उमेश जानी सम्मानित
भिलाई, 22 मई ()। मानस सेवा समर्पित अग्रणी अंतराष्ट्रीय संस्थान नारायण सेवा संस्थान द्वारा उदयपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय कथाकार सम्मेलन एवं संत समारोह में नगर के युवा भागवत कथाकार उमेश भाई जानी को सम्मानित किया गया। संस्था के प्रमुख डॉ. कैलाश मानव द्वारा उमेश भाई जानी को राजस्थानी साफा, भागवत पुस्तक, श्रीफल, शॉल से सम्मानित किया तथा शॉल से सम्मानित किया तथा उमेश भाई द्वारा भागवत कथा के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान की सराहना की गई। उमेश भाई जानी ने नारायण सेवा संस्थान द्वारा नि:शक्तों एवं विकलांगो की सेवा के लिए श्रीमद् भागवत कथा एवं सामाजिक चरित्र मां- बाप को भूलो नहीं का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रशांत अग्रवाल, देवकी नंदन शर्मा एवं भारत की महान विभूतियां उपस्थित थी।
-------------
कलश तीर्थ रथ भिलाई में 24 को
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक संरक्षक युगऋषि पं.श्रीराम शर्मा आचार्य जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 7 तीर्थ रथ यात्रा की टोली देश भर में निकाली गई है। इस क्रम में जन्म शताब्दी तीर्थ रथ यात्रा का आगमन 24 मई को भिलाई नगर में हो रहा है। गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर-6 भिलाई के व्यवस्थापक वासुदेव शर्मा ने बताया कि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्म शताब्दी वर्ष पर इस तीर्थ रथ यात्रा में शक्ति कलश एवं ऋषि युग्म की चरण पादुकाएं भिलाई नगर के साथ-साथ अन्य जगहों पर जहां-जहां संस्थान स्थापित है दर्शन पूजन के लिए पहुंचेगा। घनश्याम त्रिपाठी के अनुसार 24 मई को प्रात: 7 बजे गायत्री शक्तिपीठ स्टेशन रोड दुर्ग से शक्ति कलश तीर्थ रथ प्रस्थान कर कसारीडीह दुर्ग, हुडको, रामनगर शक्तिपीठ, माता भगवती सेवा संस्थान मुक्तिधाम, पावर हाऊस, कैम्प-1, चरोदा, भिलाई-3, भिलाई नगर के विभिन्न सेक्टरों से होते हुए दोपहर 12 बजे गायत्री शक्तिपीठ सेक्टर- 6 पहुंचेगा। जहां दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक शक्तिकलश तीर्थ रथ का स्वागत, आरती, पूजन होगा, साथ ही सर्वधर्म सम्मेलन, युग संगीत तथा शांतिकुंज प्रतिनिधियों का उद्बोधन एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम संपन्न होगा। दोपहर 3 बजे से शक्तिकलश तीर्थ रथ यात्रा अगली मंजील के लिए प्रस्थान करेगी।
----------
केन्द्रीय मंत्रियों से मिलेंगे निरंकारी
भिलार्र्र्ई,22 मई ()। वैशाली नगर विधायक भजनसिंह निरंकारी ट्विनसिटी की विविध जनहित के कार्यों की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुए हैँ। श्री निरंकारी दिल्ली में मोतीलाल वोरा, बेनीप्रसाद वर्मा, मंत्री कमलनाथ, मोहसिना किदवई, सीएस वर्मा से मुलाकात करेगें। श्री निरंकारी दिल्ली में सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी से भी मुलाकात करने का प्रयास करेगें और औद्योगिक नगरी वैशालीनगर विधानसभा भिलाई की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण हेतु निवेदन करेगें। श्री निरंकारी दिल्ली पहुंचकर नेहरु नगर रेलवे क्रासिंग पर ओव्हरब्रिज निर्माण एवं भिलाई के विभिन्न स्थानंो पर ओव्हरब्रिज निर्माण फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण, मेट्रो रेल परियोजना को प्रारंभ करवाने, भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन की मूलभूत समस्याओं के निराकरण, रायपुर दुर्ग फोरलेन खंड के रखरखाव, रावघाट परियोजना को प्रारंभ किए जाने एवं वायशेप ओव्हर के लोकार्पण किए जाने, विभिन्न रेल सेवाएं दुर्ग से बलिया छपरा हेतु नई सुपर फास्ट ट्रेनचलाने, गरीब रथ एक्सप्रेस को दुर्ग से चलाने, दुर्ग- कानपुर बेतवा एक्सप्रेस को हरिद्वार तक चलाने एवं भिलाई इस्पात संयंत्र से जुड़े विभिन्न विषयों के संदर्भ में मोतीलाल वोरा एवं संबंधित केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर भिलाई की इन विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण हेतु अनुरोध करेगें।
-----------
सीएमओ के नए आदेश से हडक़म्प
दुर्र्र्र्ग,22 मई ()। सीएमओ टीके अग्रवाल के नए आदेश ने जिला अस्पताल प्रबंधन के सामने एक नयी परेशानी खड़ी कर दी है। सीएमओ कार्यालय से 19 मई को जारी हुए आदेश में जिला अस्पताल तथा सुपेला अस्पताल में कार्यरत चार डाक्टरो को वापस अपने मूल पदस्थापना स्थान पर लौटने के निर्देश दिए गए है। जिला अस्पताल में डाक्टरो की कमी को देखते हुए पूर्व में सीएमओ कार्यालय के कुष्ठ डाक्टरों की ड्यूटी जिला अस्पताल में लगाई गई थी। इस ड्यूटी को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सीएमओ ने अपने सभी डाक्टरो को वापस मूल स्थान पर लौटने के निर्देश दिए है। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. अनिल अग्रवाल मूल पदस्थापना उतई, डॉ. राजकुमार नायक श.प.क. केन्द्र दुर्ग, डॉ. वायआर तुम्बडे सा.स्वा. केन्द्र डौण्डी तथा डॉ. बीपी तिवारी प्रा.स्वा. केन्द्र गुधेली बेरला की ड्यूटी जिला अस्पताल तथा सुपेला अस्पताल में लगी थी। इन सभी को तत्काल प्रभाव से वापस बुला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य बदहाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अधिकांश डॉक्टर सप्ताह में एक या दो दिन अपने क्षेत्र में पहुंचते है। बेमेतरा जैसे कुछ विकासखंड ऐसे है, जहां पर डाक्टरो के सभी पद खाली है। जिले के गंभीर मरीजो के उपचार के लिए जिला अस्पताल एक मात्र सहारा है लेकिन यहां पर डाक्टरो की कमी से अधिकांश स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी के रुप में डॉक्टरो का जमावड़ा है। यहां पर डॉ. एसके मंडल जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ. प्रकाश जोशी जिला अंधत्व अधिकारी, डॉ. सुदामा चंद्राकर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. व्हीआर मेश्राम जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ. जामगड़े जिला प्रशिक्षण अधिकारी, डॉ. डीके शर्मा कुष्ठ प्रभारी, डॉ. प्रवीण अग्रवाल जिला एड्स अधिकारी तथा डॉ. फ्लोरा केरकट्टा डीपीएचएम प्रभारी के रुप में पदस्थ है। पूर्व में जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एक जिला परिवार कल्याण अधिकारी मिलकर जिले की स्वास्थ्य योजनाओं को सम्पादित करते थे। लेकिन अब सीएमओ कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी के रुप में डाक्टरो की फौज तैयार है। सूत्रो के मुताबिक आयुक्त छग शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अपने 24 अक्टूबर 2010 के आदेश में सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिला क्षय अधिकारी को ही एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया जाए। लेकिन सीएमओ ने उक्त आदेश को दरकिनार करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र चंदनू में पदस्थ डॉ. प्रवीण अग्रवाल को एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त कर किया। सीमओ द्वारा जिला अस्पताल में पदस्थ अपने डाक्टरो को वापस बुलाने से अस्पताल प्रबंधन हैरान है। जिला अस्पताल में डाक्टरो की वैसे भी कमी हैं। अब सीएमओ कार्यालय के डाक्टरो के वापस अपने मूल स्थान पर लौटने से अस्पताल प्रबंधन में हड़बडी है। सीएमओ कार्यालय के इस आदेश से अस्पताल की व्यवस्था लडख़ड़ाना तय है।
--------
-फोटो..
राजीव पुण्यतिथि पर फल वितरण
दुर्ग ,22 मई ()। भारत रत्न तथा देश में उच्च स्तरीय विज्ञान के प्रेरणाश्रोत स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण वोरा के नेतृत्व में पूर्वी ब्लाक कांग्रेस द्वारा वृद्धाश्रम में फल वितरण किया गया। पूर्वी ब्लाक कांग्रेस ने अपने प्रिय नेता तथा भारतीय कांग्रेस के प्रेरणाश्रोत की स्मरण में इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी ब्लाक कांग्रेस के राजकुमार नारायणी, पूर्वी ब्लाक अध्यक्ष विवेक मिश्रा, इलियास चौहान, दिनेश चौहान, रामकुमार साहू, करय्युम खान, संदीप बक्शी, हिमाचल बंछोर, जितेन्द्र आदि उपस्थित थे।
----------- फोटो..
ईएमएमएस सेक्टर-10 में लगाई गई 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम मिडिल स्कूल सेक्टर-10 में बच्चों के लिए लगाई गई वर्कशॉप ऑन वर्क एजुकेशन, विजुअल एंड परफारमिंग गार्ड विषय पर प्रशिक्षण शिविर का समापन अवसर पर आयोजित समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (नगर प्रशासन विभाग) एस के जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा उप महाप्रबंधक के के सिंह, सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 के वरिष्ठ प्राचार्य सौरव सिन्हा, अतिरिक्त मुख्य शिक्षा अधिकारी नरसिम्हलु सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे, पालकगण तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री जैन ने कहा कि कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाई चीजों की प्रदर्शनी को देखकर मैं अत्यंत प्रभावित हूँ और मुझे विश्वास हो गया है कि यह कार्यशाला बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई है। जिस तरह भिलाई इस्पात संयंत्र उत्पादन, शिक्षा, खेल, कार्मिक सुविधाओं आदि के लिए सुविख्यात है उसी तरह यहाँ के बच्चे भी पूरे देश और विदेशों में भी अपनी श्रेष्ठता का परचम फहरा रहे हैं। शिक्षा में ज्ञान के अलावा भी बहुत सी चीजेें सीखना होता है। इसी कड़ी में बच्चों को बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनाने की दिशा में यह कार्यशाला लगाई गई थी। विश्व विख्यात वैज्ञानिक आइंसटाइन का उदाहरण देते हुए श्री जैन ने कहा कि वे विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक होने के साथ ही एक अच्छे वायलिन वादक भी थे। मुझे विश्वास है कि कार्यशाला के प्रतिभागी बच्चे कार्यशाला में सीखी गई विधाओं को और भी आगे बढ़ाते हुए अपने व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करने में समर्थ होंगे। उन्होने कार्यशाला के आयोजक स्कूल इंग्लिश मडियम स्कूल सेक्टर-10 तथा शिक्षा विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। इसके पूर्व वे कार्यशाला में बच्चों द्वारा बनाई गई कृतियों की एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। अपने सम्बोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा उप महाप्रबंधक के के सिंह ने कहा कि इस 15 दिवसीय आयोजन में बच्चों को पढ़ाई के अलावा बहुत सी चीजें सीखने को मिली जो आगे जीवन में बहुत काम आयेंगी। खासतौर से मिलजुल कर काम करना और एक सहयोगात्मक जीवन शैली जो बच्चों ने सीखी वह उनके व्यक्तित्व को और भी निखारने में मदद करेगी। श्री सिंह ने कहा कि भीड़ से कुछ अलग दिखने के लिए कुछ अलग और कुछ अधिक जानना जरूरी होता है। मुझे विश्वास है कि इस कार्यशाला में बच्चे अपने अंदर एक और गुण का विकास करने में समर्थ हुए होंगे। एक नेतृत्वकर्ता के रूप में इसकी कभी भी आवश्यकता पड़ सकती है। उन्होने भिलाई की शालाओं में हॉबी क्लब के गठन के योजना की भी चर्चा की। आरंभ में शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्पणा बैनर्जी ने अतिथियों और प्रतिभागी बच्चों तथा पालकों का स्वागत किया। उन्होंने अतिथियों और कार्यशाला में सहयोगी शिक्षकों और प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये। आयोजन में बच्चों को पेंटिंग तथा मूर्तिकला, संगीत और नृत्य तथा योग और पाक कला आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षणकर्ता के रूप में बी वी आप्टे, डी एस विद्यार्थी, अंकुश देवांगन, श्रीमती अल्वा, श्रीमती सरोज सोनी, श्रीमती के संगीता और वंदना आदि ने विशेष योगदान दिया। बच्चों को श्रीमती उपमा पाल और श्रीमती चित्रा दास ने योग का प्रशिक्षण दिया। बच्चों ने आयोजन में सीखी गई विधाओं का प्रदर्शन भी किया। श्रीमती सरोज सोनी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
--------
संयंत्र के क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता ने दी इनोवेशन को नई जमीन
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसक्यूसी एंड ओआर विभाग, प्रतिवर्ष संयंत्र स्तरीय क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। इन प्रतियोगिताओं में संयंत्र के विभिन्न विभागों की क्यूसी टीम भाग लेती है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक क्यूसी टीम द्वारा विगत वर्ष किये गए इनोवेटिव कामों का प्रस्तुतिकरण किया जाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित होने वाली संयंत्र की क्यूसी टीमें क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया तथा कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी करती है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता 20 से 22 जुलाई, 2011 के मध्य मानव संसाधन विकास केन्द्र में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता हेतु क्यूसी प्रोजेक्ट का पंजीयन एसक्यूसी एंड ओआर विभाग में 06 जून तक किया जायेगा। यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जायेगी। प्रचालन से संबंधित टीमें मैन्यूफेक्चरिंग स्ट्रीम में, मेंटेनेंस व रिपेयर से संबंधित टीमें मैन्यूफेक्चरिंग सपोर्ट स्ट्रीम में तथा विभिन्न सेवा प्रदाता विभागों की टीमें प्योर सर्विसेस स्ट्रीम में भाग ले सकती हैं। प्रत्येक क्यूसी टीम में अधिकतम छ: गैर-कार्यपालक सदस्य हो सकते हैं। क्यूसी टीमों के प्रस्तुतिकरण का मूल्यांकन हेतु कुल 120 अंक रखे गये हैं। जिसमें क्यूसी केस स्टडी प्रेजेन्टेशन हेतु 100 अंक, क्यूसी रजिस्टर हेतु 17 अंक तथा क्रास फंक्शनल टीम हेतु तीन अतिरिक्त बोनस अंकों का प्रावधान किया गया है। प्रतिवर्ष संयंत्र की लगभग 50 श्रेष्ठ टीमें प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने इनोवेटिव कार्यों को प्रस्तुत करती हैं तथा इस कड़े मुकाबले से गुजरकर वे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए संयंत्र का नाम रौशन करती हैं। क्यूसी में भिलाई की सफलताओं का सफर:- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिकों ने अपनी सृजनशीलता व इनोवेटिव मॉडिफिकेशन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाई। वर्ष 2010 का नेशनल कन्वेन्शन ऑन चलिटी सर्कल हाल ही में विशाखापट्टनम में आयोजित किया गया। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों की 18 क्वालिटी सर्कल टीमों ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 11 टीमों ने कन्वेन्शन का सर्वोच्च पुरस्कार पार-एक्सीलेन्स एवार्ड प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने अपनी उत्कृष्टता सिद्ध करते हुए एक्सीलेन्स एवार्ड प्राप्त किया। संयंत्र के विभिन्न विभागों से शामिल हुए टीमों ने अपने-अपने विभाग में किए गए इनोवेटिव मॉडिफिकेशन को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर भिलाई का नाम रौशन किया। बी.एस.पी. क्वालिटी सर्कल टीमों ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर झंडे गाड़े:- संयंत्र के क्वालिटी सर्कल टीमों ने हर स्तर पर अपनी उत्कृष्टता सिद्ध की है। संयंत्र के इंस्टूमेंटेशन ब्लास्ट फर्नेस की टीम ने वर्ष 2003 में जापान के टोक्यो शहर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी कंट्रोल सर्कल्स कन्वेंशन में पहली बार भाग लिया। वर्ष 2003 में प्रारंभ हुआ अन्तर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता का सफर आज तक जारी है। अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अब तक संयंत्र की 21 क्वालिटी सर्कल्स टीमों ने अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ दी हैं। चीन, बंगलादेश, फिलिपींस व भारत में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशनों में संयंत्र की टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर बीएसपी का नाम रोशन किया है। इस वर्ष भी हैदराबाद में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में कुल 600 टीमों ने भाग लिया। इस अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन में भाग लेने वाली संयंत्र की सभी पाँचों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर पुन: अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। संयंत्र द्वारा प्रदत्त बेहतर प्रशिक्षण ने कार्मिकों को जहां टीम वर्क के लिए प्रेरित किया वही संयंत्र की नीतियों ने कार्मिक सृजनशीलता को संपोषित किया है। यही वजह है कि भिलाई इस्पात संयंत्र की अनेक टीमों ने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर अपने झंडे गाड़े।
-----------
फोटो...
नगर सेवा विभाग में तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला सम्पन्न
भिलार्र्र्ई,22 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवायें विभाग में 18 मई, 2011 को कार्मिक संचार पहल की श्रंृखला में तनाव प्रबंधन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर सेवा विभाग के 30 कार्यपालकों ने भाग लिया। महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी विभाग) अश्विनी कुमार भी कार्यशाला में उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन ब्रम्हकुमारी प्रजापिता विश्वविद्यालय मुंबई की दीपा बहन तथा भिलाई केन्द्र की प्राचीबहन ने किया। आरंभ में वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक नगर सेवा विभाग) सुश्री शिखा दुबे ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अपने सम्बोधन में महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी विभाग) अश्विनी कुमार ने इस सत्य को रेखांकित किया कि तनाव हमारे जीवन का एक एकीकृत भाग हो गया है। कार्यस्थल और निजी जीवन में भी इच्छानुकूल भरपूर निष्पादन के लिए तनाव प्रबंधन आवश्यक है। तत्पश्चात् दीपा बहन ने हमारे विचारों की समुचित प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए हमारे स्वास्थ्य पर उसके प्रभाव की चर्चा की, उन्होंने तनाव प्रबंधन के तर्कों पर प्रकाश डाला। उन्होंने तनाव पैदा करने वाले कारणों को प्रभावशाली ढंग से डील करने की कड़ी में अपने विचारों को नियंत्रित करने तथा बाहरी पर्यावरण के प्रति प्रक्रिया को नियंत्रित करने की विस्तार से चर्चा की। दीपा बहन ने एक संक्षिप्त ध्यान अभ्यास भी करवाया, जिसका सभी प्रतिभागियों ने अनुसरण किया। प्रतिभागियों ने इसकी सराहना की। अपने विचार व्यक्त करते हुए कई प्रतिभागियों ने सुझाव दिये कि तनाव प्रबंधन कार्यशाला में विभाग के अधिक से अधिक कार्मिकों को सम्मिलित किया जाना चाहिए। अंत में उप महाप्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी विभाग) एसआरए रिजवी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
---
महावीर स्कूल की प्रेरणा प्रावीण्य सूची में पांचवें स्थान पर
दुर्र्र्र्ग,22 मई ()। महावीर जैन उच्चतर माध्यमिक शाला की छात्रा कु. प्रेरणा अग्रवाल ने 10वीं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 95.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। उसके प्रावीण्य सूचन में आने की खबर मिलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांत लगा रहा। कु. प्रेरणा अग्रवाल ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। प्रेरणा ने कहा कि आगे मैथ्स लेकर इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहती है। वह नियमित 5 से 6 घंटे घर में पढ़ाई करती थी। प्रेरणा के पिता प्रमोद रंजन अग्रवाल सेक्टर-6 भिलाई नागरिक सहकारी बैंक में कार्यरत है। उनकी माता रेणु अग्रवाल गृहणी है। शुरू से मेधावी रही प्रेरणा अग्रवाल ने भारतीय कत्थक नृत्य में देश में तीसरा स्थान भी हासिल किया था।
--------
फौलादी इरादों के आगे मौसम बेबस
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने लगनशील, समर्पित और काम को ही पूजा मानने वाले कार्मिकों के बल पर भीषण गर्मी के दिनों में भी उत्पादन के कीर्तिमान बनाने की परंपरा को लगातार जारी रखे हुये है। वस्तुत: पूरा इस्पात उद्योग ही हजारों डिग्री से भी अधिक तापमान वाले फर्नेसों में फौलादी चट्टानों को पिघला कर इस्पात बनाने वाले जॉबाज कार्मिकों पर आधारित है। इन फर्नेसों के सामने काम करते कार्मिकों के लिये गर्मी के दिनों में बड़ी विषम स्थिति पैदा हो जाती है। एक तरफ भीषण गर्मी से तपती जमीन, गर्म लू के थपेड़े और दूसरी तरफ दहकती भ_ियाँ। ऐसे में यदि कोई आपके काम के प्रति आस्था को बनाये रख सकता है तो वह सिर्फ आपका कठोर आत्मविश्वास हो सकता है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी गर्मी के विषम दिनों में अपने इसी आत्मविश्वास और काम के प्रति लगन की भावना को बनाये रखते हुये लगातार उत्पादन के कीर्तिमान गढ़ते रहते हैं। अपने कर्मियों को कार्य के बेहतर वातावरण प्रदान करने में लगातार जुटा संयंत्र प्रबंधन हाट शापों के साथ ही पूरे संयंत्र में चिलचिलाती गर्मी का सामना करने के लिये अनेक सुविधायें प्रदान करता है। गर्मी के दिनों में मौसम का सामना करते संयंत्र हाट शापो में काम करते कुछ कार्मिकों से हमने बातचीत की। संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 में सीनियर टेक्नीशियन (लैडल) के पद पर कार्यरत आर सी वर्मा 1990 में भिलाई से जुड़े। श्री वर्मा कहते हैं कि स्टील मेल्टिंग शॉप कातापमान वैसे भी अन्य की अपेक्षा अधिक ही रहता है। गर्मी के दिनों में तेज गर्मी से बचाव के लिए प्रबंधन ने हाल ही में अनेक नये उपाय यहाँ किये हैं। इनमें कार्मिकों को सुविधाजनक कार्यस्थिति प्रदान करने की दृष्टि से हर टीमिंग प्वाइंट में शावर सिस्टम की स्थापना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही गर्मी के दिनों में हर कास्टिंग में वॉटर कूलर लगाये जाते हैं, ताकि कार्मिकों को आवश्यकता पडऩे पर ठंडा पानी मिल सके। गर्मी के दिनों में राहत दिलाने वाली पहल किये जाने से कार्मिकों में काम के प्रति उत्साह के साथ ही सजगता भी बढ़ती है। अपने लिये व्यवस्था किये जाते देख कार्मिक अपने दायित्व के प्रति अधिक समर्पित हो जाते हैं। गर्मी के दिनों में अनुपस्थिति एक समस्या के रूप में सामने आती हैं। किन्तु हम रोटेशन के साथ ही आपसी समझ, समन्वय और सहयोग से इस पर भी विजय पा लेते हैं। फलस्वरूप यह समस्या भी हमें प्रभावित नहीं करती और गर्मी के दिनों में उत्पादन लगातार बढ़ता है। ब्लास्ट फर्नेस में सीनियर ऑपरेटर आदेश एम कीटे वर्ष 1987 में संयंत्र से जुड़े। श्री आदेश कहते हैं कि गर्मी के दिनों में उत्पादन की लय और गति को बनाये रखने के लिए प्रबंधन के सजग प्रयासों का यह परिणाम होता है कि साल-दर-साल हम गर्मी के दिनों में उत्पादन के नये कीर्तिमान स्थापित करते हैं। इसके अलावा आधुनिकीकरण और नई तकनीकी के आ जाने से भी हॉट कहे जाने वाले शॉपों में कार्यस्थिति पहले से कहीं अधिक सुविधाजनक होगई है। उदाहरण के लिए ब्लास्ट फर्नेस में पिघले लोहे के बहने के लिए जो कास्ट रनर लगाये जाते हैं वे अब चारों ओर से बंद आते हैं। फलस्वरूप ब्लास्ट फर्नेस के कार्मिकों को सीधे बहते गर्म लोहे और बहती चिनगारियों के सामने आने से होने वाली परेशानियों में राहत मिल गई है। प्रबंधन इस सुविधा का लगातार विस्तार कर रही है। गर्मी के दिनों मेमौसम के प्रभाव से कार्यस्थल को मुक्त रखने की दृष्टि से वॉटर स्प्रिंकलर वाले एग्जास्ट फैन तथा वाटर कूलर स्थापित किये जाते हैं। जिनसे कार्मिकों को काफी राहत मिलती है। जिन स्थानों पर तकनीकी रूप से वॉटर कूलर लगासंभव नहीं होता वहाँ कार्मिकों को ठंडे पानी के छागल देने की पर परा को प्रबंधन और समृद्ध कर रहा है। इसके अलावा जो सुरक्षा के साधन जैसे एप्रॉन आदि दिये जाते हैं, उससे भी गर्मी से बहुत राहत मिलती है। श्री कीटे कहतहैं कि युवा पीढ़ी अब पहले से अधिक समझदार हो गई है। वो जानती है कि प्लांट के कारण ही हमारा परिवार चलता है। अत: शादी-ब्याह के कारण अनुपस्थिति को स्वीकार नहीं करती और कार्य पर उपस्थित हो जाती है। इसकेबाद भी यदि अनुपस्थिति का प्रतिशत बढ़ा तो रोटेशन और आपसी समन्वय से इसका समाधान कर लिया जाता है और गर्मी के दिनों में भी संयंत्र उत्पादन के कीर्तिमान लगातार स्थापित करते रहता है। स्टील मेल्टिंग शॉप में ऑपरेटिव के पद पर कार्यरत मोहम्मद नईम 1993 में संयंत्र की सेवा से जुड़े। रायपुर निवासी श्री नईम कहते हैं कि गर्मी के दिनों के जिस प्रभाव की हम चर्चा कर रहे हैं वह वास्तव में मानसिक होती है। संयंत्र में तो कार्मिकों को सुविधाजनक कार्य पर्यावरण प्रदान करने के लिए लगातार काम होते रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों से प्रबंधन ने मौसम की प्रतिकूलता से निपटने के लिए वॉटर कूलर तथा एयर कंडीशनर आदि का उपयोग करना आरंभ कर दिया है। सभी कंट्रोल रूम में अब एयर कंडीशनर लगाये गए हैं, ताकि थोड़ा सा समय मिलते ही वहाँ कर्मी राहत हासिल कर सके। रेस्ट रू स का भी रिनोवेशन कार्य लगातार जारी है। रिनोवेशन के बाद इन रेस्ट रू स में मौसम अपना अधिक प्रभाव नहीं डाल पायेगी। इसके अलावा ठंडे पानी और पेय जल की व्यवस्था भी प्रबंधन गर्मी के दिनों में विशेष रूप से करती है, ताकि कर्मी इसके अभाव में कार्य बंद न करें। श्री नईम कहते हैं कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी तो वैसे भी हर चुनौती को अपना अवसर मानते हैं, फिर मौसम की चुनौती उनके लिए कोई खास मायने नहीं रखती। इसी का परिणाम है कि साल-दर-साल गर्मी के महीनों में उत्पादन पहले से कहीं अधिक रहता है। कोक ओवन्स तथाकोल केमिकल विभाग में अटेंडेंट कम टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत् गिरधर प्रसाद चन्द्रा 2003 में संयंत्र की सेवा से जुड़े। सक्ती (जांजगीर) निवासी चन्द्रा कहते हैं कि कोक ओवन में मौसम के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार व्यवस्थायें की जाती है। खासतौर से गर्मी के दिनों में गर्मी के कारण पानी के होने वाली कमी को देखते हुए लोगों को नीबू पानी उपलब्ध कराया जाता है। ओवन टॉप पर पेयजल की व्यवस्था भी होती है तथा पंखे भी लगा दिये जाते हैं। इसके अलावा रेस्ट रूम में ठंडे पानी की व्यवस्था तथा कूलर की व्यवस्था के कारण कर्मी मौसम के प्रभाव को अधिक महसूस नहीं कर पाते और फलस्वरूप तीव्र गर्मी के दिनों में भी हमारा निष्पादन लगातार जारी रहता है। अनुपस्थिति के सवाल पर श्री चन्द्रा कहते हैं कि युवा पीढ़ी के लिए शादी-ब्याह जैसे समारोह बहुत मायने नहीं रखते। उनके मन में कुछ ऐसा है कि यदि शादी-ब्याह में जाना भी होता है तो वे अपनी ड्यूटी पूरी करके जाते हैं। फलस्वरूप उत्पादन अप्रभावित ही रहता है। बल्कि उसमें और वृद्धि की प्रवृत्ति भी देखी जाती है। सेल के ताज का हीरा भिलाई इस्पात संयंत्र अपने इन्हीं फौलादी इरादे वाले कार्मिकों के बल पर वर्ष दर वर्ष उत्पादन के नये कीर्तिमानों की एक अटूट श्रंखला बनाने में पूरी तरह कामयाब रहा है।
--------------
छठां वेतनमान आदेश न्यायोचित नहीं
ंभिलार्ई, 22 मई ()। छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने छठवें वेतनमान संबंधी जारी आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे मानने से इंकार कर दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ दुबे ने कहा कि 20 मई 2011 को नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश संगठन को कमजोर करने के उद्देश्य से जारी किया गया है। केवल 4 नगर निगम के लिए आदेश जारी करना कर्मचारियों के साथ छल है। कोषाध्यक्ष विष्णु चंद्राकर ने कहा कि कर्मचारियों को अपने वेतन एवं भत्ते का भुगतान स्वयं उपार्जित करना होता है। श्री चंद्राकर ने कहा कि एक ही विभाग के अधिकारी कर्मचारी के लिए अलग.अलग आदेश जारी किया गया हैए जो न्यायोचित नहीं है।
-----------
25 से योग शिविर
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। शांति नगर दशहरा मैदान में 25 से 31 मई तक योग शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें योगाचार्य पंण् उपेंद्र पांडेय योग की शिक्षा देने के साथ-साथ पानी से विभिन्न बीमारियों के इलाज का तरीका बताएंगे। शिविर का समय सुबह 5 से 7 बजे तक निर्धारित है।
-----------
नगर प्रशासन ने दो लीज किए निरस्त
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। लीज शर्तो का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने दो लीजधारकों के लीज निरस्त कर दिए हैं। आवासीय मकान में व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। पिछले साल भी छह लोगों के लीज निरस्त किए गए थे। बीएसपी प्रबंधन की इस कार्रवाई से लीजधारकों में हडक़ंप मच गया है। बीएसपी नगर सेवा विभाग ने श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह के सेक्टर.10, सडक़-6 तथा गिरिजाशंकर के सेक्टर-4 मार्केट के सामने स्थित आवास के लीज निरस्त कर दिए हैं। बीएसपी के अधिकारियों ने बताया कि गजेंद्र सिंह अपने आवास में हॉस्टल संचालित कर रहे थे, जो कि लीज शर्तों का उल्लंघन हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व में कई बार नोटिस भी दिया गया था। बावजूद उन्होंने कारोबार बंद नहीं किया। इसी तरह गिरिजाशंकर ने भी आवासीय प्रयोजन के लिए लीज पर खरीदे गए मकान को व्यावसायिक परिसर का रूप दे दिया है। उन्होंने बीएसपी आवास के मूल स्वरूप को पूरी तरह बदलकर मार्के के सामने फेस में कई दुकानें बना ली हैं। उनके खिलाफ भी काफी लंबे समय से कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी। अंतत: प्रबंधन ने दोनों लीजधारकों के लीज निरस्त कर दिए। बीएसपी अफसरों का कहना है कि टाउनशिप में लीज पर मकान आवासीय प्रयोजन के लिए दिए गए हैं। इसका किसी भी प्रकार का व्यावसायिक इस्तेमाल लीज शर्तों का उल्लंघन हैं। लोगों ने बीएसपी की इस कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीएसपी प्रबंधन को ऐसे सभी लोगों की पूरी जानकारी है, जो लीज आवासों का व्यावसायिक इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें कुछ बीएसपी के अफसर भी शामिल हैं। बीएसपी नगर सेवाएं विभाग के जीएम एसके जैन ने बताया कि पूरे टाउनशिप में 40 लीज धारक चिन्हित किए गए हैं, जो आवासीय मकानों में कारोबार संचालित कर रहे हैं। सभी को नोटिस भेज दिया गया है। इसके बाद भी कारोबार बंद नहीं किया गया तो उनके खिलाफ भी लीज निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
-------------- बीबीए में रूंगटा कालेज के सभी पास
भिलार्र्र्ई, 22 मई जनसत्ता ()। संतोष रूंगटा समूह द्वारा कोहका में संचालित जीडी रूंगटा कालेज आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी (जीडीआरसीएसटी) के बीबीए कोर्स के स्टूडेंट्स ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। इसके अंतर्गत कालेज के बीबीए पांचवें व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं में सभी परीक्षार्थी सफल रहे। बीबीए पांचवें सेमेस्टर में कालेज के छात्र मो. जानिसार नाजीश ने 75 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथमए सुनील कुमार जैन ने 73 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय तथा सौरभ मंडल ने 70 प्रतिशत अंकके साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह के डायरेक्टर एफएण्डए सोनल रूंगटा ने बताया वर्ष 2007 से सफलतापूर्वक संचालित इस कालेज में पंण् रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालयए रायपुर से संबद्ध विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बीबीए, बीसीए, बीएससी (बायोटेक्नालाजी बाटनी) जन्तु विज्ञान के साथ एमएससी (बायो-टेक्नालॉजी), बीकॉम तथा पीजीडीसीए कोर्स में इस सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ है। वहीं यह संचालित डीएड व बीएड कोर्स में प्रवेश छगव्यापम द्वारा आयोजित प्री बीएड व प्री डीएड परीक्षा के आधार पर एससीइआरटी रायपुर के निर्देशानुसार आयोजित काउसिलिंग द्वारा दिया जाएगा। श्री रूंगटा ने बताया कि संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित सभीकॉलेजों के लिए विशेष रूप से एक कॉमन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल बनाया गया है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स की पर्सनाल्टी डेवलपमेंट कर इनके कैम्पस प्लेसमेंट हेतु इंटरव्यू आयोजित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर (टेक्निकल) सौरभ रूंगटा तथा जीडीआरसीएसटी के प्रिंसिपल डॉ. एशके सेन ने स्टूडेंट्स की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी है।
----------
आवास संघर्ष समिति के कमल बने अध्यक्ष
भिलार्र्र्ई, 22 मई ()। बीएसपी की आवास किराया योजना के हितग्राहियों को हो रही परेशानी व आवास किराया योजना में पात्र लोगों को आवंटन में प्राथमिकता न देकर अपात्रों को आवास देने के विरोध में प्रभावित लोगों की कैंप.वन में बैठक हुई। इसमें बीएसपी आवास संघर्ष समिति का गठन कर कमल कुमार को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। समिति पानी, बिजली, साफ सफाई व आवास के संधारण में नगर प्रशासन की विफलता और मनमानी केखिलाफ आवाज उठाएगी। अध्यक्ष ने बताया कि शून्य कीमत के आवासों को किराया धारकों ने 17 हजार 235 रुपए अग्रिम जमाकर प्राप्त किया और उसका मासिक किराया, जिसमें बिजली, पानी और साफ.सफाई शामिल है, प्रतिमाह जमा किया जा रहा है।इसके बावजूद कई दिनों तक पेयजल की सप्लाई बंद होना, बिजली गुल होना व सीवरेज जाम की समस्या सेजूझना पड़ रहा है। आवासों के संधारण की ओर नगर प्रशासन विभाग का वर्षों से ध्यान नहीं गया है। ऐसी स्थिति में कैंप क्षेत्र के लगभग दो हजार संयंत्र आवासों में रहने वाले लोगों को नारकीय जीवन जीनापड़ रहा है। इससे निजात पाने के लिए आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। आवास संघर्ष समिति में पूर्व पार्षद व श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्र एवं वार्ड 21 की पार्षद भानुमति को संरक्षक बनाया गया है।उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद नजमुन्निसा रमन मिश्रा, महासचिव शिवनारायण गुप्ता, सचिव शमशीर अहमद व नीलम पटेल, कोषाध्यक्षहिदायतखां को बनाया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रकाश चंद्र अत्री, समद कुरैशी, कुलदीप कौर, जोगा राव, मिर्जा मुकीम बेग व डेविड को शामिल किया गया है। मांगों को लेकर बीएसपी के कार्यकारी सीईओ व महाप्रबंधक नगर प्रशासन सहित सांसद सरोज पांडेय को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
-----------

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/