Total Pageviews
Monday, May 23, 2011
२३ मई दुर्ग
भगवान शंकर की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न दुर्र्र्र्र्ग, २३ मई ()। ओम परिसर आर्य नगर चौक स्थित सिद्ध श्री शिव- हनुमान मंदिर में भगवान भोलेनाथ का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ इसके मुख्य यजमान तुलाराम सिन्हा सपत्नी बैठे। 21 कलशों की यात्रा सुहागिनों द्वारा निकाली गई। 21 मई को बेदी- पूजा विधि- विधान से हुआ। भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न हुआ। शाम को खीर, पुड़ी, खिचड़ी का प्रसाद हजारों भक्तों ने ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेन्द्र साहू, संजय कोहले, धीरजभाई आडतिया, दीपक घोष, अरविंद जायसवाल, दशरथ सोनी, सुभाष मडक़े, बाबा, बुद्धू, कुंवर सिंह, शिवा, चंदू, बजरंग पान आदि का सहयोग रहा। धार्मिक कार्यक्रम नरेन्द्र उपाध्याय आचार्य के देखरेख में हुआ। ------ निगम कर्मियों को नही मिलेगा छठवां वेतनमान दुर्र्र्र्र्ग, २३ मई ()। प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग ने निगम कर्मियों को छटवां वेतनमान देने की घोषणा की है। किन्तु इस घोषणा में दुर्ग नगर निगम का नाम नहीं है। विभाग ने उन निगमों के कर्मचारियों को छटवें वेतनमान का लाभ दिया है, जहां स्थापना व्यय 65 फीसदी से कम है। दुर्ग नगर निगम को स्थापना व्यय कम करने के निर्देश पहले ही मिले हुए है। नगरीय प्रशासन मंत्री राजे मूणत ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन निगमों ने अपना स्थापना व्यय 65 फीसदी से कम कर लिया है। उनके कर्मियों को छटवें वेतनमान का लाभ मिलेगा। दुर्ग निगम का स्थापना व्यय 70 प्रतिशत के ऊपर है। आयुक्त के रुप में डीके सिंह कार्यभार ग्रहण करने के बाद स्थापना व्यय कम करने का काफी प्रयास कर रहे है। वैसे दुर्ग निगम की आर्थिक स्थिति काफी जर्जर है। निगम अपने कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतनमान नही बांट पा रही है, जबकि तीसरा महीना भी समाप्ति पर है, समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने निराशा बढ़ रही है और काम के प्रति उनका रुझान भी घट रहा है। जानकारी के मुताबिक चुगी क्षतिपूर्ति में कटौती निगम के लिए सिरदर्द बन गया है। पूर्व में चुंगी क्षतिपूर्ति के रुप में लगभग 60 लाख की राशि मिलती थी जो अनुदान आदि में कतौती के चलते घटकर 30 लाख रुपए हो गया है। वह राशि भी मार्च के बाद नहीं मिली है जिससे निगम कर्मियों का मार्च, अप्रैल का वेतन ही रुक गया हैं। ---------- आर्य शिक्षा समिति के स्कूलों में दसवीं में सभी पास दुर्र्र्र्र्ग, २३ मई ()। आर्य शिक्षा समिति दुर्ग- भिलाई द्वारा संचालित चारों विद्यालयों का 10 वीं में सर्वोत्तम परीक्षाफल रहा। विद्यालय संरक्षक गुलाबचंद वानप्रस्थी के मार्गदर्शन में उत्तरोत्तर उन्नति की ओर अग्रसर रहा है। चारो विद्यालयों में लगातार प्रवेश प्रारंभ है। परीक्षा परिणाम निम्नानुसार है। महर्षि दयानंद उमा मठपारा दुर्ग में प्रथम श्रेणी 20, द्वितीय श्रेणी 25, तृतीय श्रेणी में 6 परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहे। महर्षि दयानंद उमा गयानगर दुर्ग में प्रथम श्रेणी में 21, द्वितीय 12, तृतीय श्रेणी में 11 परीक्षाफल शत प्रतिशत, डीएव्ही स्कूल आर्यनगर में प्रथम श्रेणी में 27, द्वितीय श्रेणी में 30, तृतीय श्रेणी में 12 परीक्षार्थी शत प्रतिशत एवं महर्षि दयानंद उमा कोहका भिलाई में प्रथम श्रेणी में 4, द्वितीय श्रेणी 7, तृतीय श्रेणी 6 परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। आर्य शिक्षा समिति दुर्ग- भिलाई के अध्यक्ष हरीश बंसल ने जानकारी दी है कि ये शैक्षणिक संस्थान समस्त बोर्ड की परीक्षाओं में विगत 35 वर्षो से उत्कृष्ठ परीक्षाफल से नगर का गौरव बढ़ाया है। समिति के संरक्षक गुलाबचंद वानप्रस्थी, ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष हरीश बंसल, प्रधान जे आर तलवार, कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा ने विद्यार्थियों की प्राचार्या अनिता तलवार, रीता कारकून, ईश्वरी अग्रवाल, सविता साहू, राकेश बम्बाडे एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाईयां दी हैं। ----------- विधायक निरंकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण भिलाई,23 मई ()। वैशाली नगर विधायक लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल परिसर में हलचल मच गई है। श्री निरंकारी के अस्पताल परिसर में आने की सूचना पाते ही निगम सभापति राजेन्द्र अरोरा भी अस्पताल परिसर पहुंचे गए और श्री निरंकारी के साथ अस्पताल निरीक्षण में सम्मिलित हो गए। निरीक्षण के दौरान डॉ. गोपीनाथ प्रभारी अधिकारी से श्री निरंकारी ने अस्पताल में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी चाही और सुनिश्चित करने को कहा कि सुपेला अस्पताल में डाक्टरो की कमी को कैसे दूर किया जाए, जिससे यहां के मरीजों को अन्यत्र भटकना न पड़े तथा 24 घंटे आपात सेवाओं को भी प्रारंभ किया जा सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपीनाथ ने बताया कि इस अस्पताल में सर्जन डाक्टर की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे की आपरेशन चालू किया जा सके उसके लिए एनएसथिसिया डाक्टर में सर्जन डाक्टर की अत्यंत आवश्यकता है। चिकित्सा अधिकारी दुर्ग से मांग की है और राज्य शासन को मांग पत्र भेजा गया है। डॉ. गोपीनाथ ने कहा कि मरीजो को सर्जरी की सेवाएं उपलब्ध हो सके इसके लिए दानदाताओं के माध्यम से आपरेशन थियेटर में उपयोग होने वाले आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल के प्रभारी डॉ. गोपीनाथ ने विधायक श्री निरंकारी को आश्वस्त किया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक के माध्यम से महिलाओं की आवश्यक आपरेशन एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ कर लिया जावेगा। श्री निरंकारी ने कहा कि अगर इस अस्पताल में सर्जन की कमी है तो जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर शीघर ही एक सर्जरी की व्यवस्था करने हेतु निवेदन करेगें और शासन स्तर पर भी डाक्टरो की कमी को दूर करने का प्रयास किया जावेगा। जिससे क्षेत्र की मरीजों को भटकना न पड़े, जब तक शासन स्तर पर डाक्टरो की उपलब्ध नहीं होती, आवश्यक हुआ तो जीवनदीप समिति द्वापरा बाहर से आवश्यक डाक्टरो की व्यवस्था कर आवश्यक आपरेशन चालू करने का प्रयास किया जावेगा। श्री निरंकारी ने कहा कि इस क्षेत्र के सभी अस्पतालों में डाक्टरो के इलाज पर संतोष व्यक्त किया। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सालय में शास्त्री की प्रतिमा स्थापित किए जाने में हो रही विलंब के संबंध में श्री निरंकारी ने निगम सभापति से कहा कि तत्काल महापौर एवं आयुक्त से चर्चा कर लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति स्थापना करें। श्री अरोरा ने कहा कि इस संबंध में महापौर एवं आयुक्त से चर्चा कर शीघ्र ही मूर्ति स्थापना हो, इसके लिए प्रयास करुंगा। इस दौरन निगम के वायके सिंग, पूर्व पार्षद डॉ. दिवाकर भारती, लालचंद वर्मा, राजेश शर्मा, जसपाल सिंह उपस्थित थे। ----------- शिक्षाकर्मी संघ ने पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत मंत्री एवं विभागीय सचिव को अपनी समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मावकाश में निराकरण की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में कार्यकारी प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे, महासचिव धर्मेश शर्मा तथा संगठन सचिव सत्येंद्र सिंह शामिल थे। उन्होंने पंचायत सचिव को सेवा शर्तों में व्याप्त कमियों एवं विसंगतियों से अवगत कराया। एक ही विभाग में दो भिन्न-भिन्न नियोक्ता द्वारा अलग-अलग नियम से एक ही पद पर भर्ती का विरोध किया। उन्होंने शिक्षाकर्मियों को छठवें वेतनमान दिलवाने व विसंगतिपूर्ण नियम एवं प्रक्रिया को निरस्त करने और स्थानांतरण की प्रक्रिया भर्ती के पहले पूर्ण करने की मांग की। ----------- स्मृतिनगर में बास्केटबाल कोर्ट भिलार्र्र्र्ई,23 मई ()। चंद्रशेखर आजाद क्रीड़ा परिसर स्मृतिनगर बास्केटबाल कोर्ट बनाया गया है। इससे यहां खिलाडिय़ों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। कोर्ट का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि बीएसपी के अतिरिक्त इस गुणवत्ता का कोर्ट पूरे छत्तीसगढ़ में कहीं भी नहीं है। एक अशासकीय संस्था का खेलकूद को इतना महत्व दिया जाना प्रशंसा का विषय है। उन्होंने इस कोर्ट में नियमित प्रशिक्षक उपलब्ध कराने का वचन दिया। साथ ही पालकों से आग्रह किया कि स्पोट्र्स को भी कैरियर के रूप में लिया जा सकता है। इसलिए बच्चों को इसके लिए प्रेरित करें। वैशालीनगर के विधायक भजन सिंह निरंकारी ने रचनात्मक गतिविधियों के लिए संस्था की सराहना की। बीएसपी के पूर्व ईडी वक्र्स बीएमके बाजपेयी ने कहा कि स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था ने अपने क्रियाकलापों एवं विकास कार्यों से भिलाई में अपनी अलग पहचान बना ली है। संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सतर्कता केके द्विवेदी ने उच्चस्तरीय बास्केटबाल कोर्ट के निर्माण की सराहना की। स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था के अध्यक्ष राजीव चौबे ने बताया कि यहां बच्चों के लिए समर कैंप चल रहा है। इसमें इस कालोनी के अलावा आसपास के बच्चे जूडो, करते, ताइक्वांडो, वालीबाल, क्रिकेट, चित्रकला, स्केटिंग, डांस, संगीत एवं योग का निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब 23 मई से बास्केटबाल का भी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद बीएसपी बास्केटबाल क्लब एवं दुर्ग जिला बास्केटबाल क्लब के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन मैच हुआ। आभार प्रदर्शन भूषण साव ने किया। मौके पर अंतरराष्ट्रीय रेफरी सुखदेव सिंह गिल, केपीएस चौहान, एके राय चौधरी, यूके जुत्शी, डीके साहू, कृष्णन, जसपाल सिंह, पवन पालिया, संजीव बोरघाटे आदि उपस्थित थे। --------- शिक्षाकर्मी भर्ती से वंचित हो सकते हैं डीएड प्रशिक्षार्थी भिलार्र्र्र्ई,23 मई ()। छत्तीसगढ़ डीएड प्रशिक्षित संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया राज्य के संशोधित नियमों के तहत की जा रही है। उन्होंने बताया कि विज्ञान संकाय के अभ्यर्थी नहीं मिल पाने के कारण पदों की पूर्ति नहीं हो पाती है इसलिए कला संकाय से 70 प्रतिशत एवं विज्ञान संकाय से 30 प्रतिशत पदों की भर्ती करने की प्रक्रिया की जाएगी। विज्ञान संकाय के डीएड वालों की भर्ती के बाद बीएड वालों की भर्ती शुरू होगी। इस स्थिति में डीएड कला संकाय के अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा कर्मी में भर्ती होने से वंचित होना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य शासन शिक्षा कर्मी के काफी पद रिक्त होने की बात करता है वहीं दूसरी ओर कई जनपद पंचायतों में पद रिक्त नहीं होने का पोस्टर लगा हुआ है। उन्होंने राज्य शासन से मांग की है कि भर्ती प्रक्रिया जनपद पंचायतों की मनमानी नीति के आधार पर न होकर राज्य शासन के द्वारा जारी नियम के आधार पर होनी चाहिए। अन्यथा डीएड प्रशिक्षित व अध्ययनरत अभ्यर्थियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ----------- समझा व्यापार का गणित भिलार्र्र्र्ई,23 मई ()। भारतीय जैन संघटना की भिलाई इकाई द्वारा आयात-निर्यात एवं विदेश व्यापार विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। प्रेक्षा भवन नेहरु नगर में हुई कार्यशाला में एडवोकेट प्रोफेसर जयप्रकाश सोमानी प्रमुख वक्ता थे। स्वागत भाषण भारतीय जैन संघटना के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एमसी जैन ने दिया। उन्होंने आयात निर्यात कार्यशाला की आवश्यकता एवं सार्थकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विदेश व्यापार नीति एवं आयात निर्यात संबंधी बातों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशी व्यापार के लिए न तो अंग्रेजी भाषा का ज्ञान जरूरी है न ही बहुत पूंजी की जरूरत पड़ती है बल्कि इसके लिए सरकारी नीति एवं बैंकिंग की कमी नहीं है। कार्यशाला में बीजेएस छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष डॉ. बीसी करनावट, आईसीएआई के अध्यक्ष हर्ष जैन, उद्योगपति जेके जैन, नवीन अध्यक्ष, महावीर सुराना, पंकज पोरवाल, अनिल चौधरी, बीजेएस के पारस टाटिया, शांतिलाल टाटिया, महावीर टाटिया, उपाध्यक्ष आईसीआई मीना तुरखिया, संतोष ओसवाल, चंद्रशेखर पारख, गौतम सुराना, संतोष जैन, पीसी गोलछा व शांता गोलछा आदि मौजूद थे। आभार प्रदर्शन बीजेएस भिलाई के सचिव संतोष ओसवाल ने किया। --------- डिप्लोमा इंजीनियर्स को दें प्राथमिकता भिलार्र्र्र्ई,23 मई ()। आल इंडिया फेडरेशन आफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में विभागीय डिप्लोमा इंजीनियरों को प्राथमिकता देने की मांग की है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एनआर छीपा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी मर्यादित द्वारा परीक्षण सहायक श्रेणी 2 के पद पर अपै्रल 2007 में लगभग 82 एवं नवंबर 2007 में लगभग 25 डिप्लोमा इंजीनियरों को दो वर्ष की संविदा नियुक्ति पर रखा गया था जिनका कार्यकाल वर्ष 2009 में पूरा हो रहा था जिनका नियमितिकरण उसी वर्ष किया गया। लेकिन कंपनी ने यह कहकर कि लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार हो चुका है इसलिए विज्ञापन की शर्त में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लगभग 50 कनिष्ठ अभियंता सहायक अभिंयता के पद पर पदोन्नत किए गए हैं इसकी वजह से कनिष्ठ अभियंताओं के पद खाली हुए हैं साथ ही इनमें विभागीय डिप्लोमा इंजीनयिरों, जिनके पास कंपनी में कार्य करने का 3 से 4 वर्ष का अनुभव है। ----------- श्रमिकों के हक के लिए रखेंगे उपवास दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। ठेका श्रमिकों के हक के लिए भिलाई स्टील मजदूर सभा एटकए एक्टू और भाकपा माले उपवास रखेंगे। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र, एनएसपीसीएल, एचएससीएल, सेल रिफैक्टरी यूनिट, नगर निगम व अन्य संस्थानों में कार्यरत ठेका श्रमिकों के अधिकारों की मांग की जाएगी। 24 मई से सेक्टर वन इक्विपमेंट चौक पर भूखे बैठकर तीन दिन तक आंदोलन कर प्रबंधन से आग्रह करेंगे। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं किया तो निर्णायक आंदोलन शुरू करेगे। महासचिव विनोद सोनी ने कहा कि बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस के ठेका श्रमिकों को गेटपास छीन कर काम से बैठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार कोई फरमान जारी करता है तो बीएसपी के अधिकारी उसका पालन करवाने में लग जाते हैं। श्रमिक अगर कोई शिकायत करता है तो प्रथम नियोक्ता होने के बावजूद प्रबंधन ध्यान नहीं देता। भाकपा माले के बृजेंद्र तिवारी ने बताया कि एक्टू व माले के कार्यकर्ता 26 मई को उपवास रखकर सुबह 8ण्30 से शाम 6.30 बजे तक घड़ी चौक सुपेला में धरना देंगे। ----------- संकट में फ्लाई एस ब्रिक्स निर्माता दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। जिले के एश ब्रिक्स निर्माता शासन द्वारा निर्धारित नीति का पालन प्रशासन द्वारा नही किए जाने से संकट में हैं। अध्यक्ष आरएस चन्द्राकर ने प्रेस जानकारी देते हुए बताया कि जिले के एस ब्रिक्स निर्मातागण कई ज्वंलत समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जिनका यदि शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो जिले के एश ब्रिक्स निर्माताओं को फैक्ट्रीया बंद करनी पड़ जाएगी और वे आर्थिक रुप से दिवालिए होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। ज्ञात हो कि फ्लाई एस ब्रिक्स की फैक्ट्रीयां पूर्णत: जिले के पावर प्लाट से निकलने वाली वेस्टेज एश- डस्ट यानि राखड़ पर आधारित है। इन राखड़ो से फैलने वाले विषाक्त प्रदूषण से वातावरण को बचाने के लिए ही फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण की परिकल्पना ने मूर्त रुप लिया और आज लगभग 50 फैक्ट्रीयां काले ईटो के निर्माण के साथ- साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहयोग दे रही है। मगर आज इन फैक्ट्रीयों के समझ राखड़ नही मिलने की समस्या कई कारणो से गंभीर रुप ले चुकी है। उन्होने बताया कि राखड़ हमे आसानी से समुचित व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नही हो पा रही है। जो पावर प्लांट पहले हमें खुशी खुशी निशुल्क एश मुहैया कराते थे, अब वे पैसे मांगने लगे है। इस तरह के संकट के चलते अब तक पन्द्रह फैक्ट्रीयां बंद हो चुकी है। शेष के सामने जीवन मरण का प्रश्न खड़ा हो गया है। दूसरी बड़ी समस्या है तैयार एश ब्रिक्श की समुचित सप्लाई की व्यवस्था का अभाव अब तक एश ब्रिक्स सप्लाई के कारगर श्रोत व्यक्तिगत संबंध ही रहे है। अपने आप चलकर आर्डर देने वाले ग्राहक पांच प्रतिशत भी नहीं है। ऐश ब्रिक्स की उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने में आ रही लागत के मुकाबले प्राप्त लाभ अत्यधिक कम है। इन ईटों की मूल्य वृद्धि करने पर खतरे की आशंका यह भी है कि व्यक्तिगत संबंध वाले नियमित ग्राहक भी खरीदना बंद कर सकते है, इसीलिए मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण हमारी मजबूरी है। प्रदूषण निवारण नीति के चलते एश से निजात पाने के लिए शासन ने मिट्टी से बनने वाली लाल ईटों में भी इस राखड़ का उपयोग आवश्यक कर दिया है। परिणामत: ऐसे कई वैध- अवैध ईट भट्ठे पैदा हो गए जो मिट्टी के साथ इन राखड़ो का उपयोग धड्ल्ले से करते हैं। वहीं फ्लाई एश ब्रिक्स के बारे में आम लोगों के मन में यह गलत धारणा भी फैली है कि एश ब्रिक्स मजबूत नहीं होते और वे पानी में घुल जाते है। यह एकदम गलत धारणा है। हमारा दावा है कि हमारी तमाम ऐश ब्रिक्स फैक्ट्रियों में पूर्णत: वैज्ञानिक पद्धति व परीक्षण के तहत शत- प्रतिशत से भी ऊपर स्टे्रन्थ वाले एश ब्रिक्श का निर्माण होता है। श्री चन्द्राकर एसोसियेशन की समस्याओं के निराकरण की पुरजोर मांग करते हुए कहा कि छग शासन सबसे पहले पावर प्लांट से समुचित व पर्याप्त मात्रा में राखड़ चूना फ्लाई एश हमें प्राथमिकता के आधार पर दिलाने की व्यवस्था करें, साथ ही शासन यह भी निर्देश दे कि जिले के पावर प्लांटो के 40 किमी के दायरे में बनने वाले सभी शासकीय/ अर्धशासकीय भवनों के निर्माण में केवल एश ब्रिक्स का ही उपयोग अनिवार्यता किया जाए। इसके अलावा जिले के नगर निकाय एवं टाऊन प्लानिंग कार्यालय द्वारा बक्शा स्वीकृति के पूर्व यह शर्ते उपयोग हो, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था हो तथा कम से कम पांच वृक्ष लगाने की बाध्यता हो। ताकि प्रायवेट सेक्टरो में भी एश बिक्श की खपत बढ़ सके और जल संवर्धन व पर्यावरण शुद्धता का भी लाभ मिल सके। हम अपनी तरफ से उपभोक्ताओं को हर तरह से संतुष्ट व सहयोग देने के साथ- साथ उनकी शंका या समसस्या का समाधान करने सदैव तत्पर रहेगें। उन्होने आगे कहा कि शासन ने यदि हमारी उक्त ज्वलंत समस्याओं पर हमारी मांगो पर अविलंभ ध्यान नहीं दिया तो यह तय है एसोसियेशन से जुड़े तमाम एश ब्रिक्स निर्माता बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएगे। शासन की ही प्रेरणा, पहल और प्रोत्साहन पर ही हमने एश ब्रिक्स निर्माण का सिलसिला शुरु किया है। अत: शासन का यह नैसर्गिक और नैतिक दायित्व है कि वह हमें आसन्न संकटो से उबारे। पत्रवार्ता में जिला फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माता संघ के अध्यक्ष आरएस चन्द्राकर, सचिव शैलेष चंद्राकर, कोषाध्यक्ष नीलकमल ताम्रकार, कार्यकारिमी सदस्यगण हरीश साहू, तारकेश्वर चन्द्राकर, विनोद चंद्राकर, विभीषण चक्रधारी, रुपेन्द्र चन्द्राकर, अमित वर्मा आदि उपस्थित थे। ------------ कुर्मी समाज का गौरवशाली इतिहास है : विस अध्यक्ष श्री कौशिक छ.ग. चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 42 वां केन्द्रीय महाअधिवेशन में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कुर्मी समाज का गौरवशाली इतिहास है। छत्रपति शिवाजी महाराज व सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महान विभूतियों ने देश में समाज को पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि यहां के पूर्व सांसद स्व. चन्दूलाल चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ व दिल्ली में ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान में समाज का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुर्मी समाज की विकास की बात हो और इसमें चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का जिक्र न हो तो बातें अधूरी ही रह जायेगी। विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने आज भारतीय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलाजी प्रांगण में आयोजित छत्तीसगढ़ चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के 42 वां केन्द्रीय महाअधिवेशन में उक्ताशय के विचार व्यक्त किये। अधिवेशन में सांसद रमेश बैस एवं सुश्री सरोज पाण्डेय, विधायक श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर भी सम्मिलित हुई। विस अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि इस दो-दिवसीय महाअधिवेशन के दौरान समाज को विकास की दिशा देने, लोगों को एकता के सूत्र में पिरोने, समाज की चुनौतियों से निपटने, आने वाली पीढ़ी को समाज क्या देना चाहता है, समाज के विकास में लोगों की भूमिका कैसी हो इस पर गहन मंथन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि समाज ने शिक्षा, चिकित्सा व लोक कला के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है। आने वाली नई पीढ़ी भी यह क्रम बनाये रखेंगे। इसके लिए आने वाले समय में समाज को कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि समाज में लोगों के अपने-अपने विचार होते हैं, पर समाज के पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि वह सभी को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ायें। कभी ऐसा अवसर न आने पाये जिससे समाज की प्रतिष्ठा पर ठेस पहुंचें। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान दौर में समाज को समय के साथ आत्मसात करते हुए आगे बढऩे की आवश्यकता है। उन्होंने समाज के नव-निर्माण में सभी से सहयोग का आव्हान किया। वहीं समाज के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया की वे उनकी भावनाओं को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह तक पहुंचायेंगें ही नहीं वरन् इस पर कार्यवाही हेतु सार्थक पहल भी करेंगे। विस अध्यक्ष श्री कौशिक ने इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज की ओर से सम्मानित भी किया। सांसद श्री बैस ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि समाज के निर्माण हेतु नींव का पत्थर बनना बड़ा मुश्किल काम है। उन्होंने कुर्मी समाज को दिशा प्रदान करने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए समाज के विकास के लिए हमेशा सहयोग हेतु तत्पर रहने की बातें कही। सांसद दुर्ग सुश्री सरोज पाण्डेय ने सशक्त कुर्मी समाज के निर्माण में समाज के कर्मठ लोगों की भूमिकाओं का स्मरण करते हुए कहा कि आज वे जिस मुकाम तक पहुंची है उस तक पहुंचने में कुर्मी समाज के लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। उन्होंने समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष द्वारा भी कई मांगों का जिक्र करते हुए दुर्ग में सामाजिक भवन निर्माण हेतु अपने सांसद निधि से 10 लाख रूपये उपलब्ध कराने की घोषणा की। छ.ग. चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष महेन्द्र चन्द्राकर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने सामाजिक गतिविधियों की जानकारी से अतिथियों को अवगत कराया तथा समाज की विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर नगर निगम दुर्ग के महापौर डॉ. एस.के. तमेर, महासमुंद के पूर्व विधायक पूनम चन्द्राकर, समाज के दुर्ग राज अध्यक्ष अश्वनी चन्द्राकर, सचिव मोरध्वज चन्द्राकर, छ.ग. चन्द्रनाहू कुर्मी समाज की केन्द्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा चन्द्रवंशी, केन्द्रीय युवा अध्यक्ष इन्द्रपाल चंद्राकर, भारती इंजीनियरिंग कॉलेज के एमडी सुशील चंद्राकर, केन्द्रीय अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रीय महासभा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती लता चन्द्राकर सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। --------- 49 सडक़ों के संधारण हेतु 16 करोड़ रू. स्वीकृत दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव एवं दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की सांसद सरोज पाण्डेय की पहल पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सडक़ों को बनाने के लिए करोड़ों रू. के कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति केन्द्र सरकार से प्राप्त हुई है। सांसद द्वारा विगत दो वर्षो से प्रक्रियाधीन सडक़ों की स्वीकृति हेतु केन्द्रिय मंत्री से सतत् संपर्क कर तथा विभागीय अधिकारियों से तकनीकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया गया, जिसके अंतर्गत जिले में 33 नवीन सडक़ों की स्वीकृति हुई है। इसी प्रकार राज्य सरकार से प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत जिले में विभिन्न 49 सडक़ों के संधारण कार्य हेतु लगभग 16 करोड़ की राशि स्वीकृति हुई है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत नवीन स्वीकृत सडक़ इस प्रकार है - विकासखंड बेमेतरा ग्राम खंडसरा से ग्राम लावातरा मार्ग तक 153.14 लाख, विकासखंड साजा ग्राम कारेसरा खम्हरिया से ग्राम जेवरा मार्ग तक 32.53 लाख, बेरला ग्राम चिखला से ग्राम सुरजपुर मार्ग तक 122.53 लाख, बेरला मेन रोड से ग्राम भाठासौरी मार्ग तक 197.30 लाख, बेरला मेन रोड से ग्राम बुदेरा मार्ग तक 33.56 लाख, विकासखंड धमधा ग्राम कान्हरपुरी से ग्राम सिल्ली मार्ग तक 115.42 लाख, धमधा मेन रोड से ग्राम पाराखोल मार्ग तक 43.58 लाख, मेन रोड से ग्राम पोटिया (एन) मार्ग तक 90.63 लाख, मेन रोड से ग्राम भरनी मार्ग तक 34.78 लाख, मेन रोड से ग्राम नवागांव मार्ग तक 56.01 लाख, मेन रोड से ग्राम धरमपुरा मार्ग तक 23.48 लाख, मेन रोड से ग्राम गाड़ाघाट मार्ग तक 32.49 लाख, मेन रोड से ग्राम खिलौरा मंदिर रोड 122.82 लाख, मेन रोड से ग्राम सिलतरा तक 53.50 लाख, ग्राम नवागांव से ग्राम करेली मार्ग तक 62.65 लाख, ग्राम पुरदाखुर्द से ग्राम गाड़ाडीह मार्ग तक 25.57 लाख, ग्राम अहिवारा से ग्राम ढौर(मलपुरी) मार्ग तक 262.09 लाख, विकासखंड दुर्ग मेन रोड से ग्राम झेंझरी मार्ग तक 64.63 लाख, विकासखंड ग्राम अधियारखोर से ग्राम मखानपुर मार्ग तक 188.92 लाख, ग्राम भंडरा से ग्राम मेढक़ी मार्ग तक 99.64 लाख, ग्राम मेहना से ग्राम खपरी मार्ग तक 47.28 लाख, ग्राम नवागांव से ग्राम कौवा मार्ग तक 73.30 लाख, ग्राम पुतपुरा (बुंदेला) से ग्राम बिनाका मार्ग तक 30.49 लाख, विकासखंड पाटन से ग्राम मटिया मार्ग तक 122.63 लाख। -------------- फोटो.... भाप्रसे में चयन होने पर दीपक सोनी को सांसद ने दी बधाई दुर्र्र्र्र्ग,23 मइ । संघ लोक आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य जिला दुुर्ग से भिलाई नगर के नेहरू नगर निवासी सतीश सोनी के सुपुत्र दीपक सोनी का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये किया गया है। दीपक सोनी का अखिल भारतीय स्तर पर 120 वां रैंक तथा छत्तीसगढ़ राज्य में भी टाप किया है। सांसद सरोज पाण्डेय ने श्री सोनी को भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित होने पर गुलदस्ता भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। सुश्री पाण्डेय ने कहा कि दृढ़ निश्चय और कड़ी मेहनत करने वालों के लिए कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता और न ही वे जीवन की किसी भी परीक्षा में असफल होते है। श्री सोनी ने अपने माता पिता सतीश सोनी, सुमन सोनी एवं छोटे भाई के साथ सांसद कार्यालय जलपरिसर दुर्ग में सांसद से भेंट की। इस दौरान दुर्ग शहर के महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर, नवीन जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ भी बन सकता हैं उन्नत राज्य : जाखड़ कृषक सम्मेलन में किसानो के संगठित होने एवं उत्थान पर जोर दुर्र्र्र्र्ग,23 मई ()। भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय सचिव स्व. शांतिलाल शाह के 10 वीं पुण्यतिथि पर आज स्थानीय मानस भवन में आयोजित कृषक सम्मेलन में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्यपाल बलराम जाखड़ बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। सम्मेलन में कृषको के उत्थान व संगठन पर बल दिया गया। इस अवसर पर कृषको एवं गणमान्य नागरिको से भरे सभा को संबोधित करते हुए बलराम जाखड़ ने कहा कि किसानो को संगठित होकर शासन के समझ मजबूती से अपनी मांगे रखने की दरकार हैं। संगठित प्रयास से ही कृषको के समस्याओं का समाधान हो पाएगा। उन्होने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पंजाब, हरियाणा, गुजरात उन्नत राज्य हैं। इन प्रदेशो जैसी कृषि छत्तीसगढ़ में भी हो सकती है। उन्होने कृषको से लाभ वाली फसले लेने की अपील की हैं। उन्होने बताया कि कुछ कृषक लगातार टमाटर की ही खेती करते हैं। ऐसी स्थिति में कई बार कृषको को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है, इसलिए कृषको को बाजार की मांग के अनुरुप फसलो का उत्पादन करना चाहिए। श्री जाखड़ ने पानी बचाने पर जोर देते हुए कहा कि लगातार देश में वाटर लेबल गिर रहा हैं। इसलिए बरसाती पानी को बचाने भरसक प्रयास जरुरी है। सम्मेलन में मौजूद भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री जाखड़ के नाती अजयवीर जाखड़ ने किसानो को संगठित होने पर बल दिया। उनका कहना था कि किसान जब संगठित होगा, तब उसकी बात सुनी जायेगी। साथ ही उनका कहना था कि कृषक जाति धर्म के आधार पर अपने प्रतिनिधि का चयन न करें। बल्कि कृषि से जुड़े व्यक्ति को ही अपना वोट दे। इस पर उनका तर्क था कि जाति धर्म के आधार पर प्रतिनिधि चयन करने से सरकार जाति धर्म के आधार पर ही अपनी नीति बनाती है। इससे कृषको का हित मारा जाता हैं। अगर कृषक प्रतिनिधि चुनकर आता है तो सरकार कृषको के हित में नीति बनाएगी। सम्मेलन को केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव व अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जागेश्वर साहू, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, भंवरलाल टावरी, अंचलदास पारख, यशवंत हरमुख, रमाकांत द्विवेदी, लखनलाल साहू, भारत कृषक समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तिवारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व कृषक मौजूद थे। ------------- राजमिस्त्री को मोबाइल में धमकी भिलार्र्र्र्ई,23 मई ()। सुन्दरनगर कोहका सुपेला निवासी रामखिलावन ध्रुव 41 वर्ष को मोबाइल फोन पर धमकी मिली है। जिसकी शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने मोबाइल नंबर 8602690496 के धारक के विरुद्ध धारा 507 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। लिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामखिलावन ध्रुव राजमिस्त्री है। हाल ही में रामखिलावन ने अपनी पुत्री का रिश्ता भाठापारा में तय किया हैं। बताया गया है पुत्री के रिश्ते के संबंध बात कहते हुए बीती रात एक ज्ञात मोबाइल धारक के नंबर से रामखिलावन को मोबाइल फोन पर धमकी मिली। आरोपी मोबाइल धारक का कहना था कि पुत्री का रिश्ता वहां मत करो नही तो समाज में तुम्हारी बेईज्जती करवा दूंगा, समेत अन्य धमकी दी गई। धमकी से भयभीत रामखिलावन द्वारा स्मृति नगर पुलिस चौकी की शरण ली गई। जिसके बाद मामले में जुर्म दर्ज किया गया हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/