लंदन। ब्रिटेन
में एक वीभत्स घटना का खुलासा हुआ है। एक आदमी 10 महीने तक अपने घर के सोफे पर ही अपनी प्रेमिका का शव रखे रहा, और किसी को पता भी नहीं चला। पुलिस के मुताबिक शायद रुम फ्रेशनर के चलते ऐसा संभव हो पाया। समाचार पत्र 'मेट्रो' के अनुसार वेस्ट ससेक्स के वर्थिग में स्थित अपने घर में गेबरियल ब्राउन, अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका के शव को पड़ोसियों से छुपाकर रखे रहा।
हार्शम मैजिस्ट्रेट की अदालत ने बताया कि इस साल जनवरी में जमानत पर बाहर ब्राउन ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को बताया गया कि वह प्रेमिका की मौत से बहुत दुखी था। ब्राउन को पिछले साल दिसम्बर में गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया था कि लीन की मौत फरवरी में हुई थी। काफी
दिन पहले मौत होने की वजह से महिला के शव के पोस्टमार्टम से कुछ पता नहीं चल पाया।
उनके एक पूर्व पड़ोसी ने बताया,"गेबरियल और लीन में अन्य जोड़ों की तरह ही उतार-चढ़ाव था, लेकिन वे बहुत खुश रहते थे। यह सोचकर भयावह लगता है कि वह लाश के साथ करीब एक साल तक रहा।"
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
हार्शम मैजिस्ट्रेट की अदालत ने बताया कि इस साल जनवरी में जमानत पर बाहर ब्राउन ने खुदकुशी कर ली। पुलिस को बताया गया कि वह प्रेमिका की मौत से बहुत दुखी था। ब्राउन को पिछले साल दिसम्बर में गिरफ्तार किया गया था। उसने बताया था कि लीन की मौत फरवरी में हुई थी। काफी
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
उनके एक पूर्व पड़ोसी ने बताया,"गेबरियल और लीन में अन्य जोड़ों की तरह ही उतार-चढ़ाव था, लेकिन वे बहुत खुश रहते थे। यह सोचकर भयावह लगता है कि वह लाश के साथ करीब एक साल तक रहा।"
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/