Total Pageviews

Friday, September 24, 2010

बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने की आत्महत्या

लखनऊ। कर्ज [^] ना चुका पाने के कारण पेशे से वकील [^] प्रभात सिन्हा ने अपनी बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली। सिन्हा ने आत्महत्या करने से पहले अपने बेटे पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन उसकी जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक ये घटना तीन-चार दिन पहले की बताई जा रही है। पुलिस को इसकी जानकारी मंगलवार रात को तब हुई जब पड़ोसियों ने सिन्हा के घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस से की और उसके बाद उनके घऱ का दरवाजा तोड़ा गया।
लखनऊ पुलिस के प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया हुसैनगंज इलाके के डायमंड अपार्टमेंट में रहने वाले प्रभात सिन्हा (45) ने धारदार हथियार [^] से अपनी बेटी शिवांगी (24) और बेटे सिद्धार्थ (16) पर हमला किया जिसमें शिवांगी की मौत हो गई जबिक सिद्धार्थ की जिंदगी बच गई।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेहोश अवस्था में घायल पड़े सिद्धार्थ की सांसें चल रही थी। श्रीवास्तव ने कहा कि घटना तीन-चार दिन पहले की प्रतीत हो रही है। जिला अस्पताल में भर्ती सिद्धार्थ का हम होश में आने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बयान के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि सिन्हा के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने कहा कि लोन [^] न चुका पाने के कारण उन्होंने इतना कठोर कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक सिन्हा की पत्नी ने भी दो साल पहले आत्महत्या कर लिया था।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/