Total Pageviews

Saturday, February 23, 2013

मौलवी की हत्या के बाद प्रतिक्रिया

इस्लाम में शांति और अमन चैनबंगाल के जिहादी दंगे – फरवरी 2013
कल व् आज के घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण नालिखली और अन्य 3 गाँवो में जो शुरू हुआ उसके बारे में गाँव के लोग पूरी तरह से अनजान थे, दिखने में ये एक मौलवी की हत्या के बाद एक प्रतिक्रिया दिख रही थी पर बिना किसी प्रमाण के सबूतों के अभाव में कल सुबह 8 बजे से ही हथियारों से लैस हजारो मुसलमान ट्रको में भर भर कर नोलिखाली गाँव में पहुँचने शुरू हुए, और हिन्दुओ पर बिना किसी उकसावे के हमले सुरु किये, तोड़फोड़ व् आगजनी शुरू की, आज भी मस्जिदों के लाउडस्पीकरो से कुछ मौलवी हिन्दुओ के खिलाफ भाषण दे रहे है और मुसलमानों को मारने काटने के लिए उकसा रहे है जबकि वहां खड़ी पुलिस केवल तमाशबीन बनी हुई है क्योंकि कुछ दर्जन पुलिस वालो के सामने 20,000 से ज्यादा मुसलमान होने पर वे उनका किस प्रकार सामना करे पाएंगे? आज भी मृतक मौलवी के अंतिम दिन हजारो मुसलमानो ने इकट्ठे होकर हिन्दू नारे लगाए|
असम दंगो के बाद अब बंगाल में असरकुछ महीनो पहले बंगलादेशी घुसपैठियों द्वारा असम के उपरी इलाको में किये गये विनाशकारी दंगो और ३०० से अधिक हिन्दुओ की मौत और 7 लाख से अधिक हिन्दुओ के बेघर होने की घटना के बादभी केंद्र सरकार ने कोई सबक न लिया, इसी से जिहादी तत्वों के होंसले बढे और सोमवार को पश्चिमी बंगाल के 24 परगना में हथियारों से लैस 15000 मुसलमानों ने नोलिखाली में हिन्दुओ के गाँव पर न केवल हमला किया बल्कि 30 से अधिक हिन्दुओ की हत्या के बाद गाँव के गाँव और सभी खेत जला दिए,

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/