पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी
के बेटे बिलावल भुट्टो के अफेयर की खबर पर भारत में खूब चटकारे लिए जा रहे
हैं। हिना 35 साल की हैं और बिलावल ने पिछले हफ्ते ही 24वां जन्मदिवस
मनाया है।
हिना रब्बानी खार के प्रति भारतीयों की दीवानी का आलम यह है कि बुधवार को गूगल सर्च ट्रेंड्स में हिना रब्बानी दूसरे नंबर पर थी।
हिना को सबसे ज्यादा दिल्ली से सर्च किया गया। हिना जब भारत आईं थी तब भी
उनकी खूबसूरती के खूब चर्चे हुए थे। हिना के साथ-साथ लोग बिलावल भुट्टो के
बारे में भी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
पाकिस्तान की 26वीं और पहली महिला विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार का जन्म
19 नवंबर 1977 को पाकिस्तान के एक ताकतवर राजनीतिक परिवार में हुआ था। हिना
रब्बानी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी। वो
प्रधानमंत्री शौकत अजीज की सरकार में विदेश राज्य मंत्री और वित्त राज्य
मंत्री रहीं। 2008 में हिना फिर से चुनाव जीती और साल 2010 में कुछ दिनों
के लिए वित्त मंत्री भी रही। हिन्ना रब्बानी खार जुलाई 2011 में पाकिस्तान
की विदेश मंत्री बनी।
पंजाब प्रांत के मुल्तान में जन्मी हिना रब्बानी खार ने शुरुआती शिक्षा
स्थानीय स्कूल से ही हासिल की। फिर उन्होंने लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ
मैनेजमेंट साइंस से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली। इसके बाद आगे की
पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं।
उनके पिता नूर रब्बानी खार पंजाब प्रांत के बड़े जमींदार और राजनेता हैं।
उनके मामा गुलाम मुस्तफा खान पंजाब के गवर्नर रह चुके हैं। उनके परिवार के
पास पंजाब में काफी जायदाद है। हिना रब्बानी खार की शादी व्यवसाई फिरोज
गुलजार से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/