ये 10 छोटी-छोटी बातें ध्यान रखेंगे तो कभी नुकसान नहीं होगा
शास्त्रों और विद्वानों ने कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें बताई हैं जिनका पालन करने पर व्यक्ति को कभी बुरे समय का सामना नहीं करना पड़ता है। वैर के कारण उत्पन्न होने वाली आग एक पक्ष को स्वाहा किए बिना कभी शांत नहीं होती। -वेदव्यास अंधेरे को कोसने से बेहतर है कि एक दीया जलाया जाए। -उपनिषद यदि तुम जीवन से सूर्य के जाने पर रो पड़ोगे तो आंसू भरी आंखे सितारे कैसे देख सकेंगी? - रवींद्रनाथ ठाकुर दुख को दूर करने की एक ही अमोघ ओषधि है- मन से दुखों की चिंता न करना। - वेदव्यास पराजय से सत्याग्रही को निराशा नहीं होती बल्कि कार्यक्षमता और लगन बढ़ती है। -महात्मा गांधी मुट्ठी भर संकल्पवान लोग जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था है, इतिहास की धारा को बदल सकते हैं। -महात्मा गांधी जिनका चित्त विकार उत्पन्न करने वाली परिस्थितियों में भी अस्थिर नहीं होता वे ही सच्चे धीर पुरुष होते हैं। -कालिदास पुण्य की कमाई मेरे घर की शोभा बढ़ाए, पाप की कमाई को मैंने नष्ट कर दिया है। - अथर्ववेद मातृभाषा, मातृ संस्कृति और मातृभूमि ये तीनों सुखकारिणी देवियां स्थिर होकर हमारे हृदयासन पर विराजें। -ऋग्वेद कष्ट पडऩे पर भी साधु पुरुष मलिन नहीं होते, जैसे सोने को जितना तपाया जाता है वह उतना ही निखरता है। -कबीर
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/