Total Pageviews

Tuesday, June 19, 2012

अर्श से फर्श पर रजत गुप्ता

भारतीय मूल का यह कारोबारी गोल्डमैन सैक्श का पूर्व निदेशक है। इस मामले में गुप्ता का ट्रायल भी पूरा हो गया है। जल्द ही इस केस में फैसला सुनाया भी जाएगा। हालांकि ये केस अभी भी ज्यूरी के पास ही है। गुप्ता को बचाने के लिए भारतीय कारोबारियों से लेकर अमेरिकी अधिकारी तक कई प्रयास कर रहे हैं। इस भारतीय कारोबारी के अर्श से फर्श पर पहुंचने की कहानी भी काफी रोचक है। पेश है एक रिपोर्ट-
जानिए कौन है रजत गुप्ता
गुप्ता का जन्म कोलकाता के माणिकतला में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वहीं गुप्ता की माता स्कूल में पढ़ाने थीं। हालांकि गुप्ता को अपने परिवार का ज्यादा लंबा साथ नहीं मिल सका। जब गुप्ता 18 साल के थे तभी भगवान ने उन्हें अनाथ कर दिया था। इसके बावजूद बेहद प्रतिस्पर्धी गुप्ता ने अमेरिकी कारोबारी दुनिया में अपने नाम को ऊंचाई पर ले गए।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/