Total Pageviews

Tuesday, June 19, 2012

100 में से 86 टॉपर्स को यहीं पढ़ना है पसंद क्योंकि...

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आईआईटी जेईई-2012 के नतीजों के आधार पर कोर्सआवंटन का पहला राउंड संपन्न हो गया है। पहले राउंड में 9500 उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गईं हैं। कोर्स आवंटन में टॉप 100 उम्मीदवारों के बीच आईआईटी मुंबई पहली पंसद बना है। दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली को पसंद किया गया है।  जहां तक कोर्स की बात है तो कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद बनकर उभरा है। पहले चरण में 907 छात्राओं को मौका मिला है। दाखिला प्रक्रिया अंजाम दे रही आईआईटी दिल्ली की ओर से साफ कर दिया गया है कि यदि 22 जून तक कोई उम्मीदवार फीस जमा नहीं कराता है तो यह माना जाएगा कि वह दाखिला नहीं लेना चाहता है।  काउंसलिंग के लिए 17,465 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया था, जिसमें से 15,989 पंजीकृत हुए । बीते साल काउंसलिंग के लिए 13,197 उम्मीदवारों को चयनित किया गया था। इस साल की काउंसलिंग प्रक्रिया के आधार पर पहले चरण में 9500 सहित 11 विदेशी उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं।  उधर, विभिन्न कारणों से 6,479 उम्मीदवारों को कोई सीट नहीं दी गई है। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित हो गईं हैं, उनमें सामान्य व ओबीसी श्रेणी के छात्रों को 40 हजार रुपए व एससी-एसटी छात्रों को आवंटन स्वीकार करने के लिए 20 हजार रुपए का भुगतान फीस के तौर पर करना होगा।  आईआईटी जेईई-2012 की वेबसाइट पर मौजूद चालान के जरिए भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में कराया जा सकता है। जहां तक छात्राओं के सीट आवंटन की बात है तो कुल 907 छात्राओं को दाखिले के ऑफर हुए हैं, जिनमें सामान्य की 447, ओबीसी 222, एससी 154 व एसटी की 84 छात्राएं शामिल हैं। आईआईटी दिल्ली की ओर से साफ किया गया है कि ओबीसी व अनुसूचित जाति की कोई भी सीट खाली नहीं रह गई है।  टॉप 100 के कितने स्टूडेंट्स ने किसे चुना संस्थान छात्रों की संख्या आईआईटी मुंबई 86आईआईटी दिल्ली 12आईआईटी कानपुर 1आईआईटी मद्रास 1 टॉप 45 छात्राओं को किस संस्थान ने दिया ऑफर आईआईटी मुंबई 13आईआईटी दिल्ली 10आईआईटी कानपुर 9आईआईटी रुड़की 8आईआईटी मद्रास 5 पहली चॉइस के रूप में सबसे पसंदीदा ब्रांच आईआईटी                 
          कोर्स                      छात्र मुंबई                         कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग        4406दिल्ली                       कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग        1082मुंबई                         इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग                    1016मुंबई                         मैकेनिकल इंजीनियरिंग                      874मुंबई                          एरोस्पेस इंजीनियरिंग                      539

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/