
जो पत्थर हथोडी की चोट नहीं खाता
मुश्किलें तो जिंदगी कि तस्वीर का अनोखा रंग हैं
बिना इस रंग को पाए अगर जीत भी गए तो भी जीत की तस्वीर में मज़ा नहीं आता.
जो पानी उपर से नीचे नहीं आता
वो न तो किसी की लिए अमृत होता न ज़हर बन पाता
गिरना तो जिंदगी का एक कदम हैं
बिना इस कदम को रखे आकाश छूने का मज़ा भी नहीं आता
जो पत्थर हथोडी की चोट नहीं खातावो न तो मंदिर में न किसी मस्जिद में जगह कभी पाता
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/