Total Pageviews

Sunday, September 25, 2011

Yah hai aasli bharaty---------


दुर्ग। साजा व बेमेतरा विधानसभा के सरहद पर बसे आधा दर्जन गांवों के हजारों बाशिंदे बिजली आपूर्ति के अभाव में नाले व तालाब का दूषित पानी पीने मजबूर हैँ। ग्राम पंचायत पदमी, हरदास, धिवरी व हथमुड़ी ग्राम पंचायत में विद्युत मंडल के खैरझिटी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। किंतु पता नहीं क्यों, इन ग्राम पंचायतों में हर एक-दो दिन में विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो जाती है। खैरझिटी सब स्टेशन में ग्रामीणों के पूछने पर सदा एक ही जवाब मिलता है कि पोल का तार टूट गया है।
ग्राम पंचायत पदमी के उपसरपंच अजय पटेल, भूपेंद्र पटेल, प्रभु पुरी, लोकेश पटेल, पुन्नीदास मानिकपुरी एवं राजकुमार यादव ने एक संयुक्त वक्तव्य में बताया कि लंबे-लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बंद होने की वजह से उक्त सभी ग्राम पंचायतों के रहवासियों को स्वच्छ पेयजल मयस्सर नहीं हो पाता, लिहाजा नाले एवं तालाब का खुला पानी पीने ग्रामीण विवश हैँ। क्षेत्र में इसका दुष्परिणाम भी सामने आने लगा है। लोग बीमार हो रहे हैँ। गांव के प्रमुख लोगों को डर है कि ऐसा ही चलता रहा तो ग्रामीणों में डायरिया जैसी महामारी न फैल जाए। पीडि़त ग्रामीण विद्युत मंडल के खैरझिटी सब स्टेशन का चक्कर लगा-लगाकर हलाकान हो चुके हैं, मगर सुनने वाला कोई नहीं। ग्रामीणों ने सरकार के आला अधिकारियों से अपनी पीड़ा दूर करने की फरियाद लगायी है। ग्रामीण यह भी जानना चाहते हैं कि कैसे सिर्फ पाचं-छ: पंचायतों को बिजली पहुंचाने वाली तार रोज-रोज अचानक टूट जाता है। ग्रामीणों को आशंका जताई है कि बिजली गुल हो जाने के पीछे अन्य कारण भी हो सकते हैँ।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/