बिकता रहा धर्म हमारा इन नेताओं के लिये
खून भी बहाता रहा इनकी राजनीति के लिये
आंतक फैलाया किसी ने यहाँ किसी के लिये
नफरत फैलाई किसी ने यहाँ किसी के लिये
जाग जाओ भारतवासियों एक दूजे की जान के लिये
... साथ आओ हिंदुस्तानियों अब खुद को बचाने के लिये
आम आदमी क्यों मरता रहे 'प्रतिबिम्ब' इनके लिये
कब करेगे राजनीति हमारे ये नेता अपने देश के लिये
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/