Total Pageviews

Wednesday, September 21, 2011

कहीं तू हर्फों में ही निहां तो नहीं है !!

हर जज़बात को जुबान नहीं मिलती ! हर आरजू को दुवा नहीं मिलती.....!! हँसते रहो तो दुनियाँ रहती हैं साथ ! वर्ना आंसुओं को तो आँखों में भी पनाह नहीं मिलती !!
---------------
अगर आप रोज़ 32 रुपये रोज़ खर्च करने की हैसियत रखते हैं तो आप अमीर हैं... आपको कोई सबसिडी नहीं मिलेगी...योजना आयोग अध्यक्ष (मनमोहन सिंह जी) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है की गाँव मे प्रतिदिन 26 रुपया और शहर मे 32 रुपया खर्च कर सकने वाला व्यक्ति गरीब नहीं है...
मुझे लगता है कि इससे बड़ा मजाक कोई हो नहीं सकता। केंद्र सरकार आम जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री के राज में महंगाई के मोर्चे पर जो अनर्थ हो रहा है, उससे कोई आंखें कैसे मूंद सकता है। एक आम आदमी की जिंदगी इन सालों में कितनी कठिन हुयी है यह कहने की बात नही बात नहीं हैं। हमारे मंत्री गण जिनकी बढ़ी हुयी संपत्ति की घोषणा अभी प्रकाश में आई है, क्या वे 32 रूपए में कोई भी एक दिन जीकर दिखाएंगें। जिस राजनीति में उपवास करने पर करोंड़ों खर्च हो जाते हों, वहां एक आम हिंदुस्तानी से 32 रूपए में जिंदगी जीने के लिए कहना बहुत बेशर्म मजाक है। यह हमारे वेलफेयर स्टेट का असली पूंजीवादी, मनुष्यविरोधी, जनविरोधी चेहरा ही दिखाता है। सही मायने में हमारे प्रधानमंत्री की ईमानदारी और अर्थशास्त्र दोनों हम भारत के लोगों पर बहुत भारी पड़ रहे हैं।
-----------------
अब घी भी १० रुपये किलो महंगा होगा घी का एक लीटर पैक 315 रुपए में मिलेगा
बढ़ती महंगाई के बीच राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सरस घी के भावों में 10 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि कर दी है। नई दरें मंगलवार से लागू होंगी।
------------------------------
मिलना ख्वाब बिछड़ना नसीब था , वही दूर हो गया जो मेरे करीब था ..दफना दिया मुझको चाँदी की कब्र में ,जिसे मै चाहती थी वो लड़का गरीब था.
-------------------
साक्षात्कार.कॉम का नयी पहेल राईटर इंडिया.कॉम | राईटर इंडिया.कॉम पर सभी लोगो स्वागत करता हु | आप लोगो ने साक्षात्कार.कॉम के जरिये मुझे सुशील गंगवार को जो पहचान और ख्यति दी है मै उसका जिन्दगी भर शुक्रगुजार रहूगा . आप सभी लोग अपना प्यार राईटर इंडिया.कॉम को भी देगे . मुझे उम्मीद है . |
एडिटर  
------------------
गृह विभाग की लापरवाही पर भरतपुर गए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने खुद ही सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और समय पर प्रशासन चेत जाता तो इसे रोका जा सकता था। आला सूत्रों ने कहा कि महकमे का नेतृत्व करने की वजह से गृह मंत्री पर सवाल उठना लाजिमी है। आला नेतृत्व से जुड़े नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री तक आलाकमान का सख्त संदेश पहुंचा दिया गया है।
--------
जो तेरा है वो तेरा तो नहीं है,
जो मेरा है वो मेरा तो नहीं है !
जो जितना अच्छा दिखता है
देखो,वो उतना भला तो नहीं है!
ठीक है,वो चारागर होगा मगर
बस इतने से वो खुदा तो नहीं है !
नजदीक से देखने से लगता है,
कहीं वो मुझसे जुदा तो नहीं है !
रह-रह कर कुछ टीसता-सा है ,
कहीं मुझको कुछ हुआ तो नहीं है !
कुछ जो भी यहाँ पर गहरा-सा है,
कभी हर्फों में वो बयाँ तो नहीं है !
हर जगह वो मुझसे छुपता है
कहीं वो मेरा राजदां तो नहीं है !
हर पल बस तेरा नाम लेता हूँ,
ओ मेरे खुदा रे कहाँ तू नहीं है !
हर हद तक जाकर तुझको खोजा
कहीं तू मेरे दरमियाँ तो नहीं है !
हर्फों का शोर ये समझ ना आये
कहीं तू हर्फों में ही निहां तो नहीं है !!
--------------------------
 
21 सितंबर 22:10
दुःख,दुश्वारी और गरीबी से जिनका नाता नहीं
सब कुछ हो सकते मगर जीवन के ज्ञाता नहीं
दौलत और शोहरत वाले सब होंगे रुतबेदार मगर
तौबा तौबा ऐसा जीवन प्रीतम को भाता नहीं

  

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/