नरेन्द्र मोदी ने कहा कि गुजरात के साथ इंसाफ नहीं हुआ. गुजरात के माहौल की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में अमन चैन का माहौल है और गुजरात ने हर हमला सीने पर झेला है. मोदी ने कहा, हमारा रास्ता लोकतंत्र का है. गुजरात मॉडल की दुनिया भर में चर्चा हो रही है और गुजरात ने देशभर को रोजगार दिया. गुजरात में शांति के साथ विकास हुआ है और गुजरात न दिखा दिया है कि तुष्टिकरण के बिना भी सबका भला किया जा सकता है.नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सद्भावना मिशन का सफलता का मतलब है वोट बैंक की राजनीति को मृत्यू दंड. इसलिए हम सद्भावना मिशन को आगे बढ़ाएंगे और गांव गांव तक ले जाएंगे. मोदी ने जोर दे कर कहा कि उपवास किसी के खिलाफ नहीं. मोदी ने कहा, 'गुजरात ने पीड़ा झेली है और हमारा सपना है कि सबको न्याय मिले.
नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन के विषय में कहा कि 10 साल के राज में कर्फ्यू नहीं लगा. हम दायित्व निभाते आए हैं और निभाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर तबका सुखी और समृद्ध होना चाहिए तभी समुचित विकास होगा. किसी को पीछे रहने नहीं देना है क्योंकि हमें सबको साथ लेकर चलना है. विकास पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि विकास हमारा मंत्र है. हमनें विकास की ऊंचाइयां पार की और हमें रुकना मंजूर नहीं है. हमें आगे बढ़ते रहना है. हमनें विकास का यज्ञ शुरू किया.
नरेन्द्र मोदी ने अपने 10 साल के शासन के विषय में कहा कि 10 साल के राज में कर्फ्यू नहीं लगा. हम दायित्व निभाते आए हैं और निभाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर तबका सुखी और समृद्ध होना चाहिए तभी समुचित विकास होगा. किसी को पीछे रहने नहीं देना है क्योंकि हमें सबको साथ लेकर चलना है. विकास पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि विकास हमारा मंत्र है. हमनें विकास की ऊंचाइयां पार की और हमें रुकना मंजूर नहीं है. हमें आगे बढ़ते रहना है. हमनें विकास का यज्ञ शुरू किया.
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/