Total Pageviews

Wednesday, July 13, 2011

थाने के पास सरेआम पत्‍थर से कुचल कर हत्‍या, कैमरे में कैद हैवानियत

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक व्यक्ति की चार लोगों ने मिलकर दिन दहाड़े अपने दोस्त की हत्या कर दी और दिल दहलाने वाला पूरा मामला सीसीटीवी पर रिकॉर्ड हो गया। पूरी घटना के दौरान जनता मूक दर्शक बनी रही। अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कह रही है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना वाले दिन  १० जुलाई को २९ वर्षीय संतोष, जो पेशे से पेंटर था, ने अपने दोस्तों के साथ साईं बाबा कॉलोनी इलाके में स्थित एक बार में बैठकर शराब पी। इस दौरान उनका विवाद हुआ। बाद में उनमें से एक के साथ संतोष का सड़क पर विवाद होने लगा। लेकिन इसी बीच बाकी आरोपी भी वहां पहुंच गए। पहले उन्होंने संतोष को मोटर साइकिल से टक्कर मारी।  फिर उससे मारपीट करने लगे। बाद में उन्होंने पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया। पूरी घटना दिन में करीब दो बजे की है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल संतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। 
वीडियो में साफ है कि जब घटना हो रही थी, तब सभी लोग वहां उत्सुकता से देखते रहे और किसी ने भी बचाने की कोई कोशिश नहीं की। बल्कि हत्या के बाद भी लाश पड़ी रही और लोग अगल बगल से निकलते रहे।
पुलिस ने बाद में हत्या के आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी एस सरोजा ने सरेआम हुई हत्या के लिए सरकार को जिम्मेदार बनाया है। उसने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण ही हत्या हुई है। सरोजा का एक मासूम बेटा भी है। 
पुलिस ने घटना के कई घंटों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की और अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर के डीसीपी एस निजामुद्दीन ने आश्वासन दिया है कि मृतक की पत्नी के साथ पूरी तरह से न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शराब पीने के बाद हुआ विवाद है।
 

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/