Total Pageviews

Wednesday, July 13, 2011

शतकों के शतक के बारे में नहीं सोच रहे हैं शतकवीर सचिन

डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक सचिन ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान इंग्लैंड दौरे पर हैं वो लार्डस  का मजा लेना चाहते हैं और इसके अलावा कुछ नहीं| सचिन ने बोला कि कि इस दहलीज पर आकर मैं केवल खेल का आनंद लेना चाहता हूँ | अगर मैं इस का लुत्फ उठा लेता हू तो रिकार्ड  तो अपने आप ही बन जायेगें।
लेकिन मैं रिकार्ड  का पीछा करने के लिए नहीं बल्कि यहां गेम खेलने आया हूं | रिकार्डों का क्या है, वो तो बनते -बिगड़ते रहते हैं। खास होता है अपने देश के लिए खेलना ,  अपना बेस्ट देना,  जो मैं हमेशा देने की कोशिश करता हूं |  तारीफ तो तब है ना ,  जब लोग आपको रिकार्डों के लिए  नहीं बल्कि अच्छे खिलाड़ी के रूप में याद करें |

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/