ज़िंदगी यूँ भी जली,
यूँ भी जली मीलों तक
चाँदनी चार क़दम,
चली मीलो तक
प्यार का गाँव अजब गाँव
है जिसमें अक्सर
ख़त्म होती ही नहीं
दुख की गली मीलों तक
प्यार में कैसी थकन
कहके ये घर से निकली
कृष्ण की खज में
वृषभानु-लली मीलों तकघर से निकला तो चली
साथ में बिटिया की हँसी
ख़ुबुएँ देती रही
नन्हीं कली मीलों तक
माँ के आँचल से जो लिपटी
तो घुमड़कर बरसी
मेरी पलकों में जो
इक पीर पली मीलों तक
मैं हुआ चुप तो कोई
और उधर बोल उठा
बात यह है कि तेरी बात
चली मीलों तक
हम तुम्हारे हैं 'कुँअर'
उसने कहा था इक दिन
मन में घुलती रही
मिसरी की डली मीलों तक
Dr. Kuwar Bechain
यूँ भी जली मीलों तक
चाँदनी चार क़दम,
चली मीलो तक
प्यार का गाँव अजब गाँव
है जिसमें अक्सर
ख़त्म होती ही नहीं
दुख की गली मीलों तक
प्यार में कैसी थकन
कहके ये घर से निकली
कृष्ण की खज में
वृषभानु-लली मीलों तकघर से निकला तो चली
साथ में बिटिया की हँसी
ख़ुबुएँ देती रही
नन्हीं कली मीलों तक
माँ के आँचल से जो लिपटी
तो घुमड़कर बरसी
मेरी पलकों में जो
इक पीर पली मीलों तक
मैं हुआ चुप तो कोई
और उधर बोल उठा
बात यह है कि तेरी बात
चली मीलों तक
हम तुम्हारे हैं 'कुँअर'
उसने कहा था इक दिन
मन में घुलती रही
मिसरी की डली मीलों तक
Dr. Kuwar Bechain
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/