Total Pageviews

Thursday, June 16, 2011

ईश्वर की लाठी बेआवाज होती है.

लो
मैं तो भूल ही गई थी
कि
यह मूक प्रकृति
सुनती है मेरी पीड़ा
समझती है मेरी व्यथा
समझाती भी है मुझे
यह जवाब भी देती है
ध्यान रखती है मेरा
और रक्खेगी भी!!
मैं भूल्गई थी
अब याद आया
कि ईश्वर की लाठी बेआवाज होती है.

ये सारे वाक्य नहीं हैं
केवल खुद को दिलासा देने के लिए
विज्ञान तो कहता ही है--
क्रिया की प्रतिक्रिया होती है
क्रिया तो हो चुकी
अब इन्तजार कीजिए
प्रतिक्रिया का .

हम उद्वेलित होकर
तुरंत न्याय चाहते हैं
किन्तु प्रतिक्रिया तलाशती है
साधन
खुद को, व्यक्त करने के लिए
वह भी
यथोचित हो
ताकि
सहज ही लगे
प्रतिक्रिया भी प्रकृति की.

यही सनातन सत्य है
सदियों से
चला आ रहा है
चलता रहेगा
प्रकृति ही
न्याय करती है.

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/