माना की तुने बहुत ग़मों को झेले हैं
ज़िन्दगी ने दिए धोखे और
अपनों ने भी तुझसे मुह फेरे हैं
पर तू ये क्यूँ भूल जाता है की
ये ज़िन्दगी है
यहाँ तो कभी गम के मंज़र
तो कभी खुशियों के मेले हैं
आज गर तू निराश है तो
कल तेरा दिन भी आएगा
आज अगर वक़्त तुझसे रूठा है
तो कल ये वक़्त भी बदल जायेगा
ज़िन्दगी ने दिए धोखे और
अपनों ने भी तुझसे मुह फेरे हैं
पर तू ये क्यूँ भूल जाता है की
ये ज़िन्दगी है
यहाँ तो कभी गम के मंज़र
तो कभी खुशियों के मेले हैं
आज गर तू निराश है तो
कल तेरा दिन भी आएगा
आज अगर वक़्त तुझसे रूठा है
तो कल ये वक़्त भी बदल जायेगा
तो तू अपने दिल को न सजा दे
न बन गुमशुदा दर्द में
दू भी ज़िन्दगी का मज़ा ले
भूल जा सितम को बस आगे बढ़ते जा
हर हाल में कर्तव्यों को पूरा करते जा
न बन गुमशुदा दर्द में
दू भी ज़िन्दगी का मज़ा ले
भूल जा सितम को बस आगे बढ़ते जा
हर हाल में कर्तव्यों को पूरा करते जा
एक दिन तू भी खुशियाँ पायेगा
जो हैं आज तुझसे जुदा जुदा
उनकी मोहब्बत भी पायेगा
तू मत हो निराश यूँ की तेरी भी पहचान होगी
एक दिन ये दुनिया तुझे चाहेगी
वो तेरी भी कदरदान होगी
जो हैं आज तुझसे जुदा जुदा
उनकी मोहब्बत भी पायेगा
तू मत हो निराश यूँ की तेरी भी पहचान होगी
एक दिन ये दुनिया तुझे चाहेगी
वो तेरी भी कदरदान होगी
बस ये जान ले की कुछ सपनो के टूटने से
तू नहीं रूक सकता
तेरा हौसला इतनी ज़ल्दी नहीं झुक सकता
तुझमे सामर्थ्य है तू जरूर अपनी मंजिल पायेगा
तू बस प्रयत्न कर
तुझे भी आशियाना मिल जायेगा
तू नहीं रूक सकता
तेरा हौसला इतनी ज़ल्दी नहीं झुक सकता
तुझमे सामर्थ्य है तू जरूर अपनी मंजिल पायेगा
तू बस प्रयत्न कर
तुझे भी आशियाना मिल जायेगा
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/