Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

सफाईकर्मी के वीडियो को देखने के लिए टूट पड़े लोग

बीजिंग. यहां एक झाड़ू लगाने वाली सफाईकर्मी को नौकरी से निकल दिया गया क्योंकि उसकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई थी.
गौरतलब है कि जहांग क्सिउफंग अपने झाड़ू से गजब का हवाई करतब करती है. उसने अपना एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया जिसे दो दिन में ही 30,000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा। इस लोकप्रियता के बाद तमाम रियलिटी शो में भी उसे मौका मिला.
जहांग कि एक वरिष्ठ साथी ने बताया कि वह एक महीने में लगातार २० दिन तक कान पर नहीं आई जिसकी वजह से साथ काम करने वालों में असंतोष बढ़ा. बाकि लोग उतनी ही सैलरी में उससे कही ज्यादा मेहनत करते हैं. इसलिए जहांग को हटाना पड़ा.
जहांग ने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया है, लेकिन मांग की है कि प्रदर्शन के दौरान उसे पुरानी यूनीफ़ॉर्म पहनने की इज़ाज़त दी जाये।


No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/