Total Pageviews

Wednesday, June 1, 2011

नोट पर ही दिखा दिया पेंटिंग का हुनर

नोटों से छेड़छाड़ करना कानूनन जुर्म माना जाता है, लेकिन कोई मॉनिटरिंग न होने के कारण लोग बेखौफ होकर यह कानून तोड़ते हैं। सिर्फ शौक पूरा करने के लिए नोटों को बदरंग करने से नहीं चूकते, जबकि यह भारतीय मुद्रा छेड़छाड़ अधिनियम में जुर्म है।इसके तहत नोट को मोड़ने, उस पर लिखने या उसका रूप बदलने पर रोक है। इसका पालन न करने पर कड़ी सजा का प्रावधान भी है, लेकिन इस अधिनियम का कठोरता से पालन नहीं किए जाने से नोटों का दुरुपयोग दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। हिसाब-किताब करना हो या मोबाइल नंबर या फिर किसी का पता नोट करना हो, तो लोग कागज नहीं मिलने पर नोट पर ही लिख लेते हैं। तस्वीर में दिखाए गए 10 रुपए के नोट में किसी ने अपनी पेंटिंग का हुनर दिखाया है। ऐसी प्रवृत्ति पर रोक लगाने की जरूरत है।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/