साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता ज्यादातर पुरुषों में अपने लिंग
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
2. एक उम्र के बाद सेक्स महत्वपूर्ण नहीं रहता
तमाम लोग सोचते हैं कि एक उम्र के बाद उनके लिए सेक्स महत्वपूर्ण नहीं रह जाएगा, लेकिन ऐसा सोचना गलत है। यह एक भौतिक क्रिया है, जो हमेशा सुख प्रदान करती है। लोगों को लगता है कि उम्र के साथ सेक्स के प्रति उत्साह कम होने लगता है, जबकि सच पूछें तो यह तनाव और हार्मोन परिवर्तन के कारण होता है।
3. महिलाओं से ज्यादा पुरुष रहते हैं आतुर
सेक्सुअल फीलिंग्स की बात आते ही यह बात सभी सोचते हैं। जबकि सेक्स की चाहत जितनी पुरुषों में होती है, उतनी ही महिलाओं में भी। फर्क इतना है कि पुरुष हर समय तैयार रहते हैं, जबकि महिलाएं समय के साथ ही अपनी मंशा दर्शा पाती हैं। दोनों में सेक्स करने की चाहत खान-पान, नींद, स्वास्थ्य, तनाव, फिटनेस, आत्मविश्वास और संबंधों की प्रगाढ़ता पर निर्भर करती है।
4. मैथुन से प्रभाव
बहुत सारे पुरुष व महिलाएं यह सोचती हैं कि मैथुन से स्वास्थ्य पर गलत प्रभाव पड़ता है। उससे सेक्स करने की क्षमता कम होती है या फिर शुक्राणु बनने बंद हो जाते हैं। लोग सोचते हैं कि मैथुन से व्यक्ति कमजोर हो जाता है। वहीं महिलाएं सोचती हैं कि इससे गर्भधारण
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
5. वियागरा से मजबूती
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
तमाम लोग सोचते हैं कि वियागरा जैसी दवाएं खाने से लिंग मजबूत
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/