![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
1. साथ खाएं
सेक्स प्रेम का अंतिम पड़ाव है और साथ खाने से प्रेम बढ़ता है यह सभी जानते हैं। लिहाजा यदि आप सेक्स करने के मूड में हैं, और अपनी रातों को गर्म बनाना चाहते हैं ता शुरुआत रात के खाने से करनी होगी। यानी साथ बैठकर डिनर करें उसके बाद फल, आईसक्रीम या कोई मिठाई डाइनिंग टेबल के बजाए
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
2. फोरप्ले का जादू
कामसूत्र में फोरप्ले भी एक कला है। इस कला के माध्यम से आप अपने पार्टनर को सेक्स के प्रति उकसाते हैं। यह एक तरह से संभोग करने का मूड बनाने के लिए किया जाता है। अधिकांश पुरुष व महिलाएं दिन भर की थकान के बाद सेक्स के प्रति उत्साह नहीं दिखाते। यहां पर आपका दायित्व बनता है कि अपने पार्टनर को सेक्स की ओर आकर्षित करें। फोरप्ले की शुरुआत अपने पार्टनर को बाहों में भरते हुए करें। उसे पूरी तरह प्यार में डूब जाने दें। जब आपको लगे कि वो तन और मन दोनों रूप से आपके पूरी तरह करीब आ चुकी है/चुका है तब अपने इस जादू की शुरुआत करें। अलग-अलग अंगों पर हाथों से धीरे-धीरे मसाज और चुंबन
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
3. ओरल सेक्स
आम तौर पर जब पुरुष को यह लगने लगता है कि उसकी पार्टनर सेक्स के लिए तैयार है, वो संभोग शुरू कर देता है। सही मायने में यह सही तरीका नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने पार्टनर के साथ ओरल सेक्स करें। इसके पीछे सबसे बड़ा
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
4. पार्टनर को बताएं आप क्या चाहते हैं
आम तौर पर इन तीन पड़ावों के बाद संभोग की प्रक्रिया शुरू होने में समय नहीं लगता, लेकिन फिर भी अगर आपको लगे कि आपका पार्टनर संभोग नहीं करना चाहता/चाहती है तो उसे यह जता दें, कि आप क्या चाहते हैं। अपने इस सीक्रेट का खुलासा बेड पर ही करें, खास तौर से पुरुष, क्योंकि बिस्तर पर जाने से पहले ही अपनी मंशा जता देने पर महिला पार्टनर के रुष्ट होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए बेहतरीन आलिंगन के बाद ही अपनी मंशा जाहिर करें।
Read: In English
5. सेक्स को उबाऊ मत होने दें
सेक्स का अंतिम पड़ाव संभोग होता है। एक अध्ययन के मुताबिक 20 मिनट से ज्यादा देर का संभोग उबाऊ होता है। लिहाजा अपने 20 मिनट में जी भर कर प्यार करें। यहां पर पुरुषों के लिए सबसे अहम बात यह है कि वो सेक्स ड्राइव को रुकने नहीं दे, क्योंकि यदि बीच में रुक गए, तो आपकी पार्टनर को चरमसीमा तक पहुंचने में और ज्यादा समय लग सकता है। हो सकता है कि वो चरम सीमा तक पहुंचे ही नहीं। वहीं स्त्रियों को इस दौरान सेक्स व प्रेम के अलावा कुछ नहीं सोचना चाहिए। क्योंकि दोनों से अलग हटकर एक भी बात आपकी रात को खराब कर सकती है। ऐसी कोई बात मत करें, जिससे आप दोनों के बीच तनाव हो सकता है। पूरी तरह सकारात्मक रहने से ही रात बेहतरीन बनती है।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/