Total Pageviews

Thursday, August 9, 2012

मशहूर प्रेम पत्र

ये हैं दुनिया के सबसे

मशहूर प्रेम पत्र


हेनरी 8वें का एनी बोलेन को लिखा प्रेम पत्र- किंग हेनरी 8 वैसे तो एनी बोलेन की बहन मैरी को पसंद करते थे, लेकिन एनी के प्रति भी हेनरी काफी आकर्षित था। हेनरी ने एनी के सामने दूसरी पत्नी बनने का प्रस्ताव रखा, लेकिन एनी ने वह नामंजूर कर दिया। एनी रानी बनना चाहती थी। दुर्भाग्य से इस तुनकमिजाज राजा का हृदयपरिवर्तन हुआ और सन् 1536 में उसने एनी की हत्या का आदेश दे दिया। हेनरी द्वारा सन् 1527 में एनी को लिखा गया एक पत्र...(“I beg to know expressly your intention touching the love between us. Necessity compels me to obtain this answer, having been more than a year wounded by the dart of love, and not yet sure whether I shall fail or find a place in your affection.” 
नेपोलियन का प्रेम पत्र (अपनी पत्नी जोसेफिन के लिए)- यह क्रूर फ्रांसीसी लीडर अपनी पत्नी जोसेफिन से काफी प्रेम करता था। हालांकि बच्चे पैदा न होने के कारण दोनों के बीच तलाक हो गया था, लेकिन वह फिर भी जोसेफिन को पत्र लिखा करता था। शादी के कुछ ही दिनों बाद इटली के नजदीक फ्रेंच आर्मी को निर्देशन करने के लिए वह घर से निकल गया था। इन दिनों में उसने अपनी पत्नी को कई प्रेम पत्र लिखे। यहां पढ़िए 17 जुलाई 1796 को लिखा गया एक प्रेम पत्र... “Since I left you, I have been constantly depressed. My happiness is to be near you. Incessantly I live over in my memory your caresses, your tears, your affectionate solicitude. The charms of the incomparable Josephine kindle continually a burning and a glowing flame in my heart. When, free from all solicitude, all harassing care, shall I be able to pass all my time with you, having only to love you, and to think only of the happiness of so saying, and of proving it to you?” 
लुडविंग वैन बीटहोवेन का प्रेम पत्र - यह महान म्यूजिक कंपोजर किसको प्रेम पत्र लिखता था, यह बात अभी भी राज है। लेकिन इतिहासकार मानते हैं कि लुडविंग, एंटोनी ब्रेंटैनों को पत्र लिखा करते थे। एंटोनी एक कूटनीतिज्ञ की पत्नी थी। लुडविंग द्वारा लिखा गया एक ख़त उनकी मृत्यु के बाद मिला, जो यह था...(“Though still in bed, my thoughts go out to you, my Immortal Beloved, Be calm–love me–today–yesterday–what tearful longings for you–you–you–my life–my all–farewell. Oh continue to love me–never misjudge the most faithful heart of your beloved. Ever thine. Ever mine. Ever ours.” 
विंस्टन चर्चिल द्वारा अपनी पत्नी क्लेमेंटाइन को लिखा ख़त - ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल और उनकी पत्नी ने शादीशुदा जिंदगी के दौरान एक-दूसरे को कई प्रेम पत्र लिखे। विंस्टन ने यह पत्र 23 जनवरी, 1935 को लिखा था, जब क्लेमेंटाइन विदेश गई हुई थीं। (“My darling Clemmie, in your letter from Madras you wrote some words very dear to me, about having enriched your life. I cannot tell you what pleasure this gave me, because I always feel so overwhelmingly in your debt, if there can be accounts in love…What it has been to me to live all these years in your heart and companionship no phrases can convey.”)

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/