अमेरिका में एक दूसरे
से बिछड़े 82 और 84 वर्षीय दो भाइयों का एक बार फिर से मिलन हो गया। छोटे
भाई को दो वर्ष की अवस्था में अनाथालय भेज देने के कारण दोनों भाई जुदा हो
गए थे।82 वर्षीय केनेथे कोरकोरान के परिवार ने इंटरनेट के सहारे दूसरे भाई
का पता लगा लिया। इसके बाद 84 वर्षीय भाई एड मुइर फ्लोरिडा के नेपल्स स्थित
अपने घर से उत्तरी डैकोटा के फार्गो में स्थित अपने भाई के घर उससे मिलने
गया।दोनों भाइयों की मां की 1932 में मृत्यु हो गई थी और उनके पिता को लगा
कि वे दोनों को पाल नहीं सकते हैं। इसी कारण दोनों को अलग होना पड़ा। मुइर
और अन्य भाई को घर में रखा गया, जबकि कोरकोरान को अन्य दो सहोदरों के साथ
अनाथालय भेज दिया गया।अनाथालय भेजे गए तीनों सहोदरों का पालन पोषण अलग अलग
राज्यों में हुआ और उनके नाम भी अलग अलग हो गए। कोरकोरान का पालन पोषण
उत्तरी डैकोटा में हुआ। दो अन्य भाई और एक बहन की मौत हो चुकी है।मुइर ने
कहा, 80 साल का अलगाव काफी बड़ा समय होता है। इसके बारे में सोचकर काफी दुख
होता है। पता नहीं इसकी भरपाई कैसे होगी। मैने बस उससे कहा कि हमें एक
दूसरे से मिल जाने की खुशी है।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/