CIVIL SOCIETY
नवउदारवाद के खिलाफ नवदलित आन्दोलन
दुनियाभर में हर साल नस्लीय भेदभाव और ऊंच नीच के खिलाफ 21 मार्च को विरोध दिवस के रूप में मनाया जाता है. ...भाजपा सरकार का पुरस्कार लेने से मेधा पाटकर का इंकार
एक तरफ कर्नाटक में पोर्नगेट खुला हुआ है तो दूसरी ओर कर्नाटक की भाजपा सरकार को एक नैतिक झटका दिया है मेधा ...मानवाधिकार को भी बनाओ मुद्दा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच अब जबकि भ्रष्टाचार भी कोई मुद्दा नहीं रह गया है एक मानवाधिकार संगठन ने सभी राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि सभी राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में मानवाधिकार को भी अपना मुद्दा बनाये. उत्तर प्रदेश की जानी मानी मानवाधिकार संस्था पीवीसीएचआर ने सभी राजनीतिक दलों को लिखी चिट्ठी में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का खात्मा, कानून के राज की स्थापना और मानवाधिकार की रक्षा एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ... Full storyदागदार प्रायोजकों का लिटरेरी फेस्टिवल
जयपुर साहित्य सम्मेलन (जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल) अंग्रेजी भाषा का उम्दा साहित्य सम्मेलन समझा जाने लगा है. हर साल इस सम्मेलन में अंग्रेजी के अच्छे साहित्यकार और रचनाकार हिस्सा लेते हैं. लेकिन पिछले साल से यह सम्मेलन जो विवादों में घिरना शुरू हुआ तो इस साल भी विवादों में घिरने का उसका यह क्रम जारी है. सलमान रुश्दी के आने के अलावा बड़े पैमाने पर विदेशी कंपनियों से स्पांसरशिप लेने के कारण नागरिक समाज में इस सम्मेलन की मंशा पर गंभीर सवाल उठाये जाते रहे हैं. ... Full story पत्रकारिता में मील पत्थर गाड़ने का दावा करनेवाले अखबार की दशा देखिए. किसी जमाने में केन्द्र सरकार से टकराव मोल लेनेवाले रामनाथ गोयनका ने आपातकाल के दौरान भी अपने अखबार से कोई समझौता नहीं किया लेकिन उन्हीं का अखबार और उन्हीं के नाम पर दिया जाने वाला पत्रकारिता का पुरस्कार दलाली के पैसे से दिया जा रहा है. खुद को हिम्मतवाला अखबार कहनेवाले अखबार द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित रामनाथ गोयनका अवार्ड के लिए ऐसे प्रायोजक जुटाएं हैं जिनके लिए अखबार खुलेआम दलाली करता है. ... Full story
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/