महंगाई के इस दौर में 15 पैसे में क्या मिलता है. यहां तो 15 पैसे में एक किलोमीटर सफर की पूरी गारंटी दी जा रही है. उद्यमी गुरवंत सिंह ने बैटरी से चलने वाली टू-सीटर कार बनाई है. उनका दावा है कि यह कार 17 रुपये में चंडीगढ़ और 42 में दिल्ली का सफर तय कर सकती है. भारती एनर्जी व बॉयलर कंपनी के डायरेक्टर गुरवंत सिंह ने बताया कि एक बार इसे पूरी तरह चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. इसकी बैटरी चार्ज होने में 5 से 10 घंटे लेती है. गुरवंत ने बताया कि इस कार में आॅटोमेटिक गियर्ड मोटर लगी हुई है, जिससे चालक को गियर बदलने की कसरत नहीं करनी पड़ेगी. वहीं, इसमें मैकेनिकल व इलेक्ट्रो मैग्नेटिक ब्रेक लगे हैं. इससे कार को तुरंत कंट्रोल किया जा सकेगा. गुरवंत के मुताबिक इस कार को बनाने में उन्हें लगभग एक साल का समय लगा है और ढाई लाख रुपये खर्च हुए हैं.
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/