Total Pageviews

Thursday, February 9, 2012

देखने वाले देखो

देखने वाले देखो
..........................
पहलेजा का कुली देख लो
सड़े चने काबुली देख लो
सर पर खाजा तन पर रेशम
... नीचे खादी धूलि देख लो
कांग्रेस के लीडर देखो
उड़ते रंग के गीदर देखो
बेदखली पर नजर न पड़ती
सर्वोदय के प्लीडर देखो
जयप्रकाश का अनशन देखो
सोश्लिजम का प्रहसन देखो
दोमुहिया ढुलमुल नेता के
पहनावे का पटसन देखो
पार्लमेंट का दंगल देखो
दुखी देश का मंगल देखो
मोटे - मोटे काले -काले
कानूनों का जंगल देखो
कच्ची -खोटी स्कीम देखो
चोरबाजारी मीम देखो
पापी पीपल की छाती पर
उग आया है नीम देखो
तीन रंग के ढोल देखो
बाढ़ रंग के बोल देखो
फूल रहा दम ,ढीला -पोली
मसनद के ये खोल देखो
........................नागार्जुन

1 comment:

http://rktikariha.blogspot.com/