Total Pageviews

Monday, August 22, 2011

भ्रष्ट-मंसूबों की होली जलनी चाहिए !!



बन गए हैं आज हम, आग के शोले
ये खबर, 
हर सख्त से भी सख्त इंसा तक पहुँचनी चाहिए !!

हो रहा है नाज जिनको, 
अपनी झूठी-सच्ची जीत पर
आज उनकी सूरतें-सीरतें बदलनी चाहिए !!

लड़ने को तो लड़ ही लेंगे,
देश के गद्दारों-मौक़ापरस्तों से
पर आज भ्रष्ट-मंसूबों की होली जलनी चाहिए !!

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/