Total Pageviews

Monday, August 8, 2011

मनों को जोड़ता है मित्रता

मित्रता एक ऐसा बंधन है जो लोगों के मनों को जोड़ता है, यह एक ऐसा बंधन है जो कि सामाजिक रूप से हम पर थोपा नहीं जाता ! ये एक ऐसा रिश्ता है जो अन्य रिश्तों की भांति बाध्य नहीं, जैसे भाई – भाई का रिश्ता, भाई – बहिन का रिश्ता या कोई अन्य रिश्ता जो सामाजिक बंधनों से उत्पन्न होता है ! मित्रता इंसान खुद अपने विवेक से और अपने दिल से करता है, इसलिए ये रिश्ता ज्यादा गहरा होता है

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/