Total Pageviews

Thursday, July 14, 2011

काबुल का इंसाफ

 हत्यारे को कुछ यूं दी सजा  ...

काबुल.अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति हामिद करजई के सौतेले भाई अहमद वली करजई की हत्या करने वाले उनके सुरक्षा गार्ड की लाश को सुरक्षा अधिकारियों ने सरे आम कंधार में लटका दिया। वहीं राष्ट्रपति करज़ई ने अपने भाई अहमद वली करजई को कंधार में श्रद्धांजलि दी।
खबर है कि अहमद वली करजई की हत्या करने वाले गार्ड सरदार मोहम्मद को सरे आम ऐसे लटका कर अफगान सरकार तालिबान को एक सख्त संदेश देना चाहती है। गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति हामिद करजई के सौतेले भाई को मंगलवार के दिन उनके ही घर में गोली मार दी गई थी।
फिलहाल हत्‍या के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन करजई के भाई की हत्‍या की जिम्‍मेदारी लेते हुए तालिबान ने इसे अपनी 'सबसे बड़ी उपलब्धियों' में से एक करार दिया था।
तस्वीरों में देखें काबुल का इंसाफ...


 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/