Total Pageviews

Sunday, July 3, 2011

महंगी पड़ी कलमाडी की चाय


 
नई दिल्ली.तिहाड़ जेल में कॉमनवेल्थ गेम्स की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी को जेल परिसर में विशेष सुविधाएं मलने के मामले की जांच कराई जाएगी।
ट्रायल कोर्ट के जज ब्रजेश कुमार गर्ग ने 30 जून को जेल के अपने औचक निरीक्षण के दौरान कलमाडी को जेल अधीक्षक के साथ उनके कक्ष में चाय पीते हुए पाया था।
जेल अधीक्षक एससी भारद्वाज का तबादला पोर्ट ब्लेयर जेल के लिए कर दिया गया है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि उनका तबादला इस मामले से नहीं जुड़ा है। उनका तबादला एक माह पहले ही कर दिया गया था। उन्हें शुक्रवार को यहां से कार्यमुक्त होना था। लेकिन इस घटना के कारण उन्हें मुक्त नहीं किया गया

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/