ट्रायल कोर्ट के जज ब्रजेश कुमार गर्ग ने 30 जून को जेल के अपने औचक निरीक्षण के दौरान कलमाडी को जेल अधीक्षक के साथ उनके कक्ष में चाय पीते हुए पाया था।
जेल अधीक्षक एससी भारद्वाज का तबादला पोर्ट ब्लेयर जेल के लिए कर दिया गया है। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि उनका तबादला इस मामले से नहीं जुड़ा है। उनका तबादला एक माह पहले ही कर दिया गया था। उन्हें शुक्रवार को यहां से कार्यमुक्त होना था। लेकिन इस घटना के कारण उन्हें मुक्त नहीं किया गया
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/