मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को इस साल की सेक्सी महिलाओं में नम्बर वन का खिताब हासिल हुआ है। 2011 की सौ सेक्सी महिलाओं की सूची में कैट पहले स्थान पर है जबकि दीपिका पादुकोण को दूसरा स्थान हासिल हुआ है।
एसएमएस के आधार पर करवाए इस सर्वे में ऑनलाइन वोटिंग का सहारा लिया गया। कैटरीना को अकेले 35 हजार से ज्यादा वोट मिले। |
एफएचएम मैगजीन की ओर से यह सर्वे करवाया गया। यह तीसरा मौका है जब कैटरीना ने यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2008 और 2009 में भी कैटरीना ने यह खिताब जीता था। कैटरीना ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि 50 साल बाद अपने पोतों को यह मैगजीन दिखाने में उन्हें खुशी होगाी।
|
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/