राष्ट्रकवि गुप्त की प्रतिमा स्थापित करेगा गहोई समाज
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की गहोई वैश्य समाज द्वारा निर्मित प्रतिमा स्थापित करने हेतु आबंटित चौक का नगर निगम बिलासपुर से शीघ्र सौन्दर्यीकरण कराये जाने के लिए गहोई वैश्य के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल से भेंट की। तत्कालीन कलेक्टर बिलासपुर द्वारा शहर सौन्दर्यीकरण अभिनंदन अन्तर्गत राष्टकवि मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा तैयार करने की जिम्मेदारी गहोई वैश्य समाज को तथा आबांटित चौक का सौन्दर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम बिलासपुर को दी गई थी। समाज द्वारा छ: वर्ष पूर्व की मूृर्ति तैयार करा ली गई थी किन्तु निगम द्वारा अपने स्तर की व्यवस्था पूरी ना कर पाने के कारण राष्टकवि की मूर्ति आज तक स्थापित होने को तरस रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने माले को अभ्भीरता से लेते हुए तथा राष्टकवि के प्रति सम्मान प्रगट करते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिससे समाजिक बंधुओं साहित्य प्रेमियों तथा शिक्षाविदों में हर्ष है। इसी तारतम्य में विचपुरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा राष्टकवि मैथिली शरण गुप्त शोध संस्थान हेतु राजधानी में भूमि उपलब्ध कराने की समाज के राष्टीय अधिवेशन में की गई घोषणा के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराये आने हेतु भी राज्स्व मंत्री अमर अग्रवाल से गुहार की। प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय सभा के श्याम कुदरया, राकेश रूसिया, धनीराम कनकने बिलासपुर गहोई वैश्य समाज के रमेश सेढ, माधव बिचपुरिया शामिल थे।
---------------
जख्मी की मौत
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। सडक़ दुर्घटना में घायल पुरैना निवासी 32 वर्षीय हनुमान ने चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में दम तोड़ दिया। अपने मित्र महेन्द्र के साथ शादी में सम्मिलित होने भनपुरी, थाना अण्डा जा रहा था। भनपुरी के पास 407 वाहन ने मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर व दाहिने हाथ में बहुत चोट आई थी, उसे चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ---------- जहर सेवन से विवाहिता की मौत भिलार्र्र्र्र्ई, 20 मई ()। घरेलू विवाद के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रेशमी बाई पति सुरेश कुमार रामपुर नवागांव निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने गुरूवार की दोपहर जहर सेवन कर लिया। उसे तत्काल छुई खदान में उपचारार्थ ले जाया गया जहां उसे वहां से चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल लाया गया। बीती शाम पांच बजे यहां उसने अंतिम सांसें लीं। सुपेला थाना में मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना हेतु छुई खदान भेज दिया गया। ---------- संदिग्ध पकड़ाया भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। सुपेला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। हेमंत कुमार सोनी पिता स्व. जेके सोनी निवासी एमआईजी सी 166 वैशाली नगर ने बताया कि उनका मकान दो मंजिला है। नीचे उनके बड़े भाई एन के सोनी रहते हैं। बड़े भाई के घर में फि लहाल फ ाल्स सीलिंग का काम चल रहा है जिसकी वजह से घर खुला ही रहता है। एक अज्ञात युवक उनके घर में घुस आया तथा संदिग्ध रूप से पूरे घर का मुआयना कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने गोलमोल जवाब दिया। इसपर उन्होंने उसे पकड़ लिया तथा सुपेला थाना के सुपुर्द कर दिया।
----- स्पेशल मसाला ----
बीवी को लेकर छिपता फिर रहा फ ौजी -थल सेना में नौकरी पाने खुद को बताया था विवाहित
भिलाई, 20 मई ()। भीषण बेरोजगारी के इस युग में इंसान नौकरी पाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाता, यह घटना इसका जीवंत उदाहरण है। थल सेना में भर्ती के समय किसी भी तरह नौकरी हथियाने के लिए एक फौजी ने खुद को अविवाहित बताया था। जबकि उसी समय उसकी शादी हुई थी। थल सेना की भर्ती शर्तों के अनुसार भर्ती के दो साल के अंतराल में उसे विवाह करने की छूट मिल गई। विभागीय कार्यवाही के डर से उक्त फौजी इसी वर्ष 2011 में विवाह होने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने की जद्दोजहद में फिर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा इलाके के एक गांव में एक फौजी अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर छिपता फि र रहा है। दरअसल उक्त फौजी की दो साल पहले से शादी हो चुकी है, किन्तु अब वह इस बात का प्रमाण पत्र बनवाता फि र रहा है कि शादी हाल ही में हुई है। राधेश्याम (परिवर्तित नाम) का विवाह तुलसी (परिवर्तित नाम) के साथ 2009 में ही हो चुका है। किन्तु यह बात राधेश्याम ने केवल इसलिए छिपाए रखी कि उसने खुद को अविवाहित बताते हुए थल सेना में नौकरी हासिल की है। नियमानुसार नियुक्ति के समय सैनिक का अविवाहित होना जरूरी होता है। इसके बाद भी दो वर्षों तक उस पर विवाह करने की पाबंदी होती है। चूंकि राधेश्याम के विवाहित होने का पता लगने पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला बनाकर सेना से उसे निकाला जा सकता है, इसलिए उसने तुलसी को समाज की नजर से दूर ही रखा और उसे लेकर इधर से उधर छिपता फि रता रहा। अब जबकि उसकी सेवा को दो साल पूरे हो चुके हैं तो सेना के नियमों के तहत वह विवाह कर सकता है। अब वह अपनी पुरानी बीवी को नई बीवी बनाकर अपने रिकार्ड में चढ़ाना चाहता है। बताया गया कि उसने इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र सरपंच से लिखवा लिया है। गांव में इस मामले को चटखारे ले लेकर सुना रहे हैं। ---- टाउनशिप वालों को अब ज्यादा बिजली बिल पटाना पड़ेगा
- बीएसपी द्वारा प्रस्तावित नई दर लागू
भिलार्र्र्र्र्ई, 20 मई ()। टाउनशिप के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। बीएसपी द्वारा प्रस्तावित नई दरों के लागू हो जाने पर उन्हें पहले से कहीं ज्यादा बिजली बिलों का भुगतान करना पड़ेगा। इसमें केवल 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को ही राहत मिल पाएगी। इससे अधिक खपत करने पर उन्हें विद्युत मंडल से भी अधिक दरों का भुगतान करना होगा। भिलार्ई युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि नई दरों में बीएसपी ने उन सभी शुल्कों को जोड़ लिया है जो सीएसपीडीसीएल आरोपित करता है। इससे बिजली महंगी हो गई है। तदनुसार 100 यूनिट बिजली खपत होने पर जहां 3.79 रुपए की दर से भुगतान करना होगा वहीं इससे अधिक खपत करने पर यह बढ़ता हुआ 700 युनिट पर 6.06 रुपए तक चला जाएगा। सीएसपीडीसीएल की दरें 100 यूनिट पर 4.02 तथा 700 इकाई पर 4.91 रुपए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसपी के मौजूदा टैरिफ में न्यूनतम औसत लागत/युनिट 5.59 वसूला जाता है। इसकी तुलना में नई दरें क्रमश: 100, 200, 300, 400 एवं 500 युनिट खर्च पर कम ही दिखता है। किन्तु इसके बाद 600 और 700 यूनिट पर 5.88 एवं 5.90 की तुलना में 6.03 एवं 6.06 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ेगा। जबकि सीएसपीडीसीएल में 100 से लेकर 700 यूनिट तक खपत करने वालों से क्रमश: 4.02, 4.37, 4.38, 4.38, 4.38, 4.89 एवं 4.91 रुपए वसूले जाते हैं। श्री जैन ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी कर बीएसपी ने गुपचुप उन सभी शुल्कों को बिजली बिल में जोड़ लिया है जो अब तक केवल विद्युत मंडल द्वारा वसूला जाता था। दूसरी तरफ वह टैरिफ में सीएसपीडीसीएल की बराबरी नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि सीएसपीडीसीएल की तर्ज पर शुल्क वसूल किया जा रहा है तो टैरिफ भी उसी की तर्ज पर वसूला जाए। इस सिलसिले में उन्होंने भिलाई के विधायकों के साथ साथ सांसद को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। उधर बीएसपी का कहना है कि सीएसपीडीसीएल कनेक्टेड लोड पर बिलिंग करता है जबकि बीएसपी वास्तविक खपत के आधार पर बिलिंग करता है। इसलिए दोनों की तुलना करने का कोई तुक ही नहीं है। नई दरों में प्रतिमाह 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को राहत दी गई है। यह राहत उन्हें वर्तमान दरों पर दी गई है। ----
---------
अप्रैल में नहीं मिला इंसेंटिव
भिलाई, 20 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा उत्पादन कर लक्ष्यपूर्ण करवाने के उद्देश्य से डेली प्रोडक्शन इसेंटिव स्कीम प्रारंभ की गई थी। उक्त स्कीम से संयंत्र कर्मियों में उत्साह जागा था। रिकार्ड उत्पादन कर इंसेंटिव प्राप्त करने के लिए कर्मियों द्वारा जी तोड़ मेहनत की जाती है। मेहनतकश कर्मियों को अप्रैल माह में इंसेंटिव स्कीम के तहत कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया है। इससे हताश कर्मियों में चर्चा प्रारंभ हो गई है कि कहीं प्रबंधन ने इस स्कीम को बंद तो नहीं कर दिया है या आगे हमें इस स्कीम का लाभ मिलेगा कि नहीं ? बताया जाता है कि डेली प्रोडक्शन इंसेंटिव स्कीम को बंद नहीं किया गया है परंतु कर्मियों द्वारा प्रोडेक्शन टार्गेट के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाने के कारण अप्रैल माह में इंसेंटिव राशि कर्मियों को नहीं दी गई। 16 अप्रैल को संयंत्र में कोरबा से आने वाली विद्युत सप्लाई अचानक बंद हो गई थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि संयंत्र को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। 16 अप्रैल को सुबह 11.25 बजे विद्युत बंद हो जाने से संयंत्र की सभी मिलें बंद हो गई थी। इससे ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-4, 5 व 7, ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल, कोक ओवन, रेल मिल, रोलिंग मिल, प्लेट मिल पर ज्यादा प्रभाव पड़ा था। पावर प्लांट को जनरेटर द्वारा चलाने का प्रयास भी विफल हो गया था। धीरे- धीरे स्थिति सामान्य हो पाई थी। कर्मी उत्पादन लक्ष्य कम होने का एक कारण भारी गर्मी को बता रहे है। कर्मियों का कहना है कि हाई प्रोडक्शन टार्गेट होने के कारण भी डेली रिवार्ड राशि नही मिल पा रही है। इस टार्गेट को कम करना चाहिए जिससे कार्य करने में उत्साह बना रहे। तीन लेबल में प्रोडक्शन टार्गेट देते हुए स्कीम की राशि बढ़ा दी गई है। परंतु प्रोडक्शन टार्गेट को इतना अधिक कर दिया गया है कि लक्ष्य को पाना अब आसान नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि डीआर के लिए एबीपी का 98 प्रतिशत रिकार्ड उत्पादन करना होता है। टार्गेट को कम करने की बातें यूनियन के पदाधिकारी तो कह रहे हैं पर इसके लिए पहल कब की जायेगी यह निश्चित नहीं है। कर्मियों ने कहा कि कई धड़ो में बटी यूनियनों के पदाधिकारियों ने कर्मियों को अपै्रल माह में डेली प्रोडक्शन इंसेटिव राशि नहीं दिए जाने पर भी अभी तक प्रबंधन से कोई सकारात्मक पहल कर चर्चा करने का प्रयास नहीं किया है। कभी अभी भी पेशोपेश में है कि मई माह में हमें स्कीम का लाभ मिल पाता है या नहीं। -----------
एक ही जगह कलेक्ट्रोरेट व तहसीली बनाने की वकालत
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। छत्तीसगढ़ एकता पार्टी के अरुण जोशी ने प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक को सुझाव प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि वे जनता को राहत पहुंचाने के उद्द्ेश्य से कलेक्ट्रट, कोर्ट, कचहरी को एक ही जगह व्यवस्थित करने का प्रशंसनीय कदम ठावे। वर्तमान में कचहरी व तहसील कार्यालय अलग- थलग है। जिनकी वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्ट्रेट व कचहरी के बीच ट्राफिक सडक़ विराजमान है। जिनकी वजह से लोगों को हमेशा आने जाने में दुर्घटना होने का भय बना रहता है। क्योकि लोगों को उक्त विभागों में आने जाने का सिलसिला हमेशा बना ही रहता है।
---------
बास्केटबाल कोर्ट का लोकार्पण आज
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। स्मृति नगर स्थित चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा परिसर में नवनिर्मित बास्केट बाल कोर्ट का लोकार्पण 21 मई को संध्या 6 बजे होगा। स्मृति नगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे ने बताया लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राजीव जैन अध्यक्ष छग बास्केट बाल संघ एवं ईडी बीईसी भिलाई होगे। अध्यक्षता राजेश पटेल अंतराष्ट्रीय एनआईएस बास्केट बाल कोच होगें। ---------- इंटरनेट से रोजगार कार्यालय में पंजीयन आरंभ
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ,दुर्ग में पंजीयन के इच्छुक आवेदक अपने निकटतम इंटरनेट सेन्टर में जाकर स्वयं का पंजीयन नेट के माध्यम से करा सकते हैं । इस हेतु उन्हें जनशक्ति नियोजन विभाग के वेबसाईड द्धह्लह्लश्च://ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ष्द्दद्गद्वश्चद्यश4द्वद्गठ्ठह्ल में लॉगिन करना होगा। पंजीयन के उपरांत आवेदकों को 15 दिवस के अंदर जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। तद्उपरांत ही अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र जारी किया जायेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक एसआर नेताम से मिली जानकारी के अनुसार योग्यता वृद्धि, जाति प्रमाणपत्र की प्रविष्ठि एवं पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण का कार्य हेतु आवेदक को स्वयं रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्यालयीन दिवस में निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा । जिन आवेदकों ने विकासखण्ड मुख्यालय एवं जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से पंजीयन कराया है उन्हें कम्प्यूटर द्वारा नया नम्बर आबंटित किया गया है । ऐसे आवेदक भी रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर कम्प्यूटर द्वारा जनरेट पंजीयन नम्बर प्राप्त कर सकते हैं ।
----------
भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर
दुर्ग,20 मई ()। जनपद पंचायत दुर्ग में शिक्षाकर्मी वर्ग- 03(तीन) विज्ञान विषय के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 31 मई्र 2011 तक भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) एस.व्ही.उत्तरवार से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान समूह में केवल बायोलॉजी ग्रुप (भौतिकी, रसायन, बायोलॉजी) एवं गणित (भौतिकी, रसायन, गणित) विषय ही मान्य होगा । -----------
फोटो.... राजेन्द्र पार्क में लौटी रौन दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। राजेन्द्र पार्क में अब रौनक लौट आई है। शहर की जनता राजेन्द्र पार्क आकर मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। यहाँ की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर दिया है। मंगलवार को छोड़ शेष प्र्रतिदिन रोज शाम के समय अब यहां भीड़ उमडऩे लगी है। नागरिक अपने परिवारों के साथ ठण्ड़ा माहौल में लुफ्त उठाने यहाँ शाम के समय आनें लगे है। महापौर डां शिव कुमार तमेर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निगम द्वारा निर्मित पार्क और पुष्पवाटिकाओं को गर्मी के समय हरा-भरा रखने और नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने निर्देशित किया था। राजेन्द्र पार्क की साफ- सफाई व संधारण के लिए ठेके पर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र पार्क आने वाले आम नागरिको के द्वारा महापौर एवं आयुक्त से पार्क में अव्यवस्था संबंधी शिकायत किये थे। निगम आयुक्त डी.के सिंह के द्वारा राजेन्द पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्क को व्यवस्थित रखने ठेक्ेदार को निर्देशित कर अवगत कराने आदेश दिया गया था। इसके बाद राजेन्द्र पार्क में स्थित दोनों फाउण्टेन चालू हो गये है वही पार्क के अन्दर सभी पाथवे में विघुत लेम्प लाईटे चालू हो गये है बैठने की चेयर, झूले, फिसल पट्टी आदि को ठेकेदार द्वारा ठीक कराया गया। आयुक्त महोदय के साथ निरीक्षण के दौरान लोक कर्म प्रभारी जयरी जोंशी एवं स्वास्थय प्रभारी अजय वर्मा भी उपस्थित थे। महापौर डाँ. तमेर एवं आयुक्त श्री सिंह ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि जनता की मनोरंजन और स्वास्थय लाभ के उद्द््ेश्य से बनाये गये पार्क का अवश्य लुफत उठायें। पार्क में किसी भी प्रकार का अवैधानिक कार्य न करे, वहाँ निर्मित सामा्िरयों को नुकसान न पहुंचाये। पार्क आपका है आपके परिवार का है उसका सदुपयोग कर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। पार्क में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व असुविधा के लिए नगर निगम दुर्ग को सूचित करें। -------------- अवैध उत्खनन परिवहन के 41 प्रकरण बने जिला प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। जिला प्रशासन की टीम ने धमधा व पाटन क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक दिन में ही 41 प्रकरण बनाया है। इससे प्रमाणित है कि जिले में भारी मात्रा में रायल्टी चोरी की जा रही है। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा एक दिन पूर्व टीएल बैठक में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का ऐलान किया गया था। इसी तारतम्य में एसडीएम, नायब तहसीलदार, तहसीलदार की टीम जिले भर में कार्यवाही करने के लिए बनायी गई है। आज पहले दिन ही जिला प्रशासन के चार टीम एसडीएम रोक्तिमा यादव, तहसीलदार श्रीकांत वर्मा, अतुल विश्वकर्मा, सीपी मिश्रा, घनश्याम शर्मा की टीम ने धमधा व पाटन ब्लाक में ताबडतोड़ कार्यवाही कर बिना अनुमति ईट भट्टे, मुरुम उत्खनन व अवैध परिवहन के लगभग 41 मामले पकड़े इनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी मशीन को संबोधित थाना के सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर श्रीमती कंगाले के निर्देश पर एसडीएम एके बाजपेयी द्वारा तैयार की गई टीम ने आज से अपना काम शुरु कर दिया। श्री बाजपेयी ने बताया कि यह कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी। की गई कार्यवाही में तहसीलदार अतुल विश्वकर्मा की टीम ने धमधा क्षेत्र में तीन अवैध ईट भट्ठा, तीन अवैध मुरुम खदान में खुदाई करते, तीन जेसीबी मशीन तथा बिना रायल्टी पर्ची के अवैध खनिज ढुलाई करते पांच वाहनो को पकड़ा गया। इसी तरह धमधा क्षेत्र में ही तहसीलदार घनश्याम शर्मा की टीम ने तेरह अवैध ईट भट्ठे व अवैध बोल्डर परिवहन करते एक ट्रक पकड़। तह. सीपी मिश्रा की टीम ने पाटन क्षेत्र में 6 अवैध ईट भट्टे व दो ट्रक अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा। गुण्डरदेही पाटन एसडीएम रोक्तिमा यादव व तह. श्रीकांत की टीम ने पाटन क्षेत्र में 5 अवैध ईट भट्ठा तथा दो ट्रेक्टर एक ट्रक को अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा। आज सुबह से की गई कार्यवाही में 41 प्रकरण बनाए गए है। जिला खनिज विभाग द्वारा अप्रैल व 15 मई तक लगभग डेढ़ माह में मात्र 49 प्रकरण अवैध परिवहन के बनाए गए है। जो कार्य के प्रति लापरवाही को प्रमाणित करता हैं।
----------
डा. तमेर ने दिया उदारता का परिचय
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। केन्द्रीय कर्मचारी कालोनी एक सोसायटी कालोनी है जो अब तक नगर निगम में हस्तांतरित नहीं हुआ है। कर्मचारी कालोनी में पेयजल से लेकर साफ-सफाई की सारी जिम्मेदारी सोसायटी की है। फिर भी चंूकि कालोनी नगर निगम के अंदर है इसलिए महापौर डा. तमेर ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वहां 10 मई से स्थिति पर निगम अमला नजर रखे हुए है। विगत 13 मई को जिला चिकित्सालय की टीम के साथ निगम अधिकारी कर्मचारियों ने घर-घर जाकर पीलिया बीमारी का सर्वे किया। वहां के कार्यकारी अध्यक्ष डी. प्रकाश व अन्य नागरिकों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से कालोनी क्षेत्र मे सफाई कामगार लगाकर नालियों और मोक्कड़ो से कचरा उठाकर सफाई कराई गई। घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया। कर्मचारी कालोनी से पानी का सेपल लेकर जांच के लिए लेबोटरी भेजा गया है तथा नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से पेयजल के लिए रोज दो टैकर पानी प्रदाय किया जा रहा है।
-----------
शहरी गरीबों को ऋण, 15 तक होंगे आवेदन जमा
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहरी गरीब हितग्राहियों से स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म लेना प्रारंभ कर दिया गया है। कोई भी गरीब व्यक्ति जिसके पास गरीबी रेखा कार्ड है और वह ऋण लेकर व्यवसाय करना चाहता है ऐसे हितग्राही निगम कार्यालय के कक्ष क्र. 3 में कार्यालय अवधि में ऋण संबंधी आवेदन फार्म प्राप्त कर अपना आवेदन 15 जून तक जमा करें। इस संबंध में महापौर डा. शिव कुमार तमेर ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब हितग्राहियों से अपील कर कहा कि छ.ग. सरकार ने गरीबों के आर्थिक उन्नति के लिए स्वर्ण जयंती योजना प्रारंभ किया है। योजना के अंतर्गत उन्हें रोजगार लगाने बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शासन ने इस बार पिछले वर्ष की उपेक्षा दोगुना लक्ष्य दिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक का नाम वर्ष 97-98 की सर्वे सूची में नाम दर्ज होना चाहिए। उनके पास जीवित गरीबी रेखा का कार्ड, परिचय पत्र, आय प्रमाण-पत्र, शिक्षित हो तो अंकसूची की छायाप्रति एवं एक शपथ पत्र के साथ आवेदन जमा करना होगा।
---------- -------------
ग्रीष्मकालीन संक्रामक बीमारियों से जुझने निगम गंभीर
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग ने कमर कस ली है। गर्मी के समय हैजा, आंत्रशोध, यकृतशोध, पीलिया जैसे संक्रामक बीमारी पैर पसारती है। इसकी रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय तत्काल करने निगम आयुक्त डीके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को आदेशित किये है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक जोन क्षेत्रों में जलशुद्विकरण, सड़े-गले फल सब्जी आदि विनिष्टकरण, खाद्यान्न निर्माण एवं विक्रय संस्थानों का निरीणक्ष किया जावेगा। इसके साथ महामारी नियंत्रण दल भी निगम क्षेत्र में कार्य करेंगे। जो जिला चिकित्सालय का महामारी नियंत्रण दल के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही शहर की समुचित साफ-सफाई व्यवस्थित रखा जाएगा। इस संबंध में सभी जोन प्रभारी प्रत्येक सोमवार को संध्या 4 बजे कार्य के संबंध मे अपना प्रतिवेदन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं से अवगत करायेंगे। उल्लेखनीय है कि महापौर डा. शिव कुमार तमेर के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर ग्रीष्मकाल में होने वाले संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के उपाय किये जाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उनके मार्गदर्शन में सभी जोन प्रभारियों को आयुक्त डी.के. सिंह ने कार्य प्रारंभ करने आदेश दिये है। सभी जोन प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में स्थित पेयजल स्त्रोतों मे जिनके जल का उपयोग किया जाता है वहां सप्ताह में एक बार ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराकर जल शुद्विकरण करें। इसके अलावा नगर के मुख्य एवं क्षेत्रीय बाजारों मे अपने फायदे के लिए सड़े-गले फल-सब्जी का विक्रय कर दिया जाता है वहीं मांस-मटन का भी उपयोग लोग करते है ऐसे खाद्य सामाग्रियों की जांच कर उपयुक्त न पाये जाने पर नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न वार्डो में स्थित पेयजल स्त्रोंतो, निस्तारी तालाबों, कुआ, बोरिंग,नल के आसपास नियमित सफाई करायें जायेगें। नालियों सार्वजनिक शौचालययों, पेशाबघरों की भी नियमित सफाई उपरातं चूना, फिनाईल, ब्लीचिंग डालकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। महापौर डा. तमेर एवं आयुक्त श्री सिंह ने नागरिकों से अपील कर कहा कि वे गर्मी के मौसम में सड़े-गले फल सब्जी का उपयोग न करें, होटल बासा आदि में बासी भोजन न करें।
------------ फोटो... सवा करोड़ की लागत से बन रही है निगम क्षेत्र में नालियां दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। महापौर डा. शिव कुमार तमेर के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्डो में गंदा पानी निकासी के लिए नालियों की जाल बिछायी जा रही है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की राशि से विभिन्न वार्डो में नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 30.1 लाख की लागत से चार वार्डो में नाली निर्माण को पूर्ण कर लिया है। वहीं ग्यारह वार्डो में 36.53 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य प्रारंभ है तथा लगभग 13 वार्डो में 53.54 लाख की लागत से नाली निर्माण कराया जाना है जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें, तथा नालियों में मलमा कचरा डालकर जाम न करें। नालियों का निर्माण आपके अपने घरों का व वार्ड का गंदा पानी निकासी के लिए किया गया है। इस संबंध में महापौर डॉ. तमेर ने बताया कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को हमने प्राथमिकता में लिया है जिसमें नाली, सीमेंट सडक़ और डब्ल्यूबीएम के बाद सार्वजनिक शौचालय आदि कार्य है। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम नाली का निर्माण वार्डो में प्रारंभ किया गया है जिसमें 1 करोड़ 20 लाख से अधिक राशि का नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। आमदी मंदिर वार्ड में दीक्षित कालोनी भाग में 7.64 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 38 गंज काम्पलेक्स के पास 4.46 लाख की लागत से, वार्ड 20 आदित्य नगर में नवीन स्कूल के पास, तितुरडीह वार्ड में 21 में मुकुट नगर में 3.05 लाख से, बैगापारा वार्ड में 6 में चंद्र कुमार निर्मलकर घर से आगे तक 0.92 लाख की लागत से पूर्ण किया गया। इन जगहों पर बरसों से पानी निकासी के लिए नाली की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उसी प्रकार वार्ड 29 अस्पताल वार्ड में हाउसिंग बोर्ड काम्पलेक्स के पास, रामदेव मंदिर वार्ड में महिला भवन से नया पारा मार्ग तक, मालवीय नगर में सुरजीत के घर के पास, औद्योगिक नगर में धमधा नाका के पास, पोटियाकला तालाब के पास, सिकोला भाठा वार्ड में प्रेम नगर एवं मुखर्जी नगर में, सिकोला बस्ती वार्ड 16 में कलाराम के घर से, बैगापारा वार्ड में पटेल धर्मशाला के पास, सिकोला भाठा में रामनगर क्षेत्र राजेश दुबे के घर के पास नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है। महापौर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न वार्ड जिसमें गिरधारी नगर खाम तालाब के पास, राजीव नगर में धन्नु सोनी, विनोद साहू के घर के पास, तितुरडीह वार्ड में सिधिंया नगर कालीबाड़ी मंदिर के पास, गंजपारा में स्टेट बैंक के बाजू, उरला वार्ड में संगम चौक के पास, जवाहर नगर क्षेत्र में आवास गृहों में, रायपुर नाका वार्ड में सलीम के घर से मुख्य मार्ग तक, पद्मनाभपुर वार्ड 46 में पांच स्थानों, आदित्य नगर के पांच गलियों में, संतराबाड़ी में हाण्डा के मकान के पास, गजानन नगर में शीतला नगर के पास नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसे जल्द प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा इस प्रकार करोड़ों रूपये से शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य के तहत नागरिकों की सुविधा के लिए नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। -------------
रावघाट परियोजना पूरा करने विधायक निरंकारी ने लिखा पत्र
भिलार्र्र्र्ई,20 मई ()। विधायक भजन सिंह निरंकारी ने इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा एवं सेल चेयरमेन सीएस वर्मा को पत्र लिखकर रावघाट परियोजना के अब तक शुरू नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के लिए भिलाई इस्पात के लिए कच्चा माल जैसे लौह अयस्क आयरन ओर की भारी कमी होगी जिसके वजह से उत्पादन प्रभावित होगा और मंहगे दर पर किसी दूसरे संस्थान से लौह अयस्क लेना पड़ेगा जिससे सेल को लोहे की कीमतों में वृद्धि करना पड़ेगा। इसकी मुख्य वजह रावघाट परियोजना में देरी एं वहां कार्यरत मजदूरों के ऊपर नक्सलियों का गहरा प्रभाव पड़ा है कि हमारे भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी वही नहीं जाना चाहता है। परियोजना अधर में लटकी पड़ी है अभी भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च अधिकारी जिनकी पदस्थापना रावघाट परियोजना की मांडल के लिए हुआ है वे रावघाट न जाकर भिलाई इस्पात संयंत्र में डटे हुए है। जबकि वहां कार्यरत श्रमिक एवं कुछ अधिकारी नक्सलियों से डर एवं क्षेत्र की जनता का असहयोगात्मक रवैये से परियोजना को पूर्ण करने में अक्षम साबित हो रहे है, जिसके वजह से भिलाई इस्पात संयंत्र को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। श्री निरंकारी ने कहा कि प्रबंधन रावघाट परियोजना को अत्यंत महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए यहां कुछ अधिकारियों की पदस्थापना किया है किन्तु ये वर्ष में 1 या 2 बार ही वहां जाते है जबकि उन अधिकारियों की यहां कोई जरूरत नहीं है तथा रावघाट परियोजना को वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को समझ कर परियोजना को पूर्ण कर सकते है। श्री निरंकारी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की खदान में कार्यरत अच्छे अधिकारियों को तत्काल उनको परियोजना में भेजा जावे ताकि श्रमिकों में उत्साह का वातावरण बने तथा सेल को आवश्यक लोह अयस्क का भंडारण हो।
-----------
स्व-निर्धारण फार्मों की जांच शुरु
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। नगर निगम द्वारा शहर के संपत्तिधारकों द्वारा स्व- निर्धारण फार्म भरकर जमा किए फार्मो की जांच कार्य प्रारंभ कर दी है। भीतर के मकानों में संपत्ति कर आरोपण के लिये संपत्ति धारक से स्व विवरणी भराने की प्रक्रिया पूर्व में की गई थी। इस नियम के अंतर्गत संपत्ति धारक अपनी संपत्ति का विवरण एक निर्धारित प्रपत्र में भरकर नगर निगम में जमा कराते थे। तद्नुसार उन पर संपत्ति कर आरोपित किया जाता था। इस स्व विवरणी की पूरी तरह जांच के लिये नगर निगम आयुक्त एक नोडल टीम का गठन कर राजेश तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री तिवारी की टीम ने सहायक राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र जार्ज एवं भृत्य मनोज यादव को भी शामिल किया गया है। इस नोडल टीम ने अपनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके प्रथम चरण में बड़े संपत्ति धारकों को शामिल किया गया है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई जहां नगर निगम की आय बढ़ाने की दृष्टि से शुरू की है वहीं यह उम्मीद भी जताई जाती है कि इस अभियान में वे लोग भी चपेट में आयेंगे जिन्होंने फर्जी तरीके से अपनी स्व विवरणी भरी है और काफी कर अपवंचन कर रहे है। आयुक्त श्री सिंह की इस आशंका को उस समय बल मिला जब वार्ड 54 पुलगांव स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट द्वारा भरी गई स्व विवरणी की जांच के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो स्व विवरणी में भरे गये तथ्यों तथा मौके पर उपलब्ध प्रमाणों पर अंतर पाया गया। इसे देखते हुये वंृदावन रेस्टोरेंट के भवन संपत्ति मालिक को स्व विवरणी में दिये गये विवरण तथा मौके पर किये गये सर्वेक्षण की राशि के मध्य के अंतर राशि की पांच गुना राशि 3 लाख 2 हजार 595 रूपये टेक्स जमा करने की नोटिस नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी की गई है। अन्य बड़े प्रतिष्ठानों होटल जिंजर, होटल वाणी, ड्रीम पैलेस, विजय इंटर नेशनल एवं एवन होटल की जांच की जा रही है। नगर निगम को इन लोगों पर गलत स्व विवरणी भरे जाने का संदेह है। उम्मीद है कि इस पूरी कार्रवाई के बाद लाखों रूपयो की टेक्स चोरी उजागर होगी। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने भवन, भूमि की सही गणना कराकर संपत्ति कर की सही राशि निगम कोष में जमा करायें। श्री सिंह ने बताया कि स्व विवपणी पद्धति से सन 1997 में संपत्ति कर की गणना प्रारंभ की गई थी जिसमें प्रति वर्ष दस प्रतिशत वृद्धि किया जाना प्रस्तावित था जो नहीं किया गया है।
----------- फोटो
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आज
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पूण्यतिथि के अवसर पर सुबह 9 बजे दुर्ग कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री परमजीत सिंह भुई ने बताया कि इस सभा में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनाराम साहू उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धमधा नाका स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में प्रात: 10 बजे मरीजों को फल वितरित तथा दुर्ग शहर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा वृद्धाश्रम में 11 बजे वृद्धों को फल वितरित किये जाने का कार्यक्रम है। दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस पार्षद दल, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल, व्यापारी प्रकोष्ठ, राजीवगांधी पंचायती राज संगठन सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
-------------
8 करोड़ की लागत से नल घर परिसर में बनेगा शापिंग मॉल
-विरोधी के स्वर भी
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। नल घर परिसर में पांच मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा। निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसेक लिए वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं। काम्प्लेक्स का निर्माण 8 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। नल घर परिसर में काम्प्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव पर सामान्य सभा में विवाद हो चुका है। ज्यादातर पार्षद नल घर परिसर में कामर्शियल काम्प्लेक्स निर्माण का विरोध कर रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि नल घर परिसर में पुराना फिल्टर प्लांट है। यहां से शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई के लिए पानी को शुद्ध किया जाता है। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जिस स्थान पर काम्प्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है, वहां पर नीचे से मेन पाइपलाइन गुजरती है। मेन पाइपलाइन के ऊपर पांच मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण होने पर भविष्य में लीकेज सहित अन्य कई समस्याएं सामने आएगी। निगम प्रशासन ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में महापौर डाण् शिव कुमार तमेर ने समीक्षा बैठक में काम्प्लेक्स निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। लोक कर्म विभाग की प्रभारी जयश्री जोशी ने बताया कि काम्प्लेक्स निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन हो चुका है। इसका निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण से नागरिकों को शापिंग की सुविधा मिलने के साथ ही निगम की आमदनी में बढ़ोतरी भी होगी।
---------
23 को शिफ्ट किए जाएंगे झुग्गी बस्ती के परिवार
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। उरला में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने आवासों में धमधानाका झुग्गी बस्ती के नागरिकों की शिफ्टिंग का काम टल गया है। जिला प्रशासन व नगर निगम ने 20 मई को यहां रहने वाले लोगों को पक्के आवासों में शिफ्ट करने की तैयारी की थी। शिफ्टिंग का काम अब सोमवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आईएचएसडीपी आवासों में निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं। क्वार्टरों में रंगरोगन का काम चल रहा है। विदयुतीकरण का काम भी पूरा नहीं हुआ है। कई क्वार्टरों में दरवाजे, खिड़कियां नहीं होने की जानकारी पार्षदों ने दी है। पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही झुग्गीवासियों को शिफ्ट करने की मांग की थी। चंद्राकर ने जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव को इस संबंध में जानकारी दी। श्री यादव ने कलेक्टर रीना कंगाले से चर्चा कर झुग्गीवासियों की शिफ्टिंग का काम टालने के निर्देश दिए। शिफ्टिंग का काम अब सोमवार को होगा। इधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 20 मई को शिफ्टिंग की कार्रवाई राजनीतिक कारणों से टाली गई है। झुग्गी बस्ती के नागरिकों को हटाकर पक्के आवासों में शिफ्ट करने के लिए निगम ने बाकायदा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव व सांसद सरोज पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इससे पहले प्रशासनिक अफसरों ने आनन फानन में झुग्गीवासियों को हटाने की तैयारी कर ली। बिना कोई कार्यक्रम तय किए यहां के बाशिंदों को शिफ्ट करने के साथ ही धमधानाका रोड के दोनों ओर बनी झोपडियों को तोडने की तैयारी हो चुकी थी। प्रशासन ने अब तक 104 परिवारों को लाटरी के जरिये पक्के आवासों का आवंटन कर दिया है। कुल 138 परिवारों को आवासों का आवंटन किया जाना है। इसके अलावा यहां व्यवसाय करने वाले करीब 50 से ज्यादा लोगों को गुमठी दी जाएगी। गुमठी के लिए तीन स्थानों का चयन किया है। आदित्य नगर, धमधानाका ओवर ब्रिज से सिकोला बस्ती रोड व जवाहर नगर के पास व्यवस्थापित किया जाएगा।
-------------
बीएड, डीएड बेरोजगारों को नहीं मिलेगा लाभ -शिक्षाकर्मी भर्ती
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष दुर्गेश ताम्रकार ने शिक्षाकर्मियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा कर्मियों की सीधी भर्ती का लाभ वर्तमान में बीएड व डीएड पूर्ण कर रहे शिक्षार्थियों को नहीं मिल सकेगा। श्री ताम्रकार ने कहा कि सरकार ने 30 जून तक सीधी भर्ती करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सीधी भर्ती करने की बजाए भर्ती प्रक्रिया व्यापमं के माध्यम से कराने की वकालत करते हुए कहा कि सीधी भर्ती निष्पक्ष नहीं होने की शंका है। श्री ताम्रकार के अलावा मो. रफीक, नरसिंह नाथ, गोविंद कोसले, किरण बघेल, निरंजन बिसाई, महावीर अग्रवाल, अली हुसैन सिद्धिकी, गुप्तेश्वर, रब्बन खान ने पुराने नियम से ही शिक्षा कर्मी की भर्ती करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
-----------
शराब दुकान हटाने अब आर-पार की लड़ाई
-आंदोलन को विस्तार देने कल बैठक
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गंजपारा चौक में संचालित देशी एवं विदेशी शराब दुकानों के स्थान परिवर्तन को लेकर छेड़ा गया अनिश्चितकालीन आंदोलन आज 16 वें दिन भी जारी रहा। जनहित के लिहाज शुरु किए गए आंदोलन को शुरुवाती दौर से ही लोगों का व्यापक समर्थन मिला है। जिससे आंदोलनकारी काफी उत्साहित है। वे अब अपनी मांगो को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हंै। लिहाजा उनके आंदोलन का लगातार विस्तार हो रहा है। आंदोलन के तहत 23 मई को कलाजत्था के कलाकार अपने गीत- संगीत के माध्यम से शराब दुकान के विरोध में माहौल बनाएंगे, ताकि शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित हो। इसी प्रकार आंदोलनकारी विरोध में एक दिन के लिए क्षेत्र की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को बंद करवाने विचार बना रहे है। जिसके लिए आंदोलनकारियों ने 22 मई को एक बैठक भी बुलवाई है। जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद करवाने समेत आंदोलन की आगामी रुपरेखा तय की जाएगी। आंदोलनकारियों का कहना था कि अब तक वे शांतीपूर्ण ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे है। लेकिन मांगो पर शासन प्रशासन मुकदर्शन बनी हुई है। जिसके चलते आंदोलन को नया मोड़ देने की भी तैयारी है। आंदोलनकारी अपनी मांगो को लेकर आबकारी मंत्री का पुतला दहन भी कर सकते है। आंदोलन में आज पार्षद राजकुमार साहू, युवा कांग्रेस नेता लंगूर सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
-----------
मकान मालिक ने की किराएदार की धुनाई
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। विजयनगर (गजानंदनगर) में बीती रात एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की पिटाई कर दी। मारपीट में किराएदार को चोटे आई हैं। घटना की वजह मकान के किराए के लेने देन को बताया गया है। मामले में मोहननगर पुलिस द्वारा आरोपी मकान मालिक बीएस राजपूत एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 323 व 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक विनोद चावडा विजयनगर में बीएस राजपूत के मकान में किराए से निवास करता हैं। बताया गया है बीती रात मकान मालिक बीएस राजपूत व किराएदार विनोद चावडा के बीच किराए की रकम को लेकर वाद-विवाद हुआ। दोनों का विवाद बाद में इतना बढ़ गया कि मकान मालिक बीएस राजपूत ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए विनोद चावडा से मारपीट कर दी।
----------- हमाल ने लगायी फांसी
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। राजीवनगर वार्ड क्र. 2 स्थित केजू राईस मिल के पास रहने वाले एक हमाल ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की खबर परिजनो को आज सुबह हुई। हमाल किन कारणो से फांसी पर झुला, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केजूराईस मिल के पास निवासी हिंसाराम निषाद 42 वर्ष पिता स्व. जगतराम को आज सुबह परिजनो ने घर के म्यार में रस्सी के सहारे फांसी पर झुलते देखा। हालांकि परिजनो ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन हिंसा दम तोड़ चुका था। बताया गया है उसकी पत्नी पिछले 8- 10 दिनो से शादी में धमधा के ग्राम पेण्ड्री गई हुई हैं। मृतक हिंसाराम के तीन बच्चे हैं। बताया गया है कि हिंसाराम बीती रात अपने कमरे में सोने चला गया था। माना जा रहा है कि उसने रात में ही उक्त घटना को अंजाम दी।
-----------
जहर सेवन से दो की मौत
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। दो अलग- अलग घटनाओं में जहर सेवन से दो लोगों की मौत हो गई। मृतको में एक गुण्डरदेही के ग्राम बिरेझरा व दूसरा अण्डा थाना के ग्राम झाड़बास का निवासी था। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां दोनों ने आज सुबह दम तोड़ दी। जहर सेवन का कारण अज्ञात हैं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार निषाद 42 वर्ष गुण्डरदेही के ग्राम बिरेझरा का निवासी था। बताया गया है कि उसने बीते दिन जहर का सेवन कर लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजनो द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आज सुबह शिव कुमार निषाद ने अंतिम सांसे ली। एक अन्य घटना में जगन्नाथ देशमुख 55 वर्ष ग्राम झाड़बास थाना अंडा निवासी की जहर सेवन के बाद मौत हो गई। बताया गया है उसने बीती रात जहर का सेवन कर लिया था। अस्पताल में उसे बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन आज सुबह उपचार के दौरान जगन्नाथ देशमुख की मौत हो गई।
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की गहोई वैश्य समाज द्वारा निर्मित प्रतिमा स्थापित करने हेतु आबंटित चौक का नगर निगम बिलासपुर से शीघ्र सौन्दर्यीकरण कराये जाने के लिए गहोई वैश्य के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री अमर अग्रवाल से भेंट की। तत्कालीन कलेक्टर बिलासपुर द्वारा शहर सौन्दर्यीकरण अभिनंदन अन्तर्गत राष्टकवि मैथिली शरण गुप्त की प्रतिमा तैयार करने की जिम्मेदारी गहोई वैश्य समाज को तथा आबांटित चौक का सौन्दर्यीकरण की जिम्मेदारी नगर निगम बिलासपुर को दी गई थी। समाज द्वारा छ: वर्ष पूर्व की मूृर्ति तैयार करा ली गई थी किन्तु निगम द्वारा अपने स्तर की व्यवस्था पूरी ना कर पाने के कारण राष्टकवि की मूर्ति आज तक स्थापित होने को तरस रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने माले को अभ्भीरता से लेते हुए तथा राष्टकवि के प्रति सम्मान प्रगट करते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिससे समाजिक बंधुओं साहित्य प्रेमियों तथा शिक्षाविदों में हर्ष है। इसी तारतम्य में विचपुरिया ने मुख्यमंत्री द्वारा राष्टकवि मैथिली शरण गुप्त शोध संस्थान हेतु राजधानी में भूमि उपलब्ध कराने की समाज के राष्टीय अधिवेशन में की गई घोषणा के परिपेक्ष्य में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र सम्पादित कराये आने हेतु भी राज्स्व मंत्री अमर अग्रवाल से गुहार की। प्रतिनिधि मंडल में क्षेत्रीय सभा के श्याम कुदरया, राकेश रूसिया, धनीराम कनकने बिलासपुर गहोई वैश्य समाज के रमेश सेढ, माधव बिचपुरिया शामिल थे।
---------------
जख्मी की मौत
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। सडक़ दुर्घटना में घायल पुरैना निवासी 32 वर्षीय हनुमान ने चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में दम तोड़ दिया। अपने मित्र महेन्द्र के साथ शादी में सम्मिलित होने भनपुरी, थाना अण्डा जा रहा था। भनपुरी के पास 407 वाहन ने मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर व दाहिने हाथ में बहुत चोट आई थी, उसे चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। ---------- जहर सेवन से विवाहिता की मौत भिलार्र्र्र्र्ई, 20 मई ()। घरेलू विवाद के चलते एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। रेशमी बाई पति सुरेश कुमार रामपुर नवागांव निवासी 30 वर्षीय विवाहिता ने गुरूवार की दोपहर जहर सेवन कर लिया। उसे तत्काल छुई खदान में उपचारार्थ ले जाया गया जहां उसे वहां से चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल लाया गया। बीती शाम पांच बजे यहां उसने अंतिम सांसें लीं। सुपेला थाना में मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना हेतु छुई खदान भेज दिया गया। ---------- संदिग्ध पकड़ाया भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। सुपेला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह एक निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध रूप से घूम रहा था। हेमंत कुमार सोनी पिता स्व. जेके सोनी निवासी एमआईजी सी 166 वैशाली नगर ने बताया कि उनका मकान दो मंजिला है। नीचे उनके बड़े भाई एन के सोनी रहते हैं। बड़े भाई के घर में फि लहाल फ ाल्स सीलिंग का काम चल रहा है जिसकी वजह से घर खुला ही रहता है। एक अज्ञात युवक उनके घर में घुस आया तथा संदिग्ध रूप से पूरे घर का मुआयना कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने गोलमोल जवाब दिया। इसपर उन्होंने उसे पकड़ लिया तथा सुपेला थाना के सुपुर्द कर दिया।
----- स्पेशल मसाला ----
बीवी को लेकर छिपता फिर रहा फ ौजी -थल सेना में नौकरी पाने खुद को बताया था विवाहित
भिलाई, 20 मई ()। भीषण बेरोजगारी के इस युग में इंसान नौकरी पाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाता, यह घटना इसका जीवंत उदाहरण है। थल सेना में भर्ती के समय किसी भी तरह नौकरी हथियाने के लिए एक फौजी ने खुद को अविवाहित बताया था। जबकि उसी समय उसकी शादी हुई थी। थल सेना की भर्ती शर्तों के अनुसार भर्ती के दो साल के अंतराल में उसे विवाह करने की छूट मिल गई। विभागीय कार्यवाही के डर से उक्त फौजी इसी वर्ष 2011 में विवाह होने का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने की जद्दोजहद में फिर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन्दा इलाके के एक गांव में एक फौजी अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर छिपता फि र रहा है। दरअसल उक्त फौजी की दो साल पहले से शादी हो चुकी है, किन्तु अब वह इस बात का प्रमाण पत्र बनवाता फि र रहा है कि शादी हाल ही में हुई है। राधेश्याम (परिवर्तित नाम) का विवाह तुलसी (परिवर्तित नाम) के साथ 2009 में ही हो चुका है। किन्तु यह बात राधेश्याम ने केवल इसलिए छिपाए रखी कि उसने खुद को अविवाहित बताते हुए थल सेना में नौकरी हासिल की है। नियमानुसार नियुक्ति के समय सैनिक का अविवाहित होना जरूरी होता है। इसके बाद भी दो वर्षों तक उस पर विवाह करने की पाबंदी होती है। चूंकि राधेश्याम के विवाहित होने का पता लगने पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला बनाकर सेना से उसे निकाला जा सकता है, इसलिए उसने तुलसी को समाज की नजर से दूर ही रखा और उसे लेकर इधर से उधर छिपता फि रता रहा। अब जबकि उसकी सेवा को दो साल पूरे हो चुके हैं तो सेना के नियमों के तहत वह विवाह कर सकता है। अब वह अपनी पुरानी बीवी को नई बीवी बनाकर अपने रिकार्ड में चढ़ाना चाहता है। बताया गया कि उसने इसके लिए आवश्यक प्रमाण पत्र सरपंच से लिखवा लिया है। गांव में इस मामले को चटखारे ले लेकर सुना रहे हैं। ---- टाउनशिप वालों को अब ज्यादा बिजली बिल पटाना पड़ेगा
- बीएसपी द्वारा प्रस्तावित नई दर लागू
भिलार्र्र्र्र्ई, 20 मई ()। टाउनशिप के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर है। बीएसपी द्वारा प्रस्तावित नई दरों के लागू हो जाने पर उन्हें पहले से कहीं ज्यादा बिजली बिलों का भुगतान करना पड़ेगा। इसमें केवल 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को ही राहत मिल पाएगी। इससे अधिक खपत करने पर उन्हें विद्युत मंडल से भी अधिक दरों का भुगतान करना होगा। भिलार्ई युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि नई दरों में बीएसपी ने उन सभी शुल्कों को जोड़ लिया है जो सीएसपीडीसीएल आरोपित करता है। इससे बिजली महंगी हो गई है। तदनुसार 100 यूनिट बिजली खपत होने पर जहां 3.79 रुपए की दर से भुगतान करना होगा वहीं इससे अधिक खपत करने पर यह बढ़ता हुआ 700 युनिट पर 6.06 रुपए तक चला जाएगा। सीएसपीडीसीएल की दरें 100 यूनिट पर 4.02 तथा 700 इकाई पर 4.91 रुपए हैं। उन्होंने बताया कि बीएसपी के मौजूदा टैरिफ में न्यूनतम औसत लागत/युनिट 5.59 वसूला जाता है। इसकी तुलना में नई दरें क्रमश: 100, 200, 300, 400 एवं 500 युनिट खर्च पर कम ही दिखता है। किन्तु इसके बाद 600 और 700 यूनिट पर 5.88 एवं 5.90 की तुलना में 6.03 एवं 6.06 रुपए प्रति यूनिट देना पड़ेगा। जबकि सीएसपीडीसीएल में 100 से लेकर 700 यूनिट तक खपत करने वालों से क्रमश: 4.02, 4.37, 4.38, 4.38, 4.38, 4.89 एवं 4.91 रुपए वसूले जाते हैं। श्री जैन ने कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी कर बीएसपी ने गुपचुप उन सभी शुल्कों को बिजली बिल में जोड़ लिया है जो अब तक केवल विद्युत मंडल द्वारा वसूला जाता था। दूसरी तरफ वह टैरिफ में सीएसपीडीसीएल की बराबरी नहीं कर रहा है। उन्होंने मांग की कि यदि सीएसपीडीसीएल की तर्ज पर शुल्क वसूल किया जा रहा है तो टैरिफ भी उसी की तर्ज पर वसूला जाए। इस सिलसिले में उन्होंने भिलाई के विधायकों के साथ साथ सांसद को भी पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है। उधर बीएसपी का कहना है कि सीएसपीडीसीएल कनेक्टेड लोड पर बिलिंग करता है जबकि बीएसपी वास्तविक खपत के आधार पर बिलिंग करता है। इसलिए दोनों की तुलना करने का कोई तुक ही नहीं है। नई दरों में प्रतिमाह 500 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को राहत दी गई है। यह राहत उन्हें वर्तमान दरों पर दी गई है। ----
---------
अप्रैल में नहीं मिला इंसेंटिव
भिलाई, 20 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा उत्पादन कर लक्ष्यपूर्ण करवाने के उद्देश्य से डेली प्रोडक्शन इसेंटिव स्कीम प्रारंभ की गई थी। उक्त स्कीम से संयंत्र कर्मियों में उत्साह जागा था। रिकार्ड उत्पादन कर इंसेंटिव प्राप्त करने के लिए कर्मियों द्वारा जी तोड़ मेहनत की जाती है। मेहनतकश कर्मियों को अप्रैल माह में इंसेंटिव स्कीम के तहत कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल पाया है। इससे हताश कर्मियों में चर्चा प्रारंभ हो गई है कि कहीं प्रबंधन ने इस स्कीम को बंद तो नहीं कर दिया है या आगे हमें इस स्कीम का लाभ मिलेगा कि नहीं ? बताया जाता है कि डेली प्रोडक्शन इंसेंटिव स्कीम को बंद नहीं किया गया है परंतु कर्मियों द्वारा प्रोडेक्शन टार्गेट के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाने के कारण अप्रैल माह में इंसेंटिव राशि कर्मियों को नहीं दी गई। 16 अप्रैल को संयंत्र में कोरबा से आने वाली विद्युत सप्लाई अचानक बंद हो गई थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि संयंत्र को करोड़ो रुपए का नुकसान हुआ है। 16 अप्रैल को सुबह 11.25 बजे विद्युत बंद हो जाने से संयंत्र की सभी मिलें बंद हो गई थी। इससे ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-4, 5 व 7, ब्लूमिंग एंड बिलेट मिल, कोक ओवन, रेल मिल, रोलिंग मिल, प्लेट मिल पर ज्यादा प्रभाव पड़ा था। पावर प्लांट को जनरेटर द्वारा चलाने का प्रयास भी विफल हो गया था। धीरे- धीरे स्थिति सामान्य हो पाई थी। कर्मी उत्पादन लक्ष्य कम होने का एक कारण भारी गर्मी को बता रहे है। कर्मियों का कहना है कि हाई प्रोडक्शन टार्गेट होने के कारण भी डेली रिवार्ड राशि नही मिल पा रही है। इस टार्गेट को कम करना चाहिए जिससे कार्य करने में उत्साह बना रहे। तीन लेबल में प्रोडक्शन टार्गेट देते हुए स्कीम की राशि बढ़ा दी गई है। परंतु प्रोडक्शन टार्गेट को इतना अधिक कर दिया गया है कि लक्ष्य को पाना अब आसान नहीं रह गया है। बताया जा रहा है कि डीआर के लिए एबीपी का 98 प्रतिशत रिकार्ड उत्पादन करना होता है। टार्गेट को कम करने की बातें यूनियन के पदाधिकारी तो कह रहे हैं पर इसके लिए पहल कब की जायेगी यह निश्चित नहीं है। कर्मियों ने कहा कि कई धड़ो में बटी यूनियनों के पदाधिकारियों ने कर्मियों को अपै्रल माह में डेली प्रोडक्शन इंसेटिव राशि नहीं दिए जाने पर भी अभी तक प्रबंधन से कोई सकारात्मक पहल कर चर्चा करने का प्रयास नहीं किया है। कभी अभी भी पेशोपेश में है कि मई माह में हमें स्कीम का लाभ मिल पाता है या नहीं। -----------
एक ही जगह कलेक्ट्रोरेट व तहसीली बनाने की वकालत
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। छत्तीसगढ़ एकता पार्टी के अरुण जोशी ने प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक को सुझाव प्रेषित करते हुए आग्रह किया है कि वे जनता को राहत पहुंचाने के उद्द्ेश्य से कलेक्ट्रट, कोर्ट, कचहरी को एक ही जगह व्यवस्थित करने का प्रशंसनीय कदम ठावे। वर्तमान में कचहरी व तहसील कार्यालय अलग- थलग है। जिनकी वजह से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कलेक्ट्रेट व कचहरी के बीच ट्राफिक सडक़ विराजमान है। जिनकी वजह से लोगों को हमेशा आने जाने में दुर्घटना होने का भय बना रहता है। क्योकि लोगों को उक्त विभागों में आने जाने का सिलसिला हमेशा बना ही रहता है।
---------
बास्केटबाल कोर्ट का लोकार्पण आज
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। स्मृति नगर स्थित चन्द्रशेखर आजाद क्रीड़ा परिसर में नवनिर्मित बास्केट बाल कोर्ट का लोकार्पण 21 मई को संध्या 6 बजे होगा। स्मृति नगर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव चौबे ने बताया लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि राजीव जैन अध्यक्ष छग बास्केट बाल संघ एवं ईडी बीईसी भिलाई होगे। अध्यक्षता राजेश पटेल अंतराष्ट्रीय एनआईएस बास्केट बाल कोच होगें। ---------- इंटरनेट से रोजगार कार्यालय में पंजीयन आरंभ
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ,दुर्ग में पंजीयन के इच्छुक आवेदक अपने निकटतम इंटरनेट सेन्टर में जाकर स्वयं का पंजीयन नेट के माध्यम से करा सकते हैं । इस हेतु उन्हें जनशक्ति नियोजन विभाग के वेबसाईड द्धह्लह्लश्च://ष्द्द.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ/ष्द्दद्गद्वश्चद्यश4द्वद्गठ्ठह्ल में लॉगिन करना होगा। पंजीयन के उपरांत आवेदकों को 15 दिवस के अंदर जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। तद्उपरांत ही अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र जारी किया जायेगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक एसआर नेताम से मिली जानकारी के अनुसार योग्यता वृद्धि, जाति प्रमाणपत्र की प्रविष्ठि एवं पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण का कार्य हेतु आवेदक को स्वयं रोजगार कार्यालय में किसी भी कार्यालयीन दिवस में निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा । जिन आवेदकों ने विकासखण्ड मुख्यालय एवं जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से पंजीयन कराया है उन्हें कम्प्यूटर द्वारा नया नम्बर आबंटित किया गया है । ऐसे आवेदक भी रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर कम्प्यूटर द्वारा जनरेट पंजीयन नम्बर प्राप्त कर सकते हैं ।
----------
भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर
दुर्ग,20 मई ()। जनपद पंचायत दुर्ग में शिक्षाकर्मी वर्ग- 03(तीन) विज्ञान विषय के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु 31 मई्र 2011 तक भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) एस.व्ही.उत्तरवार से मिली जानकारी के अनुसार विज्ञान समूह में केवल बायोलॉजी ग्रुप (भौतिकी, रसायन, बायोलॉजी) एवं गणित (भौतिकी, रसायन, गणित) विषय ही मान्य होगा । -----------
फोटो.... राजेन्द्र पार्क में लौटी रौन दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। राजेन्द्र पार्क में अब रौनक लौट आई है। शहर की जनता राजेन्द्र पार्क आकर मनोरंजन के साथ स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही है। यहाँ की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर दिया है। मंगलवार को छोड़ शेष प्र्रतिदिन रोज शाम के समय अब यहां भीड़ उमडऩे लगी है। नागरिक अपने परिवारों के साथ ठण्ड़ा माहौल में लुफ्त उठाने यहाँ शाम के समय आनें लगे है। महापौर डां शिव कुमार तमेर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निगम द्वारा निर्मित पार्क और पुष्पवाटिकाओं को गर्मी के समय हरा-भरा रखने और नागरिक सुविधाओं में इजाफा करने निर्देशित किया था। राजेन्द्र पार्क की साफ- सफाई व संधारण के लिए ठेके पर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र पार्क आने वाले आम नागरिको के द्वारा महापौर एवं आयुक्त से पार्क में अव्यवस्था संबंधी शिकायत किये थे। निगम आयुक्त डी.के सिंह के द्वारा राजेन्द पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पार्क को व्यवस्थित रखने ठेक्ेदार को निर्देशित कर अवगत कराने आदेश दिया गया था। इसके बाद राजेन्द्र पार्क में स्थित दोनों फाउण्टेन चालू हो गये है वही पार्क के अन्दर सभी पाथवे में विघुत लेम्प लाईटे चालू हो गये है बैठने की चेयर, झूले, फिसल पट्टी आदि को ठेकेदार द्वारा ठीक कराया गया। आयुक्त महोदय के साथ निरीक्षण के दौरान लोक कर्म प्रभारी जयरी जोंशी एवं स्वास्थय प्रभारी अजय वर्मा भी उपस्थित थे। महापौर डाँ. तमेर एवं आयुक्त श्री सिंह ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि जनता की मनोरंजन और स्वास्थय लाभ के उद्द््ेश्य से बनाये गये पार्क का अवश्य लुफत उठायें। पार्क में किसी भी प्रकार का अवैधानिक कार्य न करे, वहाँ निर्मित सामा्िरयों को नुकसान न पहुंचाये। पार्क आपका है आपके परिवार का है उसका सदुपयोग कर नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। पार्क में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था व असुविधा के लिए नगर निगम दुर्ग को सूचित करें। -------------- अवैध उत्खनन परिवहन के 41 प्रकरण बने जिला प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। जिला प्रशासन की टीम ने धमधा व पाटन क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर एक दिन में ही 41 प्रकरण बनाया है। इससे प्रमाणित है कि जिले में भारी मात्रा में रायल्टी चोरी की जा रही है। कलेक्टर रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा एक दिन पूर्व टीएल बैठक में अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने का ऐलान किया गया था। इसी तारतम्य में एसडीएम, नायब तहसीलदार, तहसीलदार की टीम जिले भर में कार्यवाही करने के लिए बनायी गई है। आज पहले दिन ही जिला प्रशासन के चार टीम एसडीएम रोक्तिमा यादव, तहसीलदार श्रीकांत वर्मा, अतुल विश्वकर्मा, सीपी मिश्रा, घनश्याम शर्मा की टीम ने धमधा व पाटन ब्लाक में ताबडतोड़ कार्यवाही कर बिना अनुमति ईट भट्टे, मुरुम उत्खनन व अवैध परिवहन के लगभग 41 मामले पकड़े इनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गए ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी मशीन को संबोधित थाना के सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर श्रीमती कंगाले के निर्देश पर एसडीएम एके बाजपेयी द्वारा तैयार की गई टीम ने आज से अपना काम शुरु कर दिया। श्री बाजपेयी ने बताया कि यह कार्यवाही जिले में लगातार जारी रहेगी। की गई कार्यवाही में तहसीलदार अतुल विश्वकर्मा की टीम ने धमधा क्षेत्र में तीन अवैध ईट भट्ठा, तीन अवैध मुरुम खदान में खुदाई करते, तीन जेसीबी मशीन तथा बिना रायल्टी पर्ची के अवैध खनिज ढुलाई करते पांच वाहनो को पकड़ा गया। इसी तरह धमधा क्षेत्र में ही तहसीलदार घनश्याम शर्मा की टीम ने तेरह अवैध ईट भट्ठे व अवैध बोल्डर परिवहन करते एक ट्रक पकड़। तह. सीपी मिश्रा की टीम ने पाटन क्षेत्र में 6 अवैध ईट भट्टे व दो ट्रक अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा। गुण्डरदेही पाटन एसडीएम रोक्तिमा यादव व तह. श्रीकांत की टीम ने पाटन क्षेत्र में 5 अवैध ईट भट्ठा तथा दो ट्रेक्टर एक ट्रक को अवैध खनिज परिवहन करते पकड़ा। आज सुबह से की गई कार्यवाही में 41 प्रकरण बनाए गए है। जिला खनिज विभाग द्वारा अप्रैल व 15 मई तक लगभग डेढ़ माह में मात्र 49 प्रकरण अवैध परिवहन के बनाए गए है। जो कार्य के प्रति लापरवाही को प्रमाणित करता हैं।
----------
डा. तमेर ने दिया उदारता का परिचय
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। केन्द्रीय कर्मचारी कालोनी एक सोसायटी कालोनी है जो अब तक नगर निगम में हस्तांतरित नहीं हुआ है। कर्मचारी कालोनी में पेयजल से लेकर साफ-सफाई की सारी जिम्मेदारी सोसायटी की है। फिर भी चंूकि कालोनी नगर निगम के अंदर है इसलिए महापौर डा. तमेर ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वहां 10 मई से स्थिति पर निगम अमला नजर रखे हुए है। विगत 13 मई को जिला चिकित्सालय की टीम के साथ निगम अधिकारी कर्मचारियों ने घर-घर जाकर पीलिया बीमारी का सर्वे किया। वहां के कार्यकारी अध्यक्ष डी. प्रकाश व अन्य नागरिकों से मुलाकात कर वस्तु स्थिति की जानकारी लिया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से कालोनी क्षेत्र मे सफाई कामगार लगाकर नालियों और मोक्कड़ो से कचरा उठाकर सफाई कराई गई। घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया। कर्मचारी कालोनी से पानी का सेपल लेकर जांच के लिए लेबोटरी भेजा गया है तथा नगर पालिक निगम दुर्ग की ओर से पेयजल के लिए रोज दो टैकर पानी प्रदाय किया जा रहा है।
-----------
शहरी गरीबों को ऋण, 15 तक होंगे आवेदन जमा
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहरी गरीब हितग्राहियों से स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म लेना प्रारंभ कर दिया गया है। कोई भी गरीब व्यक्ति जिसके पास गरीबी रेखा कार्ड है और वह ऋण लेकर व्यवसाय करना चाहता है ऐसे हितग्राही निगम कार्यालय के कक्ष क्र. 3 में कार्यालय अवधि में ऋण संबंधी आवेदन फार्म प्राप्त कर अपना आवेदन 15 जून तक जमा करें। इस संबंध में महापौर डा. शिव कुमार तमेर ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब हितग्राहियों से अपील कर कहा कि छ.ग. सरकार ने गरीबों के आर्थिक उन्नति के लिए स्वर्ण जयंती योजना प्रारंभ किया है। योजना के अंतर्गत उन्हें रोजगार लगाने बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इससे ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शासन ने इस बार पिछले वर्ष की उपेक्षा दोगुना लक्ष्य दिया है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आवेदक का नाम वर्ष 97-98 की सर्वे सूची में नाम दर्ज होना चाहिए। उनके पास जीवित गरीबी रेखा का कार्ड, परिचय पत्र, आय प्रमाण-पत्र, शिक्षित हो तो अंकसूची की छायाप्रति एवं एक शपथ पत्र के साथ आवेदन जमा करना होगा।
---------- -------------
ग्रीष्मकालीन संक्रामक बीमारियों से जुझने निगम गंभीर
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग ने कमर कस ली है। गर्मी के समय हैजा, आंत्रशोध, यकृतशोध, पीलिया जैसे संक्रामक बीमारी पैर पसारती है। इसकी रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय तत्काल करने निगम आयुक्त डीके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को आदेशित किये है. जिसके अंतर्गत प्रत्येक जोन क्षेत्रों में जलशुद्विकरण, सड़े-गले फल सब्जी आदि विनिष्टकरण, खाद्यान्न निर्माण एवं विक्रय संस्थानों का निरीणक्ष किया जावेगा। इसके साथ महामारी नियंत्रण दल भी निगम क्षेत्र में कार्य करेंगे। जो जिला चिकित्सालय का महामारी नियंत्रण दल के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही शहर की समुचित साफ-सफाई व्यवस्थित रखा जाएगा। इस संबंध में सभी जोन प्रभारी प्रत्येक सोमवार को संध्या 4 बजे कार्य के संबंध मे अपना प्रतिवेदन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर समस्याओं से अवगत करायेंगे। उल्लेखनीय है कि महापौर डा. शिव कुमार तमेर के द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर ग्रीष्मकाल में होने वाले संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के उपाय किये जाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे। उनके मार्गदर्शन में सभी जोन प्रभारियों को आयुक्त डी.के. सिंह ने कार्य प्रारंभ करने आदेश दिये है। सभी जोन प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में स्थित पेयजल स्त्रोतों मे जिनके जल का उपयोग किया जाता है वहां सप्ताह में एक बार ब्लीचिंग पाउडर का छिडक़ाव कराकर जल शुद्विकरण करें। इसके अलावा नगर के मुख्य एवं क्षेत्रीय बाजारों मे अपने फायदे के लिए सड़े-गले फल-सब्जी का विक्रय कर दिया जाता है वहीं मांस-मटन का भी उपयोग लोग करते है ऐसे खाद्य सामाग्रियों की जांच कर उपयुक्त न पाये जाने पर नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न वार्डो में स्थित पेयजल स्त्रोंतो, निस्तारी तालाबों, कुआ, बोरिंग,नल के आसपास नियमित सफाई करायें जायेगें। नालियों सार्वजनिक शौचालययों, पेशाबघरों की भी नियमित सफाई उपरातं चूना, फिनाईल, ब्लीचिंग डालकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। महापौर डा. तमेर एवं आयुक्त श्री सिंह ने नागरिकों से अपील कर कहा कि वे गर्मी के मौसम में सड़े-गले फल सब्जी का उपयोग न करें, होटल बासा आदि में बासी भोजन न करें।
------------ फोटो... सवा करोड़ की लागत से बन रही है निगम क्षेत्र में नालियां दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। महापौर डा. शिव कुमार तमेर के मार्गदर्शन में शहर के प्रत्येक वार्डो में गंदा पानी निकासी के लिए नालियों की जाल बिछायी जा रही है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर 1 करोड़ 20 लाख से अधिक की राशि से विभिन्न वार्डो में नाली निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 30.1 लाख की लागत से चार वार्डो में नाली निर्माण को पूर्ण कर लिया है। वहीं ग्यारह वार्डो में 36.53 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य प्रारंभ है तथा लगभग 13 वार्डो में 53.54 लाख की लागत से नाली निर्माण कराया जाना है जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें, तथा नालियों में मलमा कचरा डालकर जाम न करें। नालियों का निर्माण आपके अपने घरों का व वार्ड का गंदा पानी निकासी के लिए किया गया है। इस संबंध में महापौर डॉ. तमेर ने बताया कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को हमने प्राथमिकता में लिया है जिसमें नाली, सीमेंट सडक़ और डब्ल्यूबीएम के बाद सार्वजनिक शौचालय आदि कार्य है। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम नाली का निर्माण वार्डो में प्रारंभ किया गया है जिसमें 1 करोड़ 20 लाख से अधिक राशि का नाली निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। आमदी मंदिर वार्ड में दीक्षित कालोनी भाग में 7.64 लाख की लागत से नाली निर्माण, वार्ड 38 गंज काम्पलेक्स के पास 4.46 लाख की लागत से, वार्ड 20 आदित्य नगर में नवीन स्कूल के पास, तितुरडीह वार्ड में 21 में मुकुट नगर में 3.05 लाख से, बैगापारा वार्ड में 6 में चंद्र कुमार निर्मलकर घर से आगे तक 0.92 लाख की लागत से पूर्ण किया गया। इन जगहों पर बरसों से पानी निकासी के लिए नाली की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उसी प्रकार वार्ड 29 अस्पताल वार्ड में हाउसिंग बोर्ड काम्पलेक्स के पास, रामदेव मंदिर वार्ड में महिला भवन से नया पारा मार्ग तक, मालवीय नगर में सुरजीत के घर के पास, औद्योगिक नगर में धमधा नाका के पास, पोटियाकला तालाब के पास, सिकोला भाठा वार्ड में प्रेम नगर एवं मुखर्जी नगर में, सिकोला बस्ती वार्ड 16 में कलाराम के घर से, बैगापारा वार्ड में पटेल धर्मशाला के पास, सिकोला भाठा में रामनगर क्षेत्र राजेश दुबे के घर के पास नाली निर्माण कार्य प्रगति पर है। महापौर ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न वार्ड जिसमें गिरधारी नगर खाम तालाब के पास, राजीव नगर में धन्नु सोनी, विनोद साहू के घर के पास, तितुरडीह वार्ड में सिधिंया नगर कालीबाड़ी मंदिर के पास, गंजपारा में स्टेट बैंक के बाजू, उरला वार्ड में संगम चौक के पास, जवाहर नगर क्षेत्र में आवास गृहों में, रायपुर नाका वार्ड में सलीम के घर से मुख्य मार्ग तक, पद्मनाभपुर वार्ड 46 में पांच स्थानों, आदित्य नगर के पांच गलियों में, संतराबाड़ी में हाण्डा के मकान के पास, गजानन नगर में शीतला नगर के पास नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसे जल्द प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने कहा इस प्रकार करोड़ों रूपये से शहर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्य के तहत नागरिकों की सुविधा के लिए नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। -------------
रावघाट परियोजना पूरा करने विधायक निरंकारी ने लिखा पत्र
भिलार्र्र्र्ई,20 मई ()। विधायक भजन सिंह निरंकारी ने इस्पात मंत्री बेनीप्रसाद वर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा एवं सेल चेयरमेन सीएस वर्मा को पत्र लिखकर रावघाट परियोजना के अब तक शुरू नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य के लिए भिलाई इस्पात के लिए कच्चा माल जैसे लौह अयस्क आयरन ओर की भारी कमी होगी जिसके वजह से उत्पादन प्रभावित होगा और मंहगे दर पर किसी दूसरे संस्थान से लौह अयस्क लेना पड़ेगा जिससे सेल को लोहे की कीमतों में वृद्धि करना पड़ेगा। इसकी मुख्य वजह रावघाट परियोजना में देरी एं वहां कार्यरत मजदूरों के ऊपर नक्सलियों का गहरा प्रभाव पड़ा है कि हमारे भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी वही नहीं जाना चाहता है। परियोजना अधर में लटकी पड़ी है अभी भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्च अधिकारी जिनकी पदस्थापना रावघाट परियोजना की मांडल के लिए हुआ है वे रावघाट न जाकर भिलाई इस्पात संयंत्र में डटे हुए है। जबकि वहां कार्यरत श्रमिक एवं कुछ अधिकारी नक्सलियों से डर एवं क्षेत्र की जनता का असहयोगात्मक रवैये से परियोजना को पूर्ण करने में अक्षम साबित हो रहे है, जिसके वजह से भिलाई इस्पात संयंत्र को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। श्री निरंकारी ने कहा कि प्रबंधन रावघाट परियोजना को अत्यंत महत्वपूर्ण दर्जा देते हुए यहां कुछ अधिकारियों की पदस्थापना किया है किन्तु ये वर्ष में 1 या 2 बार ही वहां जाते है जबकि उन अधिकारियों की यहां कोई जरूरत नहीं है तथा रावघाट परियोजना को वहां की भौगोलिक परिस्थितियों को समझ कर परियोजना को पूर्ण कर सकते है। श्री निरंकारी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र की खदान में कार्यरत अच्छे अधिकारियों को तत्काल उनको परियोजना में भेजा जावे ताकि श्रमिकों में उत्साह का वातावरण बने तथा सेल को आवश्यक लोह अयस्क का भंडारण हो।
-----------
स्व-निर्धारण फार्मों की जांच शुरु
दुर्र्र्र्र्ग, 20 मई ()। नगर निगम द्वारा शहर के संपत्तिधारकों द्वारा स्व- निर्धारण फार्म भरकर जमा किए फार्मो की जांच कार्य प्रारंभ कर दी है। भीतर के मकानों में संपत्ति कर आरोपण के लिये संपत्ति धारक से स्व विवरणी भराने की प्रक्रिया पूर्व में की गई थी। इस नियम के अंतर्गत संपत्ति धारक अपनी संपत्ति का विवरण एक निर्धारित प्रपत्र में भरकर नगर निगम में जमा कराते थे। तद्नुसार उन पर संपत्ति कर आरोपित किया जाता था। इस स्व विवरणी की पूरी तरह जांच के लिये नगर निगम आयुक्त एक नोडल टीम का गठन कर राजेश तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री तिवारी की टीम ने सहायक राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र जार्ज एवं भृत्य मनोज यादव को भी शामिल किया गया है। इस नोडल टीम ने अपनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है। इसके प्रथम चरण में बड़े संपत्ति धारकों को शामिल किया गया है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार आयुक्त दिनेश कुमार सिंह ने यह कार्रवाई जहां नगर निगम की आय बढ़ाने की दृष्टि से शुरू की है वहीं यह उम्मीद भी जताई जाती है कि इस अभियान में वे लोग भी चपेट में आयेंगे जिन्होंने फर्जी तरीके से अपनी स्व विवरणी भरी है और काफी कर अपवंचन कर रहे है। आयुक्त श्री सिंह की इस आशंका को उस समय बल मिला जब वार्ड 54 पुलगांव स्थित वृंदावन रेस्टोरेंट द्वारा भरी गई स्व विवरणी की जांच के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो स्व विवरणी में भरे गये तथ्यों तथा मौके पर उपलब्ध प्रमाणों पर अंतर पाया गया। इसे देखते हुये वंृदावन रेस्टोरेंट के भवन संपत्ति मालिक को स्व विवरणी में दिये गये विवरण तथा मौके पर किये गये सर्वेक्षण की राशि के मध्य के अंतर राशि की पांच गुना राशि 3 लाख 2 हजार 595 रूपये टेक्स जमा करने की नोटिस नगर निगम आयुक्त द्वारा जारी की गई है। अन्य बड़े प्रतिष्ठानों होटल जिंजर, होटल वाणी, ड्रीम पैलेस, विजय इंटर नेशनल एवं एवन होटल की जांच की जा रही है। नगर निगम को इन लोगों पर गलत स्व विवरणी भरे जाने का संदेह है। उम्मीद है कि इस पूरी कार्रवाई के बाद लाखों रूपयो की टेक्स चोरी उजागर होगी। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने भवन, भूमि की सही गणना कराकर संपत्ति कर की सही राशि निगम कोष में जमा करायें। श्री सिंह ने बताया कि स्व विवपणी पद्धति से सन 1997 में संपत्ति कर की गणना प्रारंभ की गई थी जिसमें प्रति वर्ष दस प्रतिशत वृद्धि किया जाना प्रस्तावित था जो नहीं किया गया है।
----------- फोटो
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आज
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पूण्यतिथि के अवसर पर सुबह 9 बजे दुर्ग कांग्रेस भवन में शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री परमजीत सिंह भुई ने बताया कि इस सभा में दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष घनाराम साहू उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा धमधा नाका स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में प्रात: 10 बजे मरीजों को फल वितरित तथा दुर्ग शहर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा वृद्धाश्रम में 11 बजे वृद्धों को फल वितरित किये जाने का कार्यक्रम है। दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कांग्रेस पार्षद दल, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस, सेवादल, व्यापारी प्रकोष्ठ, राजीवगांधी पंचायती राज संगठन सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं सदस्यों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
-------------
8 करोड़ की लागत से नल घर परिसर में बनेगा शापिंग मॉल
-विरोधी के स्वर भी
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। नल घर परिसर में पांच मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण बरसात के बाद शुरू होगा। निर्माण कार्य के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसेक लिए वर्क आर्डर जारी कर दिए गए हैं। काम्प्लेक्स का निर्माण 8 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। नल घर परिसर में काम्प्लेक्स निर्माण के प्रस्ताव पर सामान्य सभा में विवाद हो चुका है। ज्यादातर पार्षद नल घर परिसर में कामर्शियल काम्प्लेक्स निर्माण का विरोध कर रहे हैं। पार्षदों का कहना है कि नल घर परिसर में पुराना फिल्टर प्लांट है। यहां से शहर के कई इलाकों में पानी सप्लाई के लिए पानी को शुद्ध किया जाता है। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण नहीं होना चाहिए। इसके अलावा जिस स्थान पर काम्प्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है, वहां पर नीचे से मेन पाइपलाइन गुजरती है। मेन पाइपलाइन के ऊपर पांच मंजिला काम्प्लेक्स का निर्माण होने पर भविष्य में लीकेज सहित अन्य कई समस्याएं सामने आएगी। निगम प्रशासन ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाल ही में महापौर डाण् शिव कुमार तमेर ने समीक्षा बैठक में काम्प्लेक्स निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। लोक कर्म विभाग की प्रभारी जयश्री जोशी ने बताया कि काम्प्लेक्स निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन हो चुका है। इसका निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। इसके निर्माण से नागरिकों को शापिंग की सुविधा मिलने के साथ ही निगम की आमदनी में बढ़ोतरी भी होगी।
---------
23 को शिफ्ट किए जाएंगे झुग्गी बस्ती के परिवार
दुर्र्र्र्र्ग,20 मई ()। उरला में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने आवासों में धमधानाका झुग्गी बस्ती के नागरिकों की शिफ्टिंग का काम टल गया है। जिला प्रशासन व नगर निगम ने 20 मई को यहां रहने वाले लोगों को पक्के आवासों में शिफ्ट करने की तैयारी की थी। शिफ्टिंग का काम अब सोमवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आईएचएसडीपी आवासों में निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं। क्वार्टरों में रंगरोगन का काम चल रहा है। विदयुतीकरण का काम भी पूरा नहीं हुआ है। कई क्वार्टरों में दरवाजे, खिड़कियां नहीं होने की जानकारी पार्षदों ने दी है। पार्षद देवनारायण चंद्राकर ने सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही झुग्गीवासियों को शिफ्ट करने की मांग की थी। चंद्राकर ने जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव को इस संबंध में जानकारी दी। श्री यादव ने कलेक्टर रीना कंगाले से चर्चा कर झुग्गीवासियों की शिफ्टिंग का काम टालने के निर्देश दिए। शिफ्टिंग का काम अब सोमवार को होगा। इधर प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि 20 मई को शिफ्टिंग की कार्रवाई राजनीतिक कारणों से टाली गई है। झुग्गी बस्ती के नागरिकों को हटाकर पक्के आवासों में शिफ्ट करने के लिए निगम ने बाकायदा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है जिसमें जल संसाधन मंत्री हेमचंद यादव व सांसद सरोज पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इससे पहले प्रशासनिक अफसरों ने आनन फानन में झुग्गीवासियों को हटाने की तैयारी कर ली। बिना कोई कार्यक्रम तय किए यहां के बाशिंदों को शिफ्ट करने के साथ ही धमधानाका रोड के दोनों ओर बनी झोपडियों को तोडने की तैयारी हो चुकी थी। प्रशासन ने अब तक 104 परिवारों को लाटरी के जरिये पक्के आवासों का आवंटन कर दिया है। कुल 138 परिवारों को आवासों का आवंटन किया जाना है। इसके अलावा यहां व्यवसाय करने वाले करीब 50 से ज्यादा लोगों को गुमठी दी जाएगी। गुमठी के लिए तीन स्थानों का चयन किया है। आदित्य नगर, धमधानाका ओवर ब्रिज से सिकोला बस्ती रोड व जवाहर नगर के पास व्यवस्थापित किया जाएगा।
-------------
बीएड, डीएड बेरोजगारों को नहीं मिलेगा लाभ -शिक्षाकर्मी भर्ती
भिलार्र्र्र्ई, 20 मई ()। वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस के अध्यक्ष दुर्गेश ताम्रकार ने शिक्षाकर्मियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा कर्मियों की सीधी भर्ती का लाभ वर्तमान में बीएड व डीएड पूर्ण कर रहे शिक्षार्थियों को नहीं मिल सकेगा। श्री ताम्रकार ने कहा कि सरकार ने 30 जून तक सीधी भर्ती करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने सीधी भर्ती करने की बजाए भर्ती प्रक्रिया व्यापमं के माध्यम से कराने की वकालत करते हुए कहा कि सीधी भर्ती निष्पक्ष नहीं होने की शंका है। श्री ताम्रकार के अलावा मो. रफीक, नरसिंह नाथ, गोविंद कोसले, किरण बघेल, निरंजन बिसाई, महावीर अग्रवाल, अली हुसैन सिद्धिकी, गुप्तेश्वर, रब्बन खान ने पुराने नियम से ही शिक्षा कर्मी की भर्ती करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
-----------
शराब दुकान हटाने अब आर-पार की लड़ाई
-आंदोलन को विस्तार देने कल बैठक
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गंजपारा चौक में संचालित देशी एवं विदेशी शराब दुकानों के स्थान परिवर्तन को लेकर छेड़ा गया अनिश्चितकालीन आंदोलन आज 16 वें दिन भी जारी रहा। जनहित के लिहाज शुरु किए गए आंदोलन को शुरुवाती दौर से ही लोगों का व्यापक समर्थन मिला है। जिससे आंदोलनकारी काफी उत्साहित है। वे अब अपनी मांगो को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में आ गए हंै। लिहाजा उनके आंदोलन का लगातार विस्तार हो रहा है। आंदोलन के तहत 23 मई को कलाजत्था के कलाकार अपने गीत- संगीत के माध्यम से शराब दुकान के विरोध में माहौल बनाएंगे, ताकि शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित हो। इसी प्रकार आंदोलनकारी विरोध में एक दिन के लिए क्षेत्र की सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को बंद करवाने विचार बना रहे है। जिसके लिए आंदोलनकारियों ने 22 मई को एक बैठक भी बुलवाई है। जिसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद करवाने समेत आंदोलन की आगामी रुपरेखा तय की जाएगी। आंदोलनकारियों का कहना था कि अब तक वे शांतीपूर्ण ढंग से आंदोलन को आगे बढ़ा रहे है। लेकिन मांगो पर शासन प्रशासन मुकदर्शन बनी हुई है। जिसके चलते आंदोलन को नया मोड़ देने की भी तैयारी है। आंदोलनकारी अपनी मांगो को लेकर आबकारी मंत्री का पुतला दहन भी कर सकते है। आंदोलन में आज पार्षद राजकुमार साहू, युवा कांग्रेस नेता लंगूर सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
-----------
मकान मालिक ने की किराएदार की धुनाई
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। विजयनगर (गजानंदनगर) में बीती रात एक मकान मालिक ने अपने किराएदार की पिटाई कर दी। मारपीट में किराएदार को चोटे आई हैं। घटना की वजह मकान के किराए के लेने देन को बताया गया है। मामले में मोहननगर पुलिस द्वारा आरोपी मकान मालिक बीएस राजपूत एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 323 व 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक विनोद चावडा विजयनगर में बीएस राजपूत के मकान में किराए से निवास करता हैं। बताया गया है बीती रात मकान मालिक बीएस राजपूत व किराएदार विनोद चावडा के बीच किराए की रकम को लेकर वाद-विवाद हुआ। दोनों का विवाद बाद में इतना बढ़ गया कि मकान मालिक बीएस राजपूत ने आवेश में आकर गाली-गलौच करते हुए विनोद चावडा से मारपीट कर दी।
----------- हमाल ने लगायी फांसी
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। राजीवनगर वार्ड क्र. 2 स्थित केजू राईस मिल के पास रहने वाले एक हमाल ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की खबर परिजनो को आज सुबह हुई। हमाल किन कारणो से फांसी पर झुला, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केजूराईस मिल के पास निवासी हिंसाराम निषाद 42 वर्ष पिता स्व. जगतराम को आज सुबह परिजनो ने घर के म्यार में रस्सी के सहारे फांसी पर झुलते देखा। हालांकि परिजनो ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन हिंसा दम तोड़ चुका था। बताया गया है उसकी पत्नी पिछले 8- 10 दिनो से शादी में धमधा के ग्राम पेण्ड्री गई हुई हैं। मृतक हिंसाराम के तीन बच्चे हैं। बताया गया है कि हिंसाराम बीती रात अपने कमरे में सोने चला गया था। माना जा रहा है कि उसने रात में ही उक्त घटना को अंजाम दी।
-----------
जहर सेवन से दो की मौत
दुर्र्र्र्ग, 20 मई ()। दो अलग- अलग घटनाओं में जहर सेवन से दो लोगों की मौत हो गई। मृतको में एक गुण्डरदेही के ग्राम बिरेझरा व दूसरा अण्डा थाना के ग्राम झाड़बास का निवासी था। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां दोनों ने आज सुबह दम तोड़ दी। जहर सेवन का कारण अज्ञात हैं। पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार निषाद 42 वर्ष गुण्डरदेही के ग्राम बिरेझरा का निवासी था। बताया गया है कि उसने बीते दिन जहर का सेवन कर लिया था। हालत बिगडऩे पर परिजनो द्वारा उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आज सुबह शिव कुमार निषाद ने अंतिम सांसे ली। एक अन्य घटना में जगन्नाथ देशमुख 55 वर्ष ग्राम झाड़बास थाना अंडा निवासी की जहर सेवन के बाद मौत हो गई। बताया गया है उसने बीती रात जहर का सेवन कर लिया था। अस्पताल में उसे बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन आज सुबह उपचार के दौरान जगन्नाथ देशमुख की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/