Total Pageviews

Monday, May 30, 2011

30 5 11 durh bhilai

पीईटी-पीएमटी मुफ्त ·ोचिंग पढऩे आवेदन आमंत्रित
-युवा ·ैरियर निर्माण योजना ·े अंतर्गत
दुर्ग, 30 मई()। आदिम जाति  तथा अनुसूचित जाति वि·ास विभाग द्वारा युवा ·ैरियर निर्माण योजनान्तर्गत पी.ई.टी.पी.एम.टी., ए.आई.ई.ई एवं आईआईटी नि:शुल्· ·ोचिंग हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित ·िए गए है। सहाय· आयुक्त आदिवासी वि·ास दुर्ग से प्राप्त जान·ारी ·े अनुसार पी.ई.टी.पी.एम.टी., ए.आई.ई.ई एवं आई.आई.टी. नि:शुल्·  ·ोचिंग हेतु 12 वीं उत्तीर्ण टापर्स विद्यार्थियों ·े लिए हैं । उक्त योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ·े विद्यार्थियों ·ो प्रदेश ·े उत्·ृष्ट ·ोचिंग संस्थाओं में प्रवेश दिलाई जायेगी उक्त योजना में 12 वीं में विज्ञान सं·ाय में 80 प्रतिशत से अधि· अं· ले·र उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं एवं जिन·े पिता आय·र दाता ·ी श्रेणी में नहीं आते हैं वे पात्र होंगे।
 000----------
स्टाफ नर्स ·े 70 पदों ·े लिए पूर्व सैनि·ों ·ो अवसर
दुर्ग, 30 मई ()। सर·ारी मेडि·ल ·ॉलेज एवं हॉस्पिटल, चंडीगढ़ द्वारा स्टाफ नर्स ·े 70 पदों ·ी पूर्ति हेतु इच्छु· भूतपूर्व सैनि·ों से आवेदन आमंत्रित ·िये गये हैं । आवेदन पत्र जमा ·रने ·े लिए 13 जून 2011 अंतिम तिथि निर्धारित है। जिला सैनि· ·ल्याण अधि·ारी ले. ·र्नल (सेवानिवृत्त)  एसव्ही उत्तरवार से प्राप्त जान·ारी ·े अनुसार इच्छु· भूतपूर्व सैनि· उक्त रिक्त पदों ·ी विस्तृत जान·ारी एवं आवेदन प्रपत्र जिला सैनि· ·ल्याण ·ार्यालय से प्राप्त ·र स·ते हैं ।
------------------
ए· ही परिवार ·े चार लोगों ने देहदान ·ी घोषणा ·ी


दुर्ग, 30 मई()। मानव सेवार्थ सं·ल्पयुक्त एवं ही परिवार ·े सभी चार लोगों सहित पांच प्रबद्धजनों ने ए· साथ देहदान ·ी वसीयतें प्रनाम ·े अध्यक्ष पवन ·ेसवानी ·े माध्यम से शाय. आयुर्वेदि· ·ॉलेज, रायपुर ·े नाम अध्ययन/ अध्यापन हेतु प्रस्तुत ·ी है। आदित्य नगर दुर्ग ·े म·ान नं. 47 एमडी निवासी रवि मोहन मिश्रा, उन·ी पत्नी मुन्नी मिश्रा, पुत्र निनय मिश्रा एवं पुत्री वर्षा मिश्रा ·े अलावा ·सारीडीह में गली नं. 5 म·ान नं. 71 ·े निवासी पीएचई में वाहन चाल· प्रभा·र पाटने ने मरणोपरान्त देहदान ·िये जाने ·ा वसीयत ·र मानव सेवा ·ी मिसाल प्रस्तुत ·ी है। बीते इदो वर्षो में प्रनाम (प्रबुद्ध नागरि· मन्च) द्वारा 123 लोगों ·ा देहदान ·े वसीयतनामा छग ·े ·ई मेडि·ल ·ॉलेजों ·े नाम प्रस्तुत ·राने एवं ·ई बार स्वयं ·ी व्यवस्था मृत देहों ·ी मृत्यु पूर्व वसीयतों ·े अनुरूप मेडि·ल ·ॅालेज हेत उपलब्ध ·राया गया। ए· साथ पांच  देहदान ·ा सं·ल्प लेने ·ी प्रेरणादायी घटना ·े साक्षी पवन ·ेसवानी, मूलचन्द्र द्विवेदी सुनील आहूजा, राजेश वंजारी तथा मनीष श्रीवास्तव बने।
---------------
धूर नक्सल क्षेत्र ·े बच्चों ·ो अं·ुश ने सिखायी ·ला
दुर्ग, 30 मई()। ख्यातिप्राप्त मूर्ति·ार अं·ुश देवांगन नें नक्सल वेल्ट  में जा·र ग्रामीण गरीब बच्चों ·ो नि:शुल्· ·ला सीखा·र एवं अपने खर्चे से ·ला सामग्री वितरित ·र ए· मिशाल पेश ·ी है। धूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भानुप्रतापपुर से 10 ·िमी दूर ·च्चे में जब ·ला प्रशिक्षण ·ी बात आई तो डर ·े मारे अने· ·ला·ारों नें बहाने बना लिये ·िन्तु अं·ुश वर्षो से इन बच्चों ·े बीच ·ाम ·रते आ रहे हैं। शहरों में तो सारी सुविधायें हैं इन·े बीच ·ार्यशाल लगाना बेहद आसान है एैसे में समा ·ी मुलधारा से ·ट रहे इन बच्चों ·ो ·ौन देखे। क्या ·ला·ारों ·ा भी ·ोई सामाजि· ·र्तव्य नहीं जब·ि इस ग्रामीणों में भी वही ·लायें ·ूट-·ूट ·र भरी है। पढ़ाई ·े बारे में शहरी बच्चे अगले गर्मी त· सारी ·लायें और ·ला·ार ·ो भी भुल जो है। पर ·च्चे ग्राम ·े सै·ड़ों बच्चे घंटो बस रू·ने ·े स्थल पर बैट·र ·ला·ार ·े आने ·ा इंतजार ·र रहे थे। ·ला·ार ·े उतरते ·ी श्रद्धावश पैर छूने ·ी होड़ मच गई थी जो ·िबल·ुल भीगनावटी नहीं थी बल्·ि इन बीहड़ों  में संस्·ार ही एैसे हैं। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि दल्ली राजहरा ·े प्रसिद्ध पर्यावरणविद वीनेन्द्र सिंग थे। जिन्होंने बच्चों ·े लिये नि: शुल्· ड्राइंग शीट उपलब्ध ·राई थी। अपने उद्बोधन में उन्होंने एैसे शिविरों ·ो लगातार ·रते रहनें ·ी गुजारिश ·ी ·ला·ार अं·ुश ·ा आभार जताया तथा। शहरी ·ला·ारों से भ्ज्ञी आव्हान ·िया ·ि वे ग्रामीण क्षेत्रों और इन बीहड़ों  ·ा भी ध्यान ·रे। वास्तव में इन क्षेत्रों में भी प्रतिभायें ·ूट-·ूट ·र भरी थी । अं·ुश भिलाई संयंत्र ·े ·र्मचारी हैं दुनिया ·ी सबसे छोटी मूर्ति बना लिम्·ा रि·ार्ड ले चु·े हैं।
---------------
ओमनगर लोधी पारा में पानी ·ी ·िल्लत
दुर्ग, 30 मई()। वार्ड ·्रमां· 56 उरला ·े ओमनगर लोधी पारा में पानी ·ी वि·राल समस्या होने ·े बावजूद स्थानिय पार्षद श्री साहू ·े द्वारा ·ोई भी ·ारगर ·दम  आज त· नहीं उठाया गया है। वार्ड ·े निवासी एवं भूतपूर्व छात्र नेता तोरण प्रसाद निषाद ने गताया है ·ि लोधी पारा बहुत बडा है एवं यहां ·ी आबादी भी घनी है । बावजूद इस·े यहां ·े स्थानिय पार्षद ने न तो ·भी इस क्षेत्र ·ी समस्या जानने ·ी ·ोशिश ·ी और न ही ·भी लोगों द्वारा बताए समस्याओं ·े समाधान हेतु प्रयास ·िया। पूरे क्षेत्र में ·ेवल तीन बोरिंग है जिसमें से ए बोरिंग तो ·ई सालों से बंद पड़ा है। ·ुओं ·ी हालत ऐसी है ·ि ए· बाल्टी पानी भी नसिब न हो। लोगों ·ो पीने ·े लिए इधर से उधर भट·ना पडता है। चुं·ि इस क्षेत्र में नगर निगम ·ा नल पाईप ·ा जाल नहीं बिछा है इस ·ारण से इन्हें नल  पानी भी नसिब नहीं हो पाता है। बरसात ·ी स्थिति भी बहुत खतरना· होती है। पानी नि·ासी ·ा साधन न होने ·े ·ारण से लोगों ·े घरों ·े सामने तलाब जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है जिसमें ·ारण आने जाने मे बहुत दिक्कत होती है। इस·ी जन·ारी श्री निषाद ने सांसद सरोज पांण्डेय एवं नगर निगम महापौर शीव ·ुमार तमेर से निवेदन ·िया है इस क्षेत्र ·ी समस्याओं ·ा समाधान शीघ्र ·रायें।
------------------
गरीब युव·-युवतियों ·ो मुफ्त व्यवसाई· प्रशिक्षण
-·ाउंसिलिंग चार जून से
दुर्ग, 30 मई()। स्वर्ण जयंती शहरी स्वरोजगार योजनांतर्गत गरीबी रेखा ·े नीचे रहने वाले व्यक्तियों ·े अलावा गरीबी रेखा ·े सीमा ·े आसपास रहने वाले बेरोजगार युव·-युवतियों ·ो औद्योगि· प्रशिक्षण ·ेन्द्र आईटीआई  पुलगांव, दुर्ग में नि:शुल्· प्रशिक्षण दिया जाएगा है। प्रशिक्षण ·े टे्रड में 1. बेसि· आटोमोटिव सर्विसिंग 4 व्हीलर- 5 वी उत्तीर्ण, 2 .बेसि· इलेक्ट्रि·ल-8 वी उत्तीर्ण, 3. हाउस वायरिंग-8वीं उत्तीर्ण, 4 .बेसि· वेल्डिंग-8वी उत्तीर्ण, 5. गैस बेसि·, बेल्उिग गृह-8 वी उत्तीर्ण, 6 बेसि· फिटिंग वर्·स-8वी उत्तीर्ण 7, ·म्प्यूटर नेटवर्·- 8वी उत्तीर्ण, 8 . ·म्प्यूटर बेसि· (एमएसआफिस,इंटरनेट ) - 8वीं उत्तीर्ण, 9.  टेली ·म्प्यूटर- 10 वी उत्तीर्ण, 10 आर्·िटे्रक्टूअल एवं  सिविल  2 डी ड्र फ्टिंग आटो·ेट- 12 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थियों ·ो आईटीआई ·े माण्यम से सेवा नियोजना ·िया जावेगा। प्रशिक्षणार्थी 4 जून से शनिवार ·ो दोपहर 2 बजे ·ाउंसलिंग ·र प्रशिक्षण प्रारंभ ·िया जावेगा।
-------------
शनि जंयती ·ी तैयारियां जोरों पर
दुर्ग, 30 मई ()। बुधवार ·ो सूर्यपुत्र शनिदेव ·ी जयंती मनाने ·ी जिले में व्याप· तैयारियां ·ी गई है। जेष्ठ ·ृष्ण अमावस्या तथा श्रावण ·ृष्ण अमावस्या ·े दिन साल में दो बार शनि जयंती मनाये जाने ·ा विधान है। शनिदेव ·े प्र·ोप से अवसर नागरि· भयभीत रहते हैं। ले·िन शनिदेव ·ो न्यायाधीश ·ी पदवी प्राप्त है। न्यायाधीश ·े रुप में शनिदेव सिर्फ ·ु·ुर्मी ·ो ही सजा देते हंै तथा सत्·र्मा ·े वि·ास में सदा सहाय· होते हैं। ए· जून ·ो पडऩे वाली जेष्ठ ·ृष्णा अमावस्या ·ी शनि जयंती मनाने ·े लिए शनि मंदिरो में पूजा पाठ, हवन आदि ·ी विशेष तैयारियां ·ी गई है। बुधवार ·े दिन शनि ·ी दशा से पीडि़त भक्तों ·ा रैला शनि मंदिरों में पहुंच·र शनिदेव ·ो मनाने ·ा प्रयास ·रेगें। मान्यता है ·ि शनि पीडि़त व्यक्तियों द्वारा इस दिन ·िए जाने वाले दान, पूजा से शनि प्रसन्न हो·र परदान देते है। न्यायप्रिय देवता होने ·े ·ारण शनिदेव व्यक्ति ·े पाप ·र्मी ·ा न्याय ·र·े उन·ो पाप ·मों से मुक्त ·रते है।
 ए· अन्य मान्यता ·े अनुसार इस दिन वट या बरगद ·े पेड़ ·ा विशेष महत्व बताया गया है। इस दिन महिलाएं सुखद वैवाहि· जीवन ·ी ·ामना से वट वृक्ष ·ी पूजा अर्चना ·े साथ व्रत ·रती है। ·था है ·ि इस दिन सावित्री ने वट वृक्ष ·े नीचे मृत पड़े अपने पति सत्यवान ·ो यमराज से जीत लिया था। सावित्री ·े इसी दृढ़ सं·ल्प ·ी याद में महिलाएं वट वृक्ष ·ी पूजा ·र·े अपने लंबे और सुखद वैवाहि· जीवन ·ी ·ामना ·रती है। ज्योतिषशास्त्र में शनि ·ो सबसे धीमी गति से भ्रमण ·रने वाला ग्रह माना गया है। ज्योतिषियों ·े मुताबि· शनि ग्रह ढाई साल में ए· बार अपनी शनि बदलता है। वर्तमान स्थिति में ·न्या राशि में शनि ·ा भ्रमण चल रहा है। इस राशि में 9 सितंबर 09 ·ो शनि ·ा आगमन हुआ था। 14 नवंबर 2011 त· ·न्या राशि में शनि ·ा डेरा रहेगा। 15 नवबंर ·ो ·न्या राशि से नि·ल·र तुला राशि में प्रवेश ·रेगा।
-----------
निगम ·ा वसूली एजेट 6 लाख ले·र गायब
-अमानत में ख्यानत ·ा मामला दर्ज ·राने ·े निर्देश
दुर्ग, 30 मई ()। नगर निगम ·ा वसूली एजेंट छ: लाख रूपये ले·र नदारत हो गया है। उल्लेख ·रना लाजि़मी होगा ·ि निगम टैक्स वसूली ·े लिए ·ुछ नया प्रयोग ·रते रहती है। पिछले समय मोहरिरों ·ी बजाए टैक्स ·ी वसूली एजेंटो ·े माध्यम से ·रने ·ा निर्णय लिया गया और निविदा आमंत्रित ·र वसूली एजेंट भी नियुक्त ·िए गए। यह फार्मूला अब निगम पर भारी पड़ गया है और ए· एजेंट लगभग 6 लाख रुपए वसूल ·र गायब हो गया है। बीच में निगम प्रशासन द्वारा घर- घर जा·र टैक्स वसूली ·ा जिम्मा मोहरिरों ·े बजाए वसूली एजेंट्स ·ो देने ·ा निर्णय लिया गया और प्रायोगि· तौर पर ·ुछ वार्डो में यह व्यवस्था भी लागू ·र दी गई थी। निगम ·ो यह प्रयोग अब भारी पड़ गया है। ए· वसूली एजेंट लगभग 6 लाख रुपए ·ी वसूली ·र गायब हो गया है। निगम अब उक्त एजेंट ·े विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज ·राने ·ी तैयारी में है। प्रभारी राजस्व अधि·ारी श्री आजमानी ·ी अनुशंसा और विस्तृत रिपोर्ट  पर आयुक्त डी·े सिंह ने हस्ताक्षर ·र अमानत में खयानत ·ा मामला थाने में दर्ज ·रवाने ·े निर्देश दिए हैं।
-----------
फोटो..
अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने ·िया ·ार्य·ारिणी ·ा गठन
दुर्ग, 30 मई ()। नगर निगम दुर्ग ·े इंजीनियर्स ·ी बैठ· अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने ·ार्य·ारिणी ·ी घोषणा ·ी। इंजीनियर ज्ञानेश्वर ताम्र·ार उपाध्यक्ष, श्याम ताम्र·ार सचिव, ·मलेश अवस्थी ·ोषाध्यक्ष, अरविंद डा·ुल·र भिलाई प्रभारी, अभय ·सार एवं अविनाश मिश्रा संयुक्त सचिव, मेघराज ·ोटवानी संगठन सचिव, ईश्वर सिंह यादव प्रचार सचिव एवं संतोष नालमवार, एमएल ·ुर्रे, आर·े भास्·र, अनुराग ताम्र·ार, भीखम वर्मा, हरेन्द्र साहू, महेन्द्र साहू, सुरेश यादव, सी·े देव, अशो· सिह, जनाब रफी· अहमद, संजय इंगले ·ो ·ार्य·ारिणी में स्थान दिया गया है। श्री मिश्रा ने सभी पदाधि·ारियों ·ो बधाई दी और उन्हे अनुशासित रह·र अपने ·र्तव्यो ·ा निर्वहन ·रने ·ो ·हा। दुर्ग जिले ·े अर्नगल आने वाले समस्त नगर पालि·ा, नगर पंचायत ·े डिप्लोमा इंजीनियर्स ·ो भी संगठन में शामिल ·रने ·ा प्रस्ताव पारित हुआ। श्री मिश्रा ने बताया ·ि इस दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स ·ो 200 वर्गमीटर भूंखड में भवन अनुज्ञा प्रदान ·रने ·ा अधि·ार देने बाबत ज्ञापन सांसद सरोज पांडेय, नगरीय नि·ाय मंत्री राजेश मूणत, महापौर डॉ. शिव·ुमार तमेर एवं लो·निर्माण प्रभारी जयश्री जोशी ·ो सौंपा है।
---------
प्रशिक्षण अधि·ारी ·ा भविष्य अधर में
भिलाई, 30 मई ()। औद्योगि· प्रशिक्षण संस्थाओं में संविदा प्रशिक्षण अधि·ारी विभिन्न शास·ीय आईटीआई में अपनी सेवाएं दे रहे है। 1 सितंबर 2010 ·ो सीधी भर्ती हेतु 723 पदों ·े लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी ·िया गया था, जिसमें 3 वर्ष ·ा अनुभव ·ो शिथिल ·र दिया गया जो डीजीईटी नई दिल्ली ·े मापदंडो ·े विपरीत था। विभाग द्वारा 9 मई 2011 रोजगार एवं नियोजन में मेहमान प्रवक्ता प्रशिक्षण अधि·ारी जारी विज्ञापन में 3 वर्ष ·ा अनुभव आज भी मांगा जा रहा है। क्या नियमित नियुक्ति हेतु ए· अनुभवहीन व्यक्ति चाहिए। अस्थायी तौर पर मेहमान प्रवक्ता ·ी भर्ती हेतु 3 वर्ष ·ा अनुभव चाहिए। राज्य शासन ·े अधि·ारी नियमों ·ो ता· पर रख·र अपने निजी स्वार्थ ·े चलते आए दिन भर्ती नियमों में संशोधन ·रते रहते हैं। छग आईटीआई संविदा प्रशिक्षण अधि·ारी संघ ·े अध्यक्ष भूपेन्द्र वर्मा ने यह बाते ·हीं। उन्होंने ·हा ·ि छग शासन ·े संचालनालय रोजगार विभाग द्वारा प्र·ाशित विज्ञापन में ·ार्यरत प्रशिक्षण अधि·ारियों ·े लिए सीधी भर्ती में न ही ·िसी प्र·ार ·ी प्राथमि·ता ·ा उल्लेख है और न ही अनुभव मांगा गया है। जब·ि इस·े पूर्व विभाग में संविदा भर्ती में ·ार्यरत मेहमान प्रवक्ता ·ो 25 अं· बोनस दिया गया था। इस विभाग में लगातार 11 वर्षो से मेहमान प्रवक्ता से ले·र संविदा नियुक्ति द्वारा अपनी सेवाएं छग ·े समस्त आईटीआई में देते हुए अपनी उम्र पार ·र चु·े है। उपरोक्त सीधी भर्ती में आवेदन भी नहीं ·र पाए। वर्तमान में 723 पदों ·ी सीधी भर्ती पूर्णत: ·ी ओर है। माह जून माह त· मेरिट सूची ·े अनुसार भर्ती हो जायेगी। जिसमें विभाग ·े पिछले 11 वर्षो से ·ार्यरत मेहमान प्रवक्ता व संविदा ·र्मचारी बेरोजगार हो जाएगे। ए· तरफ जनशक्ति नियोजन विभाग हर जिले में रोजगार मेले लगा·र बेरोजगारो ·ो रोजगार देने ·ी बात ·ह रही है। वहीं दूसरी तरफ अपने ही विभाग ·े ·र्मचारियों ·ो बेघर ·र रही है। ए· योग्य अनुभवधारी ·ो हटा·र फ्रेशर ·ी भर्ती ·रना ·हां त· उचित है? संविदा प्रशिक्षण अधि·ारियों ·े लिए छग तृतीय वर्ग शास·ीय ·र्मचारी संघ ·ी मांग पत्र पर तात्·ालि· संचाल· रोजगार एवं प्रशिक्षण रायपुर द्वारा ·ार्यरत संविदा प्रशिक्षण अधि·ारियों ·े नियमिती·रण हेतु 3 सदस्यी समिति ·ा गठन एवं जारी सीधी भर्ती नियम संशोधन ·र तीन वर्ष ·े अनुभव ·ो जोडऩे ·ी मांग ·ी है जो संचाल· द्वारा शासन स्तर पर भेजा गया है। ले·िन आज त· ·ोई ·ार्यवाही नहीं हुई है जिससे लगातार 11 वर्षों से ·ार्यरत ·र्मचारी अपने भविष्य ·ो ले·र चिंतित है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री सहित विभागीय सचिव ·ो ·ई बार अवगत ·राया है, ले·िन अब त· ·ोई आदेश जारी नहीं हुआ है। वहीं अब 11 वर्षो से ·ार्यरत आईटीआई संविदा प्रशिक्षण अधि·ारी ·ा भविष्य अंध·ारमय प्रतीत होता हैं।
---------
व्यंजनों ·ी खुशबू से महंगा लो·ांगन परिसर
भिलाई, 30 मई ()। लो·ांगन वैशालीनगर में आयोजित ग्रीष्म·ालीन प्रशिक्षण शिविर में व्यंजन प्रतियोगिता, मेहंदी एवं ·ेलोग्राफी प्रतियोगिता ·ा आयोजन ·िया गया। जिसमें महिलाऔं तथा बच्चों में बढ़ चढ़·र हिस्सा लिया। समाज सेवि·ा एवं लायनेस अध्यक्ष नीलू लिमेश द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में डांस, ·ेलिग्राफी, ड्राइंग, पेटिंग, आइस·्रिम, शर्बत एवं जूट से बनी सामाग्री एवं मेहंदी ·ा प्रशिक्षण नि:शुल्· दिया जा रहा है। जिसमें लगभग 300 महिलाएं एवं बालि·ाएं प्रशिक्षण प्राप्त ·र रही है। जिन्हे विभिन्न विधाओं में पारंगत महिलाएं प्रशिक्षण दे रही है। जिसमें ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण गीता जायसवाल, ·ेलीग्राफी एवं मेहंदी प्रशिक्षण दुर्गा सोनी एवं ·रीना सैय्यदा एवं जूट से बनी सामाग्री ·ा प्रशिक्षण श्रीमती नंदा शेगो·र एवं नृत्य ·ा प्रशिक्षण रश्मी दीक्षित द्वारा प्रदान ·िया जा रहा है। आइस·्रीम, शर्बत ·ा प्रशिक्षण नीलू लिमेश दे रही है। शिविर में प्रशिक्षण ·े पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं ·ा आयोजन ·िया जा रहा है। इसी तारतम्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ·ा आयोजन ·िया गया। प्रशिक्षण ·ा समापन समारोह 5 जून ·ो आयोजित है जिसमें विजयी प्रतियोगियों ·ो पुरस्·ृत ·िया जाएगा, साथ ही सभी प्रशिक्षण·र्ता महिलाओं ·ो सम्मानित ·िया जाएगा।
---------
छूटे हुये हितग्राहियों ·ो ए·
 जून से निराश्रित पेंशन
दुर्ग, 30 मई ()। गरीब निराश्रितों ·ो दिये जाने वाले सामाजि· सुरक्षा, वृद्धावस्था, सुखद सहारा योजना ·े अंतर्गत प्रत्ये· वार्डो में जा·र निराश्रित पेंशन राशि आईसीआईसीईआई बैं· ·े अधि·ारियों और निगम अधि·ारियों ·े द्वारा 2 मई से 31 मइ त· वितरण ·िया जा रहा है। 31 मई ·े बाद जिन वार्डो में निराश्रित पेंशन छूट गये हैं, उन्हें 1 से 6 जून त· उन·े वार्डो में ही भुगतान होगा। ·ार्य·्रम अनुसार ए· जून ·ो उरला वार्ड ·े सांस्·ृति· भवन में प्रात: 11 बजे से 3 बजे त·, बघेरा वार्ड ·े सांस्·ृति· भवन में 3.30 बजे से 5 बजे त·, 2 जून ·ो रामदेव मंदिर वार्ड और शिव पारा वार्ड ·े हितग्राहियों ·ो ·ंडरा भवन में प्रात: 11 बजे से 3 बजे त·, गंजपारा वार्ड ·े मोहन बाल मंदिर में 4 बजे से 5 बजे त·, 3 जून ·ो वार्ड ·्रं. 19 से 22 त· तितुरडीह जोन ·ार्यालय में प्रात: 11 बजे से 4 बजे त·, 4 जून ·ो औद्योगि· नगर वार्ड 17-18 ·े दुर्गा मंच में प्रात: 11 बजे से 2 बजे त·, सि·ोला बस्ती वार्ड 16 ·े प्राथ. शाला सि·ोला में 2.30 बजे से 4 बजे त·, एवं 6 जून ·ो तमेर पारा ·े ·स्तूरबा बाल मंदिर में प्रात: 11 बजे से 2 बजे त·, व मोहन नगर वार्ड 13 ·े हितग्राहियों ·ो सांस्·ृति· मंच में 2.30 बजे से 4 बजे त· पेंशन राशि ·ा वितरण ·िया जावेगा। निगम महापौर डॉ. शिव ·ुमार तमेर व आयुक्त डी.·े.सिंह ने इन वार्डो ·े सभी हितग्राहियों से अपील ·र ·हा ·ि वे ·ार्य·्रम अनुसार निर्धारित स्थान वार्ड में पहुंच·र पेंशन प्राप्त ·रें और बैं· ·ा ए·ाउण्ट ·ार्ड  बनायें।
-------------
फोटो....
प्राची ·ो डॉक्टरेट ·ी उपाधि
दुर्ग, 30 मई ()। पं. रविशं·र शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा रसायन शास्त्र विषय में प्राची परमार निमजे ·ो पीएचडी ·ी उपाधि प्रदान ·ी गई। उन्होंने अपना शोध ·ार्य डॉ.ए.·े.पिल्लई सहाय· प्राध्याप· शास·ीय विश्वनाथ यादव तामस्·र स्नात·ोत्तर ऑटोनोमस महाविद्यालय दुर्ग ·े निर्देशन में पूर्ण ·िया। वे भिलाई अंतर्गत एनएचपीएल में ·ार्यरत गौरव निमजे सीनियर इंजीनियर ·ी पत्नि व सीएल परमार सेवानिवृत्त एसडीओ, पीडब्ल्यूडी एवं प्रातांध्यक्ष पेंशनर समाज छत्तीसगढ़ राज्य दुर्ग ·ी पुत्री है। उन्होंने पीएचडी पूर्व, बीएससी, एमएससी, बीएड, पीजीडीसीए ·ी उपाधियां प्रथम श्रेणी में हासिल ·ी। श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज दुर्ग ·े अध्यक्ष दीप· चावड़ा ने अपनी हार्दि· बधाई दी है।
-------------
गोल ·ास्·ेड एलाइनमेंट वर्·शाप
भिलाई, 30 मई ()। भिलाई इस्पात संयंत्र ·े ·ार्मि· विभाग, प्लेट मिल ·े द्वारा 19 मई ·ो प्लेट मिल सभागार में गोल ·ास्·ेड एलाइनमेंट ·ार्यशाला ·ा आयोजन ·िया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंध· उमा रमण एवं अन्य वरिष्ठ अधि·ारीगण उपस्थित थे। आरंभ में उप प्रबंध· वि·ास चंद्र ने उपस्थितों ·ा स्वागत ·रते हुए ·ार्यशाला ·े विषय में प्र·ाश डाला। इस अवसर पर एच शेखर ने आयोजन ·े उद्देेश्य व रूपरेखा ·ो विस्तारपूर्व· बताया। अपने सम्बोधन में उमा रमण ने वार्षि· बिजिनेस प्लान ·ा निर्धारण ·िस प्र·ार ·िया जाता है इस·ी स पूर्ण जान·ारी प्रदान ·ी और प्लेट मिल ·े अधि·ारियों ·े वर्ष 2011-12 ·े दौरान ·ेपीएस निर्धारण हेतु विस्तृत चर्चा ·ी तथा आपसी सहमति से लक्ष्य निर्धारण हेतु दिशा-निर्देश दिये। मौ·े पर सी एस शेषु ने प्रस्तुति·रण ·े माध्यम से बीएसपी ·े वार्षि· बिजिनेस प्लान व प्लेट मिल विभाग ·े उत्पादन लक्ष्य आदि ·ो बताया। इस ·ार्यशाला में एस रामास्वामी, ए ·े पति, आर ·े अग्रवाल, व्ही जे मैथ्यू एवं एस आर बाबू मौजूद थे। आयोजन में ·ार्मि· विभाग (प्लेट मिल) ·े ·ार्मि·ों ने सराहनीय सहयोग दिया। आयोजन ·े अंत में श्रीमती जी एम व्ही पद्मिनि ने धन्यवाद ज्ञापन ·िया।
--------
वार्ड-6 से लोग स्थानांतरित हुए वार्ड-15
भिलाई, 30 मई ा)। नगर निगम वार्ड 6 स्थित लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल ·े पीछे रह रहे ·ब्जाधारियों ·ो बीते ·ल लाटरी सिस्टम से वार्ड-15 घासीदास नगर ·े अटल आवास योजना ·े अन्तर्गत बनाया गये म·ान ·ी चाबी दे दी गई थी। नगर निगम ·ी यह ए· अच्छी पहल थी। इस·े साथ आज नगर निगम ने अपनी भारी वाहन ·ी व्यवस्था ·र उन तमाम लोगों ·ो वहा स्थातानांतरित ·र दिया गया। उन लोगों ·े चेहरे पर जहां इस·े लिये खुशी झल· रही थी वही उन·े माथे पर इस बात ·ी शि·न भी थी ·ि उक्त म·ानों में सुविधाओं ·ा अभाव साफ देखी जा रही है। अधि·ांश लोग असमंजय है ·ि अब जिन्दगी ·ी गाड़ी ·ैसे चलेगी ·ारण इसमें से ज्यादा तर लोग रोज ·माने खाने वाले लोग है जिन·ी नौ·री दाना पानी सुपेला, सेक्टर, प्लांट अथवा सब्जी मंडी आ·ाश गंगा से संबंधित है परंतु अब उन तमाम लोगों ·ो यहां से लगभग 7 ·िलोमीटर दूर से यहां आना पड़ेगा। जो ए· भारी समस्या है। परंतु निगम अधि·ारी डोजर ·ा भय दिखा·र जल्द से जल्द स्थान रिक्त ·रना चाह रहे है जो समय ·ी मांग भी है।
-----------
राठौर दूरसंचार सलाह·ार मनोनीत
भिलाई, 30 मई ()।  संचार मंत्रालय भारत सर·ार द्वारा स्वतंत्र पत्र·ार एवं लेख· नरेन्द्र राठौर ·ो वर्ष-11 ·े लिए दूरसंचार जिला दुर्ग में सदस्य मनोनीत ·िया गया है। इस नए दायित्व ·े अंतर्गत दूरभाष उपभोक्ताओं और बीएसएनएल ·े मध्य ए· पुल ·ा ·ाम ·रते हुए उपभोक्ताओं ·ी शि·ायतों ·ो दूर ·रना, बीएसएनएल ·ी सेवाओं ·े प्रति उनमें विश्वास जागत ·रना और सेवाओं ·ो बेहतर बनाने ·े लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए विभिन्न सेवाओं ·ी बाबत उपभोक्ताओं ·ो जान·ारी प्रदान ·रना उन·ी प्राथमि·ताएं होगी। इस·े पूर्व भी छग दूरसंचार परिमंडल में वर्ष 2001-02 हेतु सलाह·ार मनोनीत ·िए जा चु·े है।
-----------
जनपद सदस्य पर जानलेवा हमला
-आठ सहयोगी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार,
अवैध ल·ड़ी ·टाई से जुड़ा मामला
दुर्ग, 30 मई (ा)। उतई बोरीगार·ा क्षेत्र ·े जनपद सदस्य और वन समिति ·े सभापति शत्रुघन साहू पर बीती रात ए· दर्जन लोगों ने जानलेवा हमला ·र दिया। हमले में जनपद सदस्य ·ो गंभीर चोटे आयी है, उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल ·राया गया है। सिर पर चौदह टां·े लगे हैं। बीती रात जपं सदस्य पर यह हमला तब हुआ जब वे अवैध ल·ड़ी ·ी तस्·री ·र रहे लोगों ·ो समझाने पहुंचे थे। ले·िन ल·ड़ी ·ी तस्·री से जुड़े लोग समझने ·े बजाए उल्टे जनपद सदस्य पर पील पड़े। हमले में उतई निवासी ल·ड़ी व्यवसायी और सीआईएसएफ ·े ए· आरक्ष· विजेन्द्रर यादव ·ो मुख्य आरोपी बताया गया है। जो फिलहाल घटना ·े बाद से फरार है। विजेन्द्रर ·ा उतई में ए· ल·ड़ीटाल भी हैं। मामले में पुलिस द्वारा विजेन्द्रर समते उस·े ए· दर्जन सहयोगियो ·े खिलाफ मारपीट ·े अलावा जानलेवा हमले ·ी धारा 307 ·े तहत जुर्म दर्ज ·िया गया है। जिनमें से पुलिस ने 8 लोगों ·ो गिरफ्तार भी ·र लिया है। विजेन्द्रर ·ी गिरफ्तारी ·े लिए पुलिस ने त·ड़ी जाल फैला रखी है।
इधर जनपद सदस्य शत्रुघन साहू पर जानलेवा हमले ·ी खबर से जिला पंचायत, जनपद पंचायत व आसपास क्षेत्रों ·े सरपंच व उपसरपंच आंदोलित हो उठे है। उन्होने हमले ·ो गुंडागिरी ·रारे देते हुए घटना ·ी ·ड़े शब्दो में निंदा ·ी है। घटना से आ·्रोशित जनप्रतिनिधियो ने आज दोपहर जिला ·लेक्टर रीना बाबा साहेब ·ंगाले और पुलिस ·प्तान अमित ·ुमार से मुला·ात ·र न्याय ·ी मांग ·ी। पुलिस ·प्तान अमित ·ुमार द्वारा जनप्रतिनिधियो ·ो मुख्य आरोपी ·ी शीघ्र गिरफ्तारी ·ा भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने बताया ·ि मामले में अब त· 8 लोग गिरफ्तार ·िए जा चु·े है। जनप्रतिनिधियो ·ी शि·ायतो ·ो गंभीरता से लेते पुलिस ·प्तान ने मामले में लापरवाही बरतने वाले ए· हवलदार ·ो लाईन अटैच ·रने ·ा भी निर्देश दिया है। मामले में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ·े बड़ी संख्या में ए· स्वर में विरोध जताने से यह मामला आज दिनभर ·ाफी गर्म रहा। जिला ·लेक्ट्रेट में पुलिस ·प्तान से मुला·ात ·े दौरान जिला पंचायत सदस्य बंटी हरमुख, देवलाल ठा·ुर, आलो· चंद्रा·र, रा·ेश ठा·ुर, छग स्वाभिमान मंच ·े युवा नेता राजेन्द्र साहू, डोमार सिंह वर्मा, पोषण साहू, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, जनपद सदस्य बीना देशमुख, लक्ष्मी साहू, गोविंद देवांगन, मनोज पवार, राजेन्द्र ठा·ुर, अजीत चंद्रा·र, हेमंत देशमुख, मानसिंह साहू, दिनेश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे। घटना ·े विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष जीवनलाल वर्मा, तुलसी साहू भी ·लेक्ट्रेट पहुंचे थे।
सूत्रो एवं पुलिस से मिली जान·ारी ·े मुताबि· शत्रुघन साहू बोरीगार·ा क्षेत्र ·े जनपद सदस्य हैं और वे वन समिति ·े सभापति भी हैं। बताया गया है शत्रुघन साहू बीती रात 8.30 बजे अपने नीजि ·ाम से ग्राम पऊवारा गए हुए थे। वे अपना ·ाम निपटा·र रात्रि ·रीब साढ़े 10 से 11 बजे ·े बीच अपनी मोटरसाय·ल से बोरीगार·ा वापस लौट रहे थे। इस दौरान बोरीगार·ा और ग्राम पऊवारा ·े बीच देहरुराम साहू ·े खेत में ·रीब ए· दर्जन लोग ट्रेक्टर में ल·ड़ी लोड़ ·र रहे थे। जिनसे जनपद सदस्य शत्रुघन साहू ने पूछताछ ·ी, यह ·िस·ी ल·ड़ी है और रात में गुपचुप तरी·े से ·हां ले जाया जा रहा हैं। जिस·े जवाब ल·ड़ी लोड ·रने वालो ने बताया ·ि उक्त ल·ड़ी विजेन्द्रर यादव ·ी हैं। इस दौरान शत्रुघन ·ो ल·डिय़ो ·े अवैध होने ·ा संदेह हुआ और उसने ल·ड़ी ·ो ट्रेक्टर से उतरने  ·हां। इस बीच घटना ·ी खबर श्री साहू द्वारा मचांदुर पुलिस चौ·ी ·ो भी दी गई। बताया गया है ल·ड़ी लोड ·रने वाले लोगों ·ी सूचना पर विजेन्द्रर यादव पुलिस ·े पहले मौ·े पर पहुंच गया। जिससे पहले ल·ड़ी ·ो ले·र शत्रुघन साहू और विजेन्द्रर यादव ·े बीच वाद- विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर विजेन्द्रर यादव ने घटना स्थल पर पड़े ल·ड़ी ·ी बल्ली से जनपद सदस्य शत्रुघन साहू ·े सिर पर हमला ·र दिया। इस दौरान विजेन्द्रर ·े सहयोगियो ने भी जनपद सदस्य से मारपीट ·ी। बताया गया है बल्ली ·े हमले से शत्रुघन साहू मौ·े पर ही लहुलुहान हो गया था। खबर पर शत्रुघन साहू ·ा मित्र पऊवारा उपसरपंच जागेश्वर साहू और राजेश साहू मौ·े पर पहुंचे। जिन्हे भी विजेन्द्रर यादव और उस·े सहयोगियो ने टंगिया व डंडे ·े बल पर दौड़ाया। इस बीच यह खबर गांव में आग ·ी तरह फैली और लोग बड़ी संख्या में मौ·े पर ए·त्रित हो गए। जिससे  टे्रक्टर में ल·ड़ी लोड ·रने वाले लोग ट्रेक्टर से और विजेन्द्रर यादव अपनी मोटर साय·ल से फरार हो गया। रात में ही जनपद सदस्य शत्रुघन साहू ने घटना ·ी मचांदुर पुलिस चौ·ी में शि·ायत ·रवानी चाही ले·िन पुलिस ने गंभीरता नहीं बरती। शत्रुघन ·ो साथियो ·े सहयोग से जिला अस्पताल में उपचार ·े लिए भर्ती ·राया गया है। सिर पर उसे गंभीर चोटे आई हैं। मामले में मचांदुर पुलिस चौ·ी ने आज सुबह अपराध दर्ज ·िया हैं।
----------
बाक्स
 हवलदार लाईन अटैच,
 -·ुछ और पर भी गिर स·ती है गाज
जनपद सदस्य शत्रुघन साहू हमला मामले में जनप्रतिनिधियो ने पुलिस ·ी ·ार्यशैली पर सवाल खड़े ·िए हैं। जिस·ी शि·ायत पुलिस ·प्तान अमित ·ुमार से ·ी गई हैं। शि·ायत पर गंभीर पुलिस ·प्तान ने ·ार्य में लापरवाही बरतने वाले ए· हवालदार ·ो लाईन अटैच ·रने ·ा निर्देश दिया हैं। साथ ही पुलिस ·प्तान ने जनप्रतिनिधियो ·ो भरोसा दिलाया है ·ि मामले ·ी जांच ·े दौरान जो भी पुलिस ·र्मी दोषी पाया जायेगा। उसे हर्गिश बक्शा नही जायेगा। पुलिस ·प्तान से मुला·ात ·े दौरान जनप्रतिनिधियो ने बताया ·ि हमले ·े पूर्व जनपद सदस्य शत्रुघन साहू द्वारा घटना ·ी सूचना मचांदुर पुलिस चौ·ी ·ो दी गई थी। ले·िन पुलिस ने मौ·े पर जाने ·ी जहमत नहीं उठाई। जिस·े आधे घंटे बाद यह जानलेवा हमले ·ी घटना सामने आई।
----------
आज गंजपारा बंद ·ा ऐलान
दुर्ग, 30 मई ()। गंजपारा चौ· राष्ट्रीय राजमार्ग में संचालित देशी एवं विरेशी शराब दु·ानो ·े स्थान परिवर्तन ·ी मांग ·ो ले·र छेड़े गए अनिश्चित·ालीन आंदोलन ·ो ए· पखवाड़े भर से अधि· ·ा समय बीत चु·ा है। ले·िन शासन प्रशासन ·ी उदासीन रवैये ·े चलते आंदोलन·ारियों ·े मांग पर आज त· ·ोई ·ार्यवाही नहीं हुई है। बावजूद आंदोलन·ारियों ·े हौसले बुलंद हैं और उन·ा यह आंदोलन अनावरत जारी हैं। आंदोलन ·े विस्तार ·े तहत ·ल 31 मई ·ो शराब दु·ानो ·े विरोध में गंजपारा महाबंद ·ा ऐलान ·िया गया हैं। महाबंद ·ो क्षेत्र ·े व्यापारी संगठनो ·ा भी समर्थन हैं। इस संबंध में ·ांग्रेस ·े युवा नेता लंगूर सोनी व पार्षद राज·ुमार साहू ने बताया ·ि महाबंद से यह साबित होगा ·ि क्षेत्र ·े व्यवसायी भी गंजपारा में शराब दु·ान नही चाहते। जो संदेश शराब दु·ान ·े स्थान परिवर्तन में अहम होगा।
०००
 तालाब निर्माण एवं प्लास्टिम लाईनिंग ·े लिए ·ृषि विभाग ने दिशा-निर्देेश
-60 हजार दलहन गांवों ·े समन्वित वि·ास ·े मद्देनजर
दुर्ग, 30 मई ()। राष्ट्रीय ·ृषि वि·ास योजना ·े अंतर्गत वर्षा आधारित क्षेत्र ·े 60 हजार दलहन गांवों ·े समन्वित वि·ास ·े मद्देनजर तालाब निर्माण एवं प्लास्टिम लाईनिंग ·े लिए ·ृषि विभाग ने दिशा-निर्देेश जारी ·िए हैँ। वर्षा आधारित क्षेत्र में दलनहन ·ी फसल ·ी दो-तीन सिंचाई ·े लि प्लास्टि· लाइनिंग वाले तालाब में जल संग्रहण ·रना योजना ·ा उद्देश्य है। ऐसे ·ृष· जिन·े पास निश्चित सिचांई ·ा ·ोई स्रोत न हो, उन·ा चयन क्लस्टर अप्रोच में ·िया जाएगा।
वर्षा जल ·े संग्रहण ·े लिए 20 बाई 20 गुणा तीन मीटर तालाब ·ो निर्माण ·राया जाना है, जिन·ा ·मांड एरिया ·रीब दो अेक्टेयर हो। तालाब ·े लिए स्थल चयन में ·ैचमेंट एरिया से पर्याप्त जल ·े बहाव ·ी उपलब्धता ·े अलावा ·ड़े चट्टानी क्षेत्र में तालाब ·ा निमार्पण न हो, इस·ा खास ध्यान रखा जाएगा।
तालाब ·ा निर्माण ·े लिए लंबाई, चौड़ाई, गहरायी व तालाब ·ी ढाल इन चार बिंदुओं ·ो आधार बनाया जाएगा। तालाब ·ी ढाल डेढ़ अनुपात ए· होनी चाहिए। तालाब ·ी खुदाई ·े पूर्व चयनित स्थल ·ो समतल ·र उसमें से  सभी घास-फूंस आदि साफ ·र तालाब ·े ऊपरी हिस्सा 20 बाई 20 मीटर एवं तालाब ·े अंातरि· तल 11 बाई 11 मीटर ·ो चूना या फावड़ा से खाद·र चिन्हां·ित ·िया जाएगा। ए· सिरे से खड़ी खुदाई शुरू ·र 11 बाई 11 बाई 3 मी. ·ा गड्ढा बन जाएगा।
सामान्य दिशा-निर्देश में आगे ·हा गया है ·ि गड्ढे ·े तल, ·ोने तथा तालाब ·े ऊपरी हिस्से ·े ·ोनेट मे ंखूटे गाड़·र रस्सी से जोड़े तथा वांछितढाल बनाते हुए तालाब ·ा ए· साईड बनाएं तथा इसी प्र·ार बा·ी तीन साईड भी बनायी जायें। तालाब ·ा आ·ार भराव ·ी अपेक्षा ·टाव से दिया जाना बेहतर वि·ल्प होगा। वांछित आ·ार ·ी खुदाई ·े बाद प्लास्टि· लाईनिंग ·े लिए तालाब ·ी सतह ·ा समतली·रण ·ियाजना जरूरी है। सभी सतह ठोस होनी जरूरी है। तालाब ·ी सतह में ·िसी प्र·ार ·ा नु·ीला पत्थर, जड़, आदि न छोड़ा जाये, जिससे ·ि प्लास्टि· ·ो नु·सान पहुंचे। तालाब ·ी खुदाई से तिन·ली मिट्टी से पानी ·े तालाब में बहाव वाले स्थान ·ो छोड़·र सभी तरफ ऊंची मेढ़ बना ली जाए। तालाब ·े चारों ·िनारे से पौन से ए· मीअर ·ी दूरी पर ए· घन फु ट ·ी नाली प्लास्अि· लाईनिंग ·ो बदाने ·े लिए बनायी जाऐ। तालाब ·े खनन ·ी ई·ाई लागत 80 हजार है जो पूरनी योजना से वहन ·ी जाएगी। यदि ·िसन मशीन से खुदाई ·रना चाहता है तो मशीन ·ी व्यवस्था उन्हें स्वयं ·रनी होगी। भुगतान भी वहीं ·रेगा।
प्लास्टि· लाईनिंग ·े लिए ·िसान ·ो बताया जाएगा ·ि तालाब ·ी प्लास्टि· लाईनिगम आईएसआई मार्·ा 500 माई·्रोन ·ी एचडीपीई प्लास्टि· से ·ी जाये तथा प्लास्टि· ·ा ·्रय छग राज्य बीज एवं ·ृषि वि·ास निगम लिमि. से ·िया जाए। भारत सर·ार द्वारा प्लास्टि· लाईनिंग ·ी इ·ाई 40 हजार रू तय है। इस पर 20 हजार अनुदान तथा शेष ·ृष· द्वारा वहन ·ी जाएगी। तालाब ·े आ·ार ·े आधार पर औसतन 600 वर्ग मीटर या ढाई सौ ·िग्रा प्लास्टि· ·ी जरूरत होगी।  प्लास्टि· बिछाने ·ा ·ार्य सप्लायर द्वारा त·नी·ी देखरेख में ·राना होगा। तालाब ·े ·िनारे बनी नाली में प्लास्टि· ·ो दबाया जाना होगा।
प्लास्टि· बिछाते वक्त पानी या अत्यधि· नमी न हो। तालाब में बिछी प्लास्टि· पर जानवर आदि चलने या उसे ·िसी भी प्र·ार से नु·सान न पहुंचे इस·ा ध्यान रखना जरूरी होगा। प्लास्टि· फटने ·ी स्थिति में पानी ·ा रिसाव रो·ने ·े लिए तालाब ·े चारों ओर बांस आदि ·ी फेसिंग ·ी जा स·ती है।
·ृष· ·्रय ·ी गई प्लास्टि· शीट ·ो सावधानी से रखे। उसे उठाने हु· आदि ·ा उपयोग न ·रे। यदि लास्टि· लाईनिंग ·े ऊपर 30 सेमी छनी हुयी मिट्टी ·ी ठोस परत बिछा दी जाये तो इस·ी आयु 40-50 साल या उससे ऊपर भी हो स·ती है। मिट्टी ·ी परत बिछाने पर पानी में पैदा होने वाले पौधों ·ी जड़ों से तथा अन्य जानवारों ·े चलने से नु·सान ·म होगा।
तालाब ·े ढाल वाले हिस्से में भी प्लास्टि· ·े ऊपर चि·ने सतह वाले पत्थ्रों से पिचिंग ·ी जा स·ती है। जिससे प्लास्टि· ·ो नु·सान से बचाया जा स·े। इस·े लिए 20 सेमी मोटे पत्थर नीचे ·ी ओर तथा ऊपर ·ी ओर घटते साईज में दस सेमी त· बिछाया जा स·ता है। तालाब निर्माण तथा लास्टि· लाईनिंग ·ा भौति· सत्यापन वरिष्ठ ·ृषि वि·ास अधि·ारी द्वारा ·िया जाएगा। भौति· सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त होने ·े बाद अनुदान राशि ·ा भुगतान ·ृष· ·े खाते में उप संचाल· ·ृििष द्वारा ·िया जाएगा

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/