Total Pageviews

Saturday, March 5, 2011

पायलट का कारनामा

http://images.indiainfo.com/web2images/www.bhaskar.com/2011/03/05/images/Plane1111111_f.jpg
मेलबर्न में चल रहे ऑस्ट्रेलियन इंटरनेशनल एयर शो के दौरान एक स्टंट पायलट ने यह हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। पायलट ने कार पर अपने विमान को लैंड कराया।

ऑस्ट्रेलिया में देश की पहली पैसेंजर विमान सेवा के 100 साल पूरा होने पर कई आयोजन किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स भी अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रही है। एयर शो ६ मार्च तक चलेगा। लगभग 1.80 लाख दर्शक एयर शो देखने आएंगे।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/