Total Pageviews

Monday, November 15, 2010

ध्यान

ध्यान मस्तिष्क की संरचना बदल देता है'  
 
FILE
सुदूर एशिया में योग विद्या में ध्यान के महत्व को कई सालों से समझा जा चुका है। अब पश्चिमी मनोवैज्ञानिक, न्यूरॉलॉजिस्ट इस तथ्य को मान रहे हैं कि ध्यान न केवल मनस्थिति को बेहतर बनाता है, बल्कि दिमाग की संरचना भी बदलता है
1970 में जब अमेरिका के मनोवैज्ञानिक रिचर्ड डेविडसन ने कहा कि वह ध्यान की ताकत पर शोध करना चाहते हैं तो उन्हें हँसी में टाल दिया गया। उन्हें यहाँ तक कहा गया कि एक विज्ञानी के तौर पर करियर शुरुआत करने का यह बिलकुल अच्छा तरीका नहीं है। लेकिन इसी शोध ने उन्हें आज दुनिया भर में नाम दिया है।
अमेरिका की विसकॉन्सिन यूनिवर्सिटी में डेविडसन ध्यान और उसके प्रभावों पर शोध कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी से बातचीत में कहा कि ध्यान के कारण न केवल सहानुभूति, दया, प्रेम, शांति, करुणा के भाव पैदा होते हैं बल्कि इससे दिमाग की संरचना में भी बदलाव आ जाता है। उन्होंने ऐसे बौद्ध भिक्षुओं के मस्तिष्क की जाँच की जिन्होंने 10 हजार घंटे ध्यान किया है और उन लोगों का जो ध्यान में नौसिखिए हैं।
जाँच में सामने आया ध्यान करने वाले बौद्ध भिक्षुओं के मस्तिष्क की संरचना बदल गई है। कोशिकाओं में बदलाव आया इस कारण उनके अंतः स्रावी तंत्र पर असर पड़ता है। शोध में सामने आया कि लंबे समय तक ध्यान करने वाले लोग ज्यादा खुश रहते हैं और उन्हें अपने आप तनाव से मुक्ति मिल जाती है।
1992 में तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा ने डेविडसन से कहा कि अवसाद, व्यग्रता, डर के कारण ढूँढने की बजाए वह विज्ञान का उपयोग खुशी, करुणा, सहानुभूति के कारण ढूँढने में करें। न्यूयॉर्कClick here to see more news from this city टाइम्स से बातचीत में डेवडिसन ने कहा कि वह बातचीत मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थी। एक ऐसी चर्चा जिसने मेरे जीवन की राह बदल दी।
फिलहाल डॉक्टर डेविडसन विस्कॉन्सिन मेडिसिन संस्थान में हैं और उन्होंने वहाँ मस्तिष्क के व्यवहार पर जाँच करने के लिए संस्थान भी शुरू किया है साथ ही स्वस्थ दिमाग की जाँच भी।
भारत, तिब्बत में जारी ध्यान की अलग अलग विधाओं को उन्होंने एक वैज्ञानिक आधार दिया है। यह साबित किया है कि ध्यान के जरिए मानसिक असंतुलन के साथ ही मनौवैज्ञानिक बीमारियों का इलाज मिल सकता है और मनुष्य खुश बन जाता है।

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/