क्या आपके मन में भी सवाल घूम रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं, जो जरूर आपके काम
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
खुल कर बात करें
सबसे पहले एक बात गांठ बांध लें कि पत्नी किसी भी प्रकार की शुरुआत पहले नहीं करेगी, चाहे वो बातें हों या प्रेम। लिहाजा प्रेम भरी बातों की शुरुआत आपको ही करनी होगी। बात अगर सेक्स की आए, तो खुल कर बात करें, झिझकने की जरूरत नहीं है। सभी बातें पूरी ईमानदारी के साथ करें, कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। यदि आपकी पत्नी कोई बात बताती है, तो उसे समझने की कोशिश करें। चाहे वो नकारत्मक बात ही क्यों न हो। जरूरी नहीं है कि पहली रात में सेक्स करने से ही भविष्य में आपकी सेक्स लाइफ सुंदर होगी।
जानिए वो क्या चाहती है
अपनी पत्नी के साथ सेक्स की शुरुआत से पहले आप उसके बारे में जानिए कि वो कहां से आयी है, क्या चाहती है। जरूरी नहीं है, कि जिस प्रकार की मानसिकता आप रखते हों, वैसी ही मानसिकता उसकी भी हो। आपके पास आने से पहले वो कितना थक चुकी है, इसका अंदाजा भी आपको होना चाहिए। किसी प्रकार का गुस्सा या नाराजगी जाहिर मत होने दें।
पत्नी को अपने जैसा न समझें
अपनी पत्नी को अपने जैसा कतई मत समझें, क्योंकि सेक्स के मामले में महिलाएं पुरुषों से कहीं अलग होती हैं। कोई भी पुरुष पंद्रह मिनट में सेक्स ड्राइव पूरी कर सकता है, लेकिन 75 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को सेक्स की चरम सीमा तक पहुंचने में 30 से 45 मिनट तक लग जाते हैं, लिहाजा अपनी पत्नी की भावनाओं का खयाल रखना आपकी जिम्मेदारी है। पंद्रह मिनट के सेक्स के बाद गुडनाइट कह देने से आपका शादी-शुदा जीवन प्रभावित हो सकता है।
अहम है फोरप्ले
यदि आपकी पत्नी का सेक्स करने का मूड नहीं है और वो इनकार कर दे, तो उसका मतलब इनकार ही समझें। हां यहां पर फोरप्ले काफी
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
कंडोम का प्रयोग जरूर करें
यह बात ध्यान रहे, कि पूरे जीवन की प्लानिंग एक रात में नहीं की जा सकती है, खास तौर से फैमिली प्लानिंग। पहली
![[^]](http://cache2.hover.in/hi_link.gif)
हर रात जरूरी नहीं है सेक्स
अंत में एक बात जरूर ध्यान रहे, वो यह कि शादी हो गई, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप हर रात सेक्स करें या फिर जरूरी नहीं है, कि आपकी पत्नी हर रोज सेक्स चाहती है। वो कब सेक्स चाहती है, यह निर्भर उसके मूड पर करेगा, लिहाजा अपनी पत्नी के मूड को परखना सीखें। कभी भी उस पर सेक्स के लिए दबाव मत बनाएं।
No comments:
Post a Comment
http://rktikariha.blogspot.com/