Total Pageviews

Friday, September 24, 2010

17 लाख रुपए की हॉन्‍डा की बाइक

छोटी कारों के सबसे बड़े बाजार भारत [^] में फिएट, हुंडई और मारुति के बाद अब टोयोटा भी उतरने जा रहा है। टोयोटा की नई छोटी कार 'इटियोस' दिसंबर तक लॉन्‍च होगी। टोयोटा किरलोस्‍कर मोटर्स के डिप्‍टी एमडी संदीप सिंह के मुताबिक कंपनी [^] इस कार को दिसंबर में लॉन्‍च करने के बाद जनवरी तक बिक्री शुरू कर देगी। कार की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक होगी।
टोयोटा ने छोटी कारें बनाने के लिए नई फैक्‍ट्री स्‍थापित की, जिसमें 3200 करोड़ रुपए का निवेश [^] किया गया है। कार का नया प्‍लांट बेंगलुरू [^] के पास स्थित बिदादी में हैं। इसी जगह पर टोयोटा का एक और पुराना प्‍लांट है।
कंपनी के मुताबिक अगले वर्ष से टयोयोटा यहां से 2 लाख कारें प्रति वर्ष बनाएगी, जिनमें इटियोस की करीब 70000 कारें सालाना बनाई जाएंगी। हुंडई और फोर्ड की तरह टोयोटा भी छोटी कारों को भारत से एक्‍सपोर्ट करने की योजना बना रहा है

No comments:

Post a Comment

http://rktikariha.blogspot.com/